क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

रूस के मुख्य विपक्षी नेता एलेक्सी नावाल्नी रिहा किए गए

पुतिन के मुखर विरोधी नावाल्नी के समर्थकों ने रूस के कई शहरों में रैलियां निकालीं

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
मॉस्को में एक रैली के दौरान अलेक्सी नावाल्नी
AFP/Getty Images
मॉस्को में एक रैली के दौरान अलेक्सी नावाल्नी

रूस में राष्ट्रपति चुनाव के बहिष्कार के लिए मॉस्को में रैली करने के दौरान हिरासत में लिए गए मुख्य विपक्षी नेता एलेक्सी नावाल्नी को रिहा कर दिया गया है.

नावाल्नी के वकील ने मीडिया को बताया कि अभी उनके ऊपर कोई अभियोग नहीं लगाया गया है मगर बाद में उन्हें कोर्ट में पेश होना होगा, जहां उनपर आरोप तय किए जा सकते हैं.

इससे पहले पुलिस ने मॉस्को में नावाल्नी के दफ़्तरों पर छापे मारकर कथित तौर पर कुछ उपकरण भी ज़ब्त किए.

राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के मुखर आलोचक माने जाने वाले नावाल्नी को 18 मार्च को होने जा रहे चुनावों में भाग लेने से प्रतिबंधित कर दिया गया है.

अलेक्सी नावाल्नी
Getty Images
अलेक्सी नावाल्नी

कई शहरों में निकली रैलियां

एक वीडियो में दिखता है कि हिरासत में लिए जाने के दौरान पुलिसकर्मियों ने नावाल्नी को ज़मीन पर गिरा दिया.

इसके तुरंत बाद विपक्ष के नेता ने लोगों से देशभर में हो रहे प्रदर्शनों में शामिल होने की अपील की.

उन्होंने रूसी भाषा में लिखा, "अगर हम बहुत सारे लोग हों तो एक व्यक्ति को हिरासत में लिए जाने का कोई मतलब नहीं रह जाता. कोई आगे आए और मेरी जगह ले."

रूस के कई शहरों में विरोध रैलियां निकलीं मगर मॉस्को और सैंट पीटर्सबर्ग में प्रशासन ने रैली निकालने की इजाज़त नहीं दी.

पुतिन को मसीहा क्यों कह रहा है रूसी मीडिया?

पुतिन चौथी बार लड़ेंगे राष्ट्रपति पद का चुनाव

रिपोर्टों के मुताबिक देशभर में 180 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया है.

इससे पहले रविवार को रूसी पुलिस नावाल्नी के भ्रष्टाचार विरोधी संगठन के मॉस्को स्थित दफ़्तर पर छापेमारी की. एक यूट्यूब क्लिप में दिखता है कि ऑफ़िस से ब्रॉडकास्ट की जा रही एक रिकॉर्डिंग को रोक दिया गया .

नावाल्नी के प्रवक्ता ने कहा कि अधिकारियों ने बलपूर्वक कार्यालय में प्रवेश किया और कहा कि वे एक बम के ख़तरे की जांच कर रहे हैं.

पिछले कई हफ्तों से नावाल्नी के समर्थकों पर पूरे रूस में दबाव बना हुआ है और बहुत से लोगों को हिरासत में लिया गया है.

ब्लॉगर एक्टिविस्ट नावाल्नी, जो बन गए हैं पुतिन का सिरदर्द

चीन का नया विस्तार, रूस भी आया उसके साथ

पहले भी कर चुके हैं प्रदर्शन

विपक्ष के नेता एलेक्सी नावाल्नी ने 2011-12 की सर्दियों में भी पुतिन के ख़िलाफ प्रदर्शन किया था. साल 2017 में उन्हें तीन बार बिना इजाज़त पुतिन-विरोधी रैलियां निकालने के लिए गिरफ़्तार किया गया था.

नावाल्नी दावा करते हैं कि निष्पक्ष चुनाव में वह पुतिन को हरा देंगे. मगर उन्हें एक आपराधिक मामले में दोषी करार दिए जाने के कारण चुनाव लड़ने से प्रतिबंधित कर दिया गया है. नावाल्नी का कहना है कि यह मामला राजनीति से प्रेरित था.

पुतिन को रूस में बड़ी संख्या में अप्रूवल रेटिंग मिली हैं और माना जा रहा है कि वह चौथी बार छह साल के अवधि के लिए राष्ट्रपति चुने जाएंगे.

BBC Hindi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Russias main opposition leader Alexey Navalny was released
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X