क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दुर्लभ बीमारी के साथ पैदा हुआ मासूम बच्चा, कलयुगी बाप ने 'शैतान की औलाद' बताकर मां-बेटे को छोड़ा

रवांडा में दुर्लभ बीमारी के साथ पैदा हुए बच्चे को 'शैतान का बच्चा' बताकर कलयुगी बाप ने छोड़ दिया।

Google Oneindia News

किगाली, सितंबर 10: कहते हैं बच्चे भगवान का रूप होते हैं और मां-बाप के लिए किसी अनमोल तोहफे से कम नहीं होता है उनके औलाद। लेकिन कौन सा बच्चा किस रूप में जन्म लेगा, ये कोई नहीं कह सकता है। और कोई बच्चा कैसा है, इस बिनाह पर उसे त्याग देना, उसे छोड़ देना खुदा का अपमान करने जैसा ही है। रवांडा में एक कलयुगी बाप ने ऐसा ही किया है।

बीमारी से पीड़ित बच्चा

बीमारी से पीड़ित बच्चा

अफ्रीका में एक देश है, जिसका नाम है रवांडा। जहां एक बच्चे के साथ उसके बाप ने जो सलूक किया है, उसकी निंदा पूरी दुनिया में हो रही है। जन्म के साथ ही ये बच्चा एक दुर्लभ बीमारी से पीड़ित है। ये मासूम जिस बीमारी के साथ पैदा हुआ है, वो बीमारी लाखों बच्चों में से किसी एक को होती है और ये बच्चा उसी खतरनाक बीमारी का शिकार बनकर पैदा हुआ है। ये बच्चा दूसरे बच्चों से बिल्कुल अलग है और इसके सिर का हिस्सा काफी बड़ा है। इसका चेहरा बीमारी की वजह से विकृत हो चुका है और पूरी तरह से फूला हुआ है। लेकिन, भला इसमें इस मासूम का क्या दोष। लेकिन, इसके पिता को कोई क्या समझाए।

बाप ने कहा-शैतान का बच्चा

बाप ने कहा-शैतान का बच्चा

रवांडा की एक पत्रकार को जब इस बच्चे के दुर्लभ बीमारी से होने की खबर मिली तो वो इस बच्चे की मां से मिलने पहुंच गया और उसने इस बच्चे की दर्दनाक कहानी पूरी दुनिया को बताई है। पत्रकार ने लिखा है कि ये बच्चा एक दुर्लभ बीमारी से पीड़ित है, जिसकी वजह से इसके पिता ने इसे छोड़ दिया है। कलयुगी बाप ने बच्चे को उसकी मां के साथ छोड़ दिया। बच्चे के पैदा होने के कुछ दिनों के बाद बाप ने कहा कि ये बच्चा शैतान की औलाद है और फिर कलयुगी बाप मां-बेटे को छोड़कर भाग गया।

कैसे होगा इलाज?

कैसे होगा इलाज?

रवांडा के जर्नलिस्ट ने बताया है कि गांव के बीच इस महिला का रहना काफी मुश्किल हो चुका है। बच्चा और उसकी मां को बाप छोड़ चुका है और बच्चे की देखभाल करने के लिए सिर्फ उसकी मां मौजूद है। घर का खर्च चलाने वाला कोई नहीं है, लिहाजा बच्चे की इलाज करवाने की स्थिति में महिला नहीं है। महिला का नाम बाजेनेजा लिबर्टा है और वो दिन भर मेहनत मजदूरी करते हुए अपना और अपने बच्चे का पेट पाल रही है। लिहाजा इलाज करवाने के लिए उसके पास फूटी कौड़ी नहीं है।

गांव में मजाक

गांव में मजाक

बात सिर्फ इतनी नहीं है कि बच्चे को उसका बाप शैतान की औलाद बताकर भाग खड़ा हुआ है। जिस गांव में महिला बाजेनेजा लिबर्टा रहती है, उस गांव में भी उसका मजाक उड़ाया जाता है। पत्रकार के साथ बातचीत के दौरान महिला ने कहा कि बच्चे को लेकर गांवभर में उसका मजाक उड़ाया जाता है और लोग उसके ऊपर ऐसे बच्चे को जन्म देने के लिए हंसते हैं। खासकर गांव की महिलाएं उसका काफी मजाक उड़ाती हैं।

सोशल मीडिया पर मुहिम

सोशल मीडिया पर मुहिम

रवांडा के पत्रकार ने जब महिला बाजेनेजा लिबर्टा और उसके बेटे की कहानी को दुनिया के सामने रखा, तो सोशल मीडिया पर बच्चा और उसकी मां की मदद के लिए एक मुहिम शुरू कर दिया गया। रिपोर्ट के मुताबिक GoFundMe नाम से एक पेज बनाया गया है, जहां पर बच्चे की इलाज के लिए पैसे जुटाए जा रहे हैं। अब तक करीब 58 लाख रुपये बच्चे के इलाज के नाम पर जुटाए गये हैं। वहीं कुछ दूसरे देशों में भी बाजेनेजा लिबर्टा और उसकी बच्चे की मदद के लिए पैसे जुटाए जा रहे हैं। एक शख्स ने महिला की मदद के लिए करीब डेढ़ लाख रुपये दिए हैं।

बच्चे को देखकर रोती है मां

बच्चे को देखकर रोती है मां

बच्चे के जन्म के कुछ दिनों के बाद कलयुगी बाप ने कहा है कि बच्चे की जिम्मेदारी उसकी नहीं है और वो अपनी पत्नी और बच्चे को छोड़कर भाग गया। वो किसी भी हाल में बच्चे के पास लौटना नहीं चाहता है। वहीं, बजनेजा लिबर्टा अपने बच्चे का इलाज विदेश में कराना चाहती हैं। वो अपने बच्चे के इस हालत को देखकर अकसर रोती रहती है। वहीं, सोशल मीडिया पर बच्चे की मदद के लिए कई आवाजें उठी हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने कहा कि 'मैं इस बच्चे के जल्द ठीक होने की कामना कर रहा हूं। बच्चा और उसकी मां बेहतर इलाज और देखभाल की हकदार है'। वहीं, एक महिला ने बच्चे की बीमारी की पहचान करने का दावा किया और ऑनलाइन लिखा कि यह बच्चा 'फीफर सिंड्रोम' से पीड़ित है और ये बीमारी तब होती है, जब बच्चे के सिर की हड्डियां जन्म से पहले आपस में मिल जाती हैं।

VIDEO: बिल्कुल बच्चे की तरह रोने की आवाज निकालता है ये ऑस्ट्रेलियन पक्षी, सुनकर रह जाएंगे भौचक्काVIDEO: बिल्कुल बच्चे की तरह रोने की आवाज निकालता है ये ऑस्ट्रेलियन पक्षी, सुनकर रह जाएंगे भौचक्का

English summary
A child born with a rare disease in Rwanda was abandoned by a father, calling him a 'devil's child'.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X