क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

राष्‍ट्रपति पुतिन की देखरेख में रूस ने लॉन्‍च की नई हाइपरसोनिक एवानगार्ड मिसाइल

Google Oneindia News

मॉस्‍को। रूस ने परमाणु ताकत से लैस नई मिसाइल एवानगार्ड को लॉन्‍च किया है। इसकी लॉन्चिंग खुद राष्‍ट्रपति व्‍लादिमिर पुतिन ने देखी और उन्‍होंने इसकी तुलना किसी आग के गोले से की है। पुतिन रूस के रक्षा मंत्रालय के कंट्रोल रूम में मौजूद थे जब इस मिसाइल की टेस्‍ट लॉन्चिंग की जा रही थी। पुतिन ने लॉन्चिग के बाद कहा, 'यह अपने लक्ष्‍य की तरफ किसी उल्‍कापिंड की तरह बढ़ती है और बिल्‍कुल आग के गोले जैसी है।'इस मिसाइल को साउथ वेस्‍ट रूस से लॉन्‍च किया गया था। इस मिसाइल ने सफलतापूर्वक अपने लक्ष्‍य को भेदा और 3,700 मील की दूरी यानी 5954 किलोमीटर दूर स्थित टारगेट को नष्‍ट किया।

putin-missile-launch

आवाज की स्‍पीड से 20 गुना ज्‍यादा तेज

खुद राष्‍ट्रपति पुतिन ने इस बात की जानकारी दी। पुतिन ने इस वर्ष मार्च में ऐलान किया कि रूस के पास नई तरह के हथियार हैं। पुतिन ने इस ऐलान में एवानगार्ड मिसाइल को भी शामिल किया था। अपने आक्रामक अंदाज में भाषण देते हुए पुतिन ने कहा था कि ये हथियार दुनिया के किसी भी कोने में हमला कर सकता है और अमेरिका की मिसाइल शील्‍ड को भी धोखा दे सकते हैं। बुधवार को मिसाइल लॉन्‍च को देखने के बाद पुतिन ने कहा कि रूस हाइपरसोनिक मिसाइल को अगले वर्ष तक डेप्‍लॉय कर देगा। पुतिन ने बताया, 'नई एवानगार्ड मिसइल आज के दौर में अजेय है और यह भविष्‍य का एयर डिफेंस सिस्‍टम और मिसाइल डिफेंस सिस्‍टम है। यह एक बड़ी सफलता है और हमारी बड़ी जीत है।'पुतिन ने बताया कि एवानगार्ड एक इंटरकॉन्टिनेंटल रेंज वाली मिसाइल है और ध्‍वनि की गति से वातावरण में 20 गुना ज्‍यादा स्‍पीड से सफर कर सकती है।

Comments
English summary
Russian President Vladimir Putin has overseen a test of a new hypersonic glide vehicle.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X