क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

रूस की इंटेलीजेंस एजेंसी का दावा, हाइजैक कर कंधार में रखा गया एमएच 370

Google Oneindia News

MH 370 russia
मॉस्‍को। एमएच 370 के बारे में भले ही मलेशिया के परिवहन मंत्री की ओर से यह घोषित कर दिया गया हो कि यह क्रैश हो चुका है लेकिन इससे जुड़ी खबरें अभी तक आ रही हैं।

ताजा खबरों में अब रूस की एक इंटलीजेंस एजेंसी ने यह दावा कर दिया है कि मलेशिया की बोइंग 777 वाली इस फ्लाइट को हिच नाम के आतंकी संगठन ने हाइजैक कर लिया है और इस समय यह अफगानिस्‍तान में मौजूद है।

पायलट की कोई गलती नहीं

रूस के समाचार पत्र मॉस्‍कोव्‍स्‍की कोमसोमोलेट्स में रूस की इंटलीजेंस एजेंसी के एक सूत्र के हवाले से छपी एक खबर के मुताबिक इस फ्लाइट के क्रू और सभी यात्रियों को बंदी बनाकर रखा गया है। इस सूत्र ने बताया है कि फ्लाइट एमएच370 को 239 यात्रियों के साथ हाइजैक किया गया है और इसमें पायलट का कोई दोष नहीं है। फ्लाइट को कुछ अज्ञात आतंकवादियों ने हाइजैक किया है। इंटेलीजेंस एजेंसी के मुताबिक उसे मालूम है कि इस आतंकी संगठन का नाम हिच है और इसकी ओर से पायलट को कुछ निर्देश दिए गए थे।

पाक स्‍मगल किए गए 20 एशियाई

एजेंसी की खबरों पर अगर यकीन करें तो यह फ्लाइट इस समय अफगानिस्‍तान के कंधार में है जो कि पाकिस्‍तान की सीमा पर पड़ता है। ब्रिटिश अखबार डेली स्‍टार की मानें तो अखबार में यह दावे भी किए गए हैं कि यात्रियों को सात समूहों में बांट दिया गया है। इन समूहों को मिट्टी की बनीं कच्‍ची झोपड़ी में रखा गया है और खाने के लिए या तो बहुत थोड़ा दिया जा रहा है या फिर कुछ भी नहीं दिया जा रहा है।

बताया जाता है कि 20 एशियाई यात्रियों को स्‍मगलिंग के जरिए पाक स्थित बंकर में भेज दिया गया है। बताया जाता है कि आतंकी इस घटना के जरिए अमेरिका अथवा चीन के साथ किसी तरह का समझौता करना चाहते हैं।

हैरानी की बात है कि अभी तक इस खबर पर न तो मलेशिया और न ही चीन की ओर से न ही पुष्टि की गई है और न ही किसी तरह की कोई प्रतिक्रिया की गई है।

Comments
English summary
Russian intelligence agency claims Malaysian flight MH 370 has been hijacked and now parked Kandahar, Afghanistan.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X