क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

रूस: चौथी बार राष्ट्रपति बनने के लिए व्लादिमिर पुतिन ने डाला वोट, 7 अन्य भी दौड़ में

Google Oneindia News

मास्को। रूस में राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग रविवार को जारी है और प्री पोल्स के मुताबिक, व्लादिमिर पुतिन एक बार फिर से सत्ता संभाल सकते हैं। चौथी बार राष्ट्रपति बनने के लिए पुतिन ने रविवार को अपना वोट डाला। रूस में राष्ट्रपति की दौड़ में कुल आठ उम्मीदवार है, लेकिन पुतिन एक बार फिर अपनी जीत मानकर चल रहे हैं। दुनिया के सबसे बड़े मुल्क रूस में राष्ट्रपति चुनाव के लिए लगभग 1,45,000 समिक्षक वोटिंग सिस्टम पर निगरानी रख रहे हैं। प्री-पोल्स के अनुसार, पुतिन को 70 प्रतिशत से ज्यादा लोगों का सपोर्ट मिल रहा है और इस हिसाब से वे एक बार फिर से छह साल के लिए रूस की सत्ता पर काबिज हो सकते हैं।

रूस: चौथी बार राष्ट्रपति बनने के लिए पुतिन ने डाला वोट

चुनाव में जो स्टूडेंट्स हिस्सा नहीं ले रहे हैं, उन्हें कॉलेज से बर्खास्त करने की धमकी दी जा चुकी है। वहीं, जो युवा वोटिंग बूथ पर सबसे अच्छी सेल्फी ले रहा है, उन्हें अवॉर्ड भी दिया जा रहा है। एक बार फिर पुतिन को राष्ट्रपति के रूप में देखना चाह रहे उनके समर्थक जबरदस्त ढंग से चुनाव प्रचार में हिस्सा ले रहे हैं।

व्लादिमिर पुतिन 2000, 2008 और फिर संविधान में संशोधन कर 2012 में तीसरी बार रूस के राष्ट्रपति बने थें। व्लादिमिर पुतिन खुद भले ही चुनाव प्रचार में बढ़-चढ़कर हिस्सा नहीं ले रहे हैं, लेकिन पूरे देश में उनके नाम के बैनर लगे हैं, जिस पर लिखा है, 'एक मजबूत राष्ट्रपति ही मजबूत देश बनाता है।'

अगर व्लादिमिर पुतिन एक बार फिर जीतकर आते हैं, तो वे 2024 तक रूस के राष्ट्रपति बने रहेंगे। पिछले साल पुतिन ने रूस में मजदूरों को संबोधित करते हुए कहा था कि वे रूसी संघ के राष्ट्रपति के लिए अपनी उम्मीदवारी का दावा पेश करेंगे। युक्रेन मामले से लेकर सीरिया गृह युद्ध में रूस की दखलंदाजी से पुतिन ना सिर्फ अपने देश के हीरो बने हैं, बल्कि पूरे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उन्होंने अपनी ताकत का प्रदर्शन किया है।

Comments
English summary
Russia: Vladimir Putin casts ballot in presidential election, seeking mandate for 4th term
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X