क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नहीं रहे सैमसंग को वैश्विक ब्रांड बनाने वाले ली कुन ही, लंबी बीमारी के बाद हुआ निधन

Google Oneindia News

नई दिल्ली। सैमसंग इलेक्ट्रोनिक्स (Samsung Electronics) के चेयरमैन ली कुन-ही (Lee Kun-hee) का 78 साल की उम्र में निधन हो गया, वो लंबे समय से बीमार चल रहे थे, इस बात की जानकारी ने कंपनी ने आधिकारिक बयान जारी करके दी है, कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि बड़े दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि ली कुन-ही अब हमारे बीच में नहीं हैं लेकिन सैमसंग में हम सभी ली कुन-ही को भूल नहीं पाएंगे, बता दें कि ली कुन-ही के अंतिम वक्त में उनके पुत्र ली जेई-योंग और परिवार के अन्य सदस्य उनके पास थे।

सैमसंग को वैश्विक ब्रांड बनाने वाले ली कुन ही का निधन

गौरतलब है कि ली कुन-ही के बेटे और सैसमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के वाइस चेयरमैन ली जॉय-यंग (Lee Jae-yong) साल 2014 में पिता को आए दिल का दौरा पड़ने के बाद से ही कंपनी की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं, ली, साल 2014 से ही अस्पताल में थे। आपको बता दें कि दक्षिण कोरिया के बिजनेस में सैमसंग का बहुत बड़ा रोल है, कंपनी का कुल कारोबार दक्षिण कोरिया की GDP के पांचवें हिस्से के बराबर है। इससे पता चलता है कि यह कंपनी दक्षिण कोरिया की आर्थिक मजबूती में बड़ी भूमिका निभाती है।

कुछ खास बातें

  • सैमसंग एक समूह है, सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स और सैमसंग लाइफ इंश्योरेंस, सैमसंग फायर और मरीऩ आदि इसकी पूऱक कंपनियां हैं।
  • ली बुंग चल ने इसकी स्थापना 1938 में की थी।
  • सैमसंग 1938 में ली ब्यूंग-चुल द्वारा एक ट्रेडिंग कंपनी के रूप में स्थापित किया गया था।
  • 1960 मैं सैमसंग ने इलेक्ट्रॉनिक्स के बाजार में कदम रखा था।
  • 1987 में ली की मौत के बाद सैमसंग तीन भागों में विभाजित हो गई थी Shinsegae Group, CJ Group and Hansol।
  • सैमसंग दुनिया की सबसे बडी स्मार्टफोन कंपनी निर्माता है।
  • ली कुन-ही के 30 साल के नेतृत्व में सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी एक वैश्विक ब्रांड बनीं।
  • सैमसंग की मदद से दक्षिण कोरिया एशिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन सका।

यह पढ़ें: ट्रंप ने बीच में छोड़ा TV इंटरव्यू तो बोले ओबामा- जो सवालों से भागता हो उसको आप दोबारा राष्ट्रपति बनाएंगे?यह पढ़ें: ट्रंप ने बीच में छोड़ा TV इंटरव्यू तो बोले ओबामा- जो सवालों से भागता हो उसको आप दोबारा राष्ट्रपति बनाएंगे?

Comments
English summary
Samsung Electronics chairman Lee Kun-hee passed away at a hospital in South Korean capital Seoul on Sunday at the age of 78.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X