क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

रूस के विदेश मंत्री बोले-अमेरिका की वजह से आमने-सामने India-China, हमसे भी दूर हो रहा भारत

Google Oneindia News

मॉस्‍को। भारत के पुराने रणनीतिक साझेदार रूस ने लाइन ऑफ एक्‍चुअल कंट्रोल (एलएसी) चीन के साथ जारी टकराव पर बड़ा बयान दिया है। रूस के विदेश मंत्री ने भारत-चीन के बीच आठ माह से जारी टकराव के लिए पश्चिमी देशों को जिम्‍मेदार ठहराया है। यह पहली बार है जब एलएसी पर तनाव को लेकर रूस की तरफ से इतना बड़ा बयान आया है। पूर्वी लद्दाख के कई सेक्‍टर्स पर इस समय भारतीय सेना और पीपुल्‍स लिब्रेशन आर्मी (पीएलए) के जवान आमने-सामने हैं।

india-russia-china

यह भी पढ़ें-चीन ने भारत के साथ होने वाले लॉन्चिंग प्रोग्राम को कैंसिल कियायह भी पढ़ें-चीन ने भारत के साथ होने वाले लॉन्चिंग प्रोग्राम को कैंसिल किया

पश्चिमी की छल-कपट वाली नीतियां

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा है कि पश्चिमी देशों की छल-कपट की नीतियों के बाद भारत को चीन विरोधी खेल में हिस्‍सा बनाया गया। उन्‍होंने आगे कहा कि अमेरिका, भारत पर लगातार दबाव डाल रहा है ताकि वह रूस के साथ अपनी साझेदारी को कमजोर कर दे। भारत और चीन, लद्दाख में एलएसी पर आमने-सामने हैं। कई दौर की वार्ता के बाद भी चीन अपनी सेनाओं को यथास्थिति पर वापस नहीं बुला रहा है। लावरोव ने वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिए हुई रशिया इंटरनेशनल अफेयर्स कांउसिल में यह टिप्‍पणी की है। उनके शब्‍दों में, 'निश्चित तौर पर पश्चिमी देश इसमें हस्‍तक्षेप कर रहे हैं, इसमें कोई शक नहीं है और वो देश फिर से एकतरफ विश्‍म क्रम बनाने की कोशिशों में लगे हैं जहां पर रूस और चीन के लिए कोई जगह न हो। लेकिन ऐसी व्‍यवस्‍था में भारत, पश्चिम की आक्रामक और विस्‍तृत नीतियों का विषय बन सकता है।' लावरोव ने पश्चिमी देशों पर आरोप लगाया कि उनकी वजह से भारत और रूस के संबंध नाटकीय तौर पर कमजोर हो गए हैं। अभी तक भारत की तरफ से रूसी विदेश मंत्री सर्गेई के इस बयान पर कोई टिप्‍पणी नहीं की गई है।

Comments
English summary
Russia says Western powers are behind India China stand off.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X