क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

रूसी हस्तक्षेप मामले में ट्रंप के मुख्य वकील डाउड ने दिया इस्तीफ़ा

अमरीकी मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में कथित रूसी हस्तक्षेप की जांच में डोनल्ड ट्रंप का प्रतिनिधित्व कर रहे मुख्य वकील जॉन डाउड ने इस्तीफ़ा दे दिया है.

कहा जा रहा है कि 77 साल के जॉन डाउड को लग रहा था कि राष्ट्रपति ट्रंप उनकी सलाहों को नज़रअंदाज़ कर रहे हैं.

कुछ अन्य रिपोर्टों में कहा गया है कि ट्रंप को भरोसा नहीं रहा था 

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
मिस्टर डाउड
Reuters
मिस्टर डाउड

अमरीकी मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में कथित रूसी हस्तक्षेप की जांच में डोनल्ड ट्रंप का प्रतिनिधित्व कर रहे मुख्य वकील जॉन डाउड ने इस्तीफ़ा दे दिया है.

कहा जा रहा है कि 77 साल के जॉन डाउड को लग रहा था कि राष्ट्रपति ट्रंप उनकी सलाहों को नज़रअंदाज़ कर रहे हैं.

कुछ अन्य रिपोर्टों में कहा गया है कि ट्रंप को भरोसा नहीं रहा था कि डाउड स्पेशल काउंसल रॉबर्ट मुलर से निपट सकते हैं.

उधर डाउड ने मीडिया को भेजे ईमेल में लिखा है, "मुझे राष्ट्रपति पसंद हैं और उन्हें मैं शुभकामनाएं देता हूं."

क्या है मामला?

स्पेशल काउंसल रॉबर्ट मुलर इस बात की जांच कर रहे हैं कि ट्रंप के सहयोगियों और रूस के बीच कोई संबंध तो नहीं है. इस बात की भी जांच की जा रही है कि राष्ट्रपति ने जांच में कोई बाधा तो नहीं खड़ी की.

पिछले सप्ताह डाउड ने अपील की थी कि न्याय विभाग को मुलर द्वारा की जा रही जांच बंद कर देनी चाहिए.

पहले डाउड ने कहा था कि वह राष्ट्रपति की तरफ़ से यह बात रख रहे हैं मगर बाद में उन्होंने कहा था कि वह राष्ट्रपति की तरफ़ से नहीं, बल्कि अपनी तरफ़ से ऐसा बोल रहे थे.

ट्रंप कर रहे हैं मुलर की आलोचना

डाउड पिछली गर्मियों में राष्ट्रपति की लीगल टीम में शामिल हुए थे. उनके नेतृत्व वाली वकीलों की टीम ने राष्ट्रपति को स्पेशल काउंसल मुलर के साथ सहयोग करने की सलाह दी थी.

इन दिनों ट्रंप ने मुलर की खुलेआम नाम लेकर आलोचना करना शुरू कर दिया है.

ट्रंप
Getty Images
ट्रंप

कई लोगों ने ट्रंप को सलाह दी है कि मुलर को हटाने का ख़्याल छोड़ दें. सीनेट लिंडसी ग्राहम ने चेताया कि ऐसा करना ट्रंप के लिए अपने राष्ट्रपति काल के अंत की शुरुआत करने जैसा होगा.

ऐसी भी खबरें आई थीं कि ट्रंप जांच के लिए उनसे पूछताछ के लिए राज़ी होना चाहते थे, मगर डाउड इसके विरोध में थे.

पिछले सप्ताह ट्रंप ने फॉक्स न्यूज़ के विशेषज्ञ और पूर्व यूएस अटॉर्नी जो डीजिनोवा को अपनी लीगल टीम में शामिल किया था.

ट्रंप प्रशासन से हुई एक और अफ़सर की छुट्टी

क्या ट्रंप ने फेसबुक के दम पर जीता था चुनाव

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Russian intervention caseTrump chief advocate Dud delivered resignation
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X