क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारत दौरे के दौरान एस-400 मिसाइल डील पर हस्ताक्षर करेंगे रूसी राष्ट्रपति पुतिन: क्रेमलिन

Google Oneindia News

मॉस्को। रूस के राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन इस हफ्ते अपने भारत दौरे के दौरान दोनों देशों के बीच एस-400 मिसाइल समझौते पर दस्तखत करेंगे। क्रेमलिन के विदेश नीति के अधिकारी यूरी उशाकोव ने इसकी जानकारी देते हुए बताया है कि दोनों के बीच होने वाले कॉन्ट्रैक्ट की कीमत करीब 5 अरब डॉलर होगी। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन चाक अक्टूबर से दो दिन के भारत दौरे पर आ रहे हैं।

 मॉस्को। रूस के राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन इस हफ्ते अपने भारत दौरे के दौरान दोनों देशों के बीच एस-400 मिसाइल समझौते पर दस्तखत करेंगे। क्रेमलिन के विदेश नीति के अधिकारी यूरी उशाकोव ने इसकी जानकारी देते हुए बताया है कि दोनों के बीच होने वाले कॉन्ट्रैक्ट की कीमत करीब 5 अरब डॉलर होगी। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन चाक अक्टूबर से दो दिन के भारत दौरे पर आ रहे हैं। भारत और रूस में इस सौदे को लेकर काफी समय से बात चल रही है लेकिन अमेरिका के दबाव के चलते सौदे पर आखिरी फैसला नहीं हो पा रहा था। अमेरिका ने पिछले महीने ही सहयोगी देशों को रूस के साथ रक्षा संबंधी समझौते ना करने की चेतावनी दी थी। अमेरीका की ओर से कई प्रतिबंधों के बावजूद S-400 मिसाइल सिस्टम पर यह करार होने जा रहा है। भारत के साथ प्रस्तावित रक्षा सौदे को लेकर रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने पिछले हफ्ते कहा था कि भारत को कैसे हथियारों की जरूरत पर है और वो इस पर वो कैसे आगे बढ़े, मैं समझता हूं वहां की सरकार इस पर स्वतंत्र निर्णय लेगी। उन्होंने कहा था कि भारत किसी के दबाव के बिना अपना स्वतंत्र निर्णय लेगा।

भारत और रूस में इस सौदे को लेकर काफी समय से बात चल रही है लेकिन अमेरिका के दबाव के चलते सौदे पर आखिरी फैसला नहीं हो पा रहा था। अमेरिका ने पिछले महीने ही सहयोगी देशों को रूस के साथ रक्षा संबंधी समझौते ना करने की चेतावनी दी थी। अमेरीका की ओर से कई प्रतिबंधों के बावजूद S-400 मिसाइल सिस्टम पर यह करार होने जा रहा है।

भारत के साथ प्रस्तावित रक्षा सौदे को लेकर रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने पिछले हफ्ते कहा था कि भारत को कैसे हथियारों की जरूरत पर है और वो इस पर वो कैसे आगे बढ़े, मैं समझता हूं वहां की सरकार इस पर स्वतंत्र निर्णय लेगी। उन्होंने कहा था कि भारत किसी के दबाव के बिना अपना स्वतंत्र निर्णय लेगा।

इससे पहले क्रेमलिन के प्रवक्‍ता दमित्री पेस्‍कोव ने पुतिन के भारत दौरे को लेकर कहा कि एस-400 की डील पर बातचीत करेंगे। उन्‍होंने इस बात की भी पुष्टि की कि मिलिट्री सहयोग उनके एजेंडे में सबसे ऊपर होगा। पुतिन 19वीं इं‍डो-रशियन समिट में हिस्‍सा लेने के लिए राजधानी दिल्‍ली पहुंचेंगे। उनके भारत दौरे से पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली कैबिनेट कमेटी की ओर से एस-400 ट्राइम्‍फ एयर डिफेंस सिस्‍टम को खरीदने की मंजूरी दे दी गई है।

भारत से एस-400 मिसाइलों के सौदे को लेकर रूसी विदेश मंत्री का बड़ा बयानभारत से एस-400 मिसाइलों के सौदे को लेकर रूसी विदेश मंत्री का बड़ा बयान

Comments
English summary
Russia to sign S-400 missile deal with India during Putin visit Kremlin
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X