क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

विदेश मंत्री एस जयशंकर बोले- भारत के लिए अजनबी नहीं हैं जो बाइडेन

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि अमेरिका के निर्वाचित राष्‍ट्रपति जो बाइडेन भारत के लिए अजनबी नहीं हैं। उन्‍होंने इसके साथ ही भरोसा जताया है कि बाइडेन के प्रशासन में भारत और अमेरिका के रिश्‍ते और विस्‍तृत होंगे। जयशंकर ने इस बात की तरफ भी ध्‍यान दिलाया है कि बाइडेन उस दौर का हिस्‍सा थे जब दोनों देशों के रिश्‍ते एक बड़े बदलाव से गुजर रहे थे। आपको बता दें कि मंगलवार को बाइडेन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच चुनाव के बाद पहली बार फोन पर बात हुई है।

biden

यह भी पढ़ें-पीएम मोदी के साथ मिलकर काम करने को इच्‍छुक बाइडेनयह भी पढ़ें-पीएम मोदी के साथ मिलकर काम करने को इच्‍छुक बाइडेन

रिश्‍तों से वाकिफ हैं बाइडेन

विदेश मंत्री एस जयशंकर थिंक टैंक गेटवे हाउस की तरफ से ऑनलाइन आयोजित चर्चा में बोल रहे थे। इस दौरान ही उन्‍होंने बाइडेन को लेकर टिप्‍पणी की थी। जयशंकर ने कहा, 'एक उप-राष्‍ट्रपति के तौर पर हम उनके साथ डील कर चुकी हूं। मैं ओबामा प्रशासन के आखिरी चरण के समय राजदूत था। हम उन्‍हें उस समय से जानते हैं जब वह सीनेट की फॉरेन रिलेशंस कमेटी में डेमाक्रेटिक सदस्‍य और उस समय चेयरमैन के तौर पर शामिल थे।' उन्‍होंने आगे कहा, 'वह (जो बाइडेन) बहुत हद तक उस समय का हिस्‍सा थे जब भारत-अमेरिका के संबंध नए दौर से गुजर रहे थे जो कि बिल क्लिंटन के दौर से शुरू हुए थे।' इसके बाद उन्‍होंने कहा कि अमेरिका के निर्वाचित राष्‍ट्रपति जो बाइडेन भारत के लिए अजनबी नहीं हैं या फिर ऐसा नहीं है कि वह दोनो देशों के बीच रिश्‍तों से वह वाकिफ नहीं हैं। जयशंकर ने कहा, 'मुझे उम्‍मीद है कि जहां से हमने छोड़ा था, वहीं से यह आगे बढ़ेंगे। हमने पहले भी चार प्रशासन के समय ऐसा किया है। मुझे लगता है कि इस बार ऐसा ही होगा और मैं ऐसा कहूंगा क्‍योंकि अमेरिकी राजनीति यह सिर्फ किसी प्रशासन के साथ डील करना नहीं है बल्कि हमें कांग्रेस के साथ भी सामजंस्‍य बैठाना होता है।'

Comments
English summary
EAM S Jaishankar says Joe Biden is not a stranger to India.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X