क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इतिहास के सबसे बड़े 'सीरियल किलर' का पता चला, अब तक कर चुका है इतने लोगों की हत्या

Google Oneindia News

वाशिंगटन। दुनियाभर में सीरियल किलर से जुड़े कई मामले अभी तक सामने आ चुके हैं। जिनके पीछे का कारण जान हर कोई हैरान रह जाता है। कई सीरियल किलर तो ऐसे भी होते हैं, जो बिना किसी वजह ही लोगों की हत्या कर देते हैं। कई बार इस मामले में डॉक्टर और नर्स तक का नाम सामने आ चुका है।

FBI

अब अमेरिका से भी सीरियल किलर से जुड़ा एक मामला सामने आया है। माना जा रहा है कि यहां पकड़े गए एक 79 साल के सीरियल किलर ने अभी तक कम से कम 50 लोगों की हत्या कर दी है। इस शख्स को अमेरिकी इतिहास का सबसे बड़ा सीरियल किलर कहा जा रहा है। ये बात अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआई ने कही है। मृतकों में सबसे अधिक महिलाएं शामिल थीं।

संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) का कहना है कि सैमुएल लिटिल नामक इस शख्स ने अभी तक 93 लोगों की हत्या की बात कबूल की है। ये हत्याएं उसने साल 1970 से 2005 के बीच में की हैं। हालांकि जांचकर्ता केवल 50 लोगों की हत्या की ही पुष्टि कर पाए हैं। यानी इन्हीं हत्याओं से जुड़े सबूतों से ही पता चल पाया है कि लिटिल ने 50 लोगों की हत्याएं की हैं। जबकि जांचकर्ताओं का तो ये भी मानना है कि लिटिल ने जिन भी हत्याओं को करने की बात की है, उनमें विश्वसनियता है।

एफबीआई ने एक वेबसाइट भी बनाई है, जिसमें अज्ञात हत्याओं के वीडियोटेपेड को दिखाते हुए, स्केचेस को भी दिखाया है। जिन्हें लिटिल ने ही बनाया है। ये उन लोगों के स्केच हैं, जिनकी हत्या करने का लिटिल ने दावा किया है।

FBI

एफबीआई ने इस बेबसाइट में लिखा है, 'उसके कई पीड़ितों की मौत, हालांकि ओवरडोज और आकस्मिक या अनिर्धारित कारणों के चलते हुई है। कुछ शव तो कभी मिले ही नहीं हैं।' बता दें तीन हत्या का दोषी साबित होने के बाद लिटिल को साल 2014 में उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी। एफबीआई अपराध विश्लेषक क्रिस्टी पालाजोलो का कहना है, 'कई सालों से सैमुएल लिटिल को लग रहा था कि वह पकड़ा नहीं जाएगा क्योंकि उसने सोचा था कि कोई भी उसके पीड़ितों के शव नहीं ढूंढ पाएगा।'

अधिकारी ने बताया, 'हालांकि वह पहले से ही जेल में था, एफबीआई ने फैसला किया कि ये जरूरी है कि हर एक पीड़ित को न्याय मिले- ताकि हर मुमकिन केस को बंद किया जा सके।' ये आरोपी पूर्व बॉक्सर है और इसे सैमुएल मकडोवैल के नाम से भी जाना जाता है। इसे सबसे पहले साल 2012 में गिरफ्तार किया गया था। उसे बेघर लोगों के केंटकी स्थित आश्रय गृह से गिरफ्तार किया गया था। तब उसपर ड्रग्स से संबंधित आरोप लगे थे।

एक बार, जब उसके डीएनए सबूतों को तीन मामलों से जोड़ा गया, तब उसे 2014 में जेल की सजा सुनाई गई। उसने इन तीनों महिलाओं की हत्या साल 1987 से 1989 के बीच की थी। तीनों ही हत्याएं लॉस एंजेलिस में की गई थीं। इन तीनों महिलाओं की हत्या पीटने के बाद गला दबाने से की गई थी।

बंगलूरू: छोटे कपड़े पहनने पर भीड़ के सामने एक शख्स ने महिला के साथ की बदतमीजी, वीडियो वायरलबंगलूरू: छोटे कपड़े पहनने पर भीड़ के सामने एक शख्स ने महिला के साथ की बदतमीजी, वीडियो वायरल

Comments
English summary
A 79 year old man murdered at least 50 people making him the most prolific serial killer in US history said FBI.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X