क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादीमिर पुतिन ने उतरवा लिए थे अपने विरोधी एलेक्‍सेई नवैलिनी के कपड़े भी!

Google Oneindia News

मॉस्‍को। रूस के विपक्षी नेता एलेक्‍सेई नवैलिनी ने राष्‍ट्रपति व्‍लादीमिर पुतिन की सरकार पर आरोप लगाया है कि उसने सुबूत का एक अहम हिस्‍सा छिपाकर रख लिया है। नवैलिनी जो इस समय जर्मनी में हैं, उन्‍होंने पुतिन पर हमला बोला है और कहा है कि जब वह जर्मनी आए थे तो पूरी तरह से नंगे थे। उनके शरीर पर एक भी कपड़ा भी नहीं था। अब उन्‍होंने पुतिन सरकार से अपील की है कि उनके कपड़ों को सुरक्षित पैक करके उन्‍हें वापस लौटाया जाए। पुतिन सरकार पर आरोप है कि उनकी सरकार ने सोवियत दौर के खतरनाक जहर का प्रयोग कर नवैलिनी को मारने की कोशिश की थी।

alexei navalny

यह भी पढ़ें-जिनपिंग को कहा था 'जोकर', अब मिली 18 साल की सजायह भी पढ़ें-जिनपिंग को कहा था 'जोकर', अब मिली 18 साल की सजा

ब्‍लॉग में कपड़े लौटाने की अपील

जर्मनी, फ्रांस और स्‍वीडन ने इस बात की पुष्टि की है कि नवैलिनी को मारने के लिए नर्व एजेंट का प्रयोग हुआ था। नवैलिनी, राष्‍ट्रपति पुतिन के बड़े आलोचक हैं। जांच में पाया गया है कि उन्‍हें नोविशोक नामक जहर दिया गया था। रासायनिक हथियारों पर नजर रखने वाली एजेंसी ओपीसीडब्‍लू ने भी नवैलिनी के ब्‍लड सैंपल्‍स लिए थे। नवैलिनी इस समय बर्लिन के अस्‍पताल में भर्ती हैं। वह अपने टेस्‍ट्स खुद करा रहे हैं। नवैलिनी ने कहा, 'जब मुझे जर्मनी ले जाने की मंजूरी रूस की अथॉरिटीज ने दी तो उससे पहले मेरे सारे कपड़े उतार लिए गए थे। उन्‍होंने मुझे नंगा ही भेज दिया था।' नैवलिनी ने यह दावा सोमवार को अपने एक ब्‍लॉग में कहा है। उन्‍होंने आगे लिखा, 'इस बात को ध्‍यान में रखते हुए कि मेरे शरीर में नोविशोक मिला था और इसके संपर्क में आने के बाद संक्रमण तेजी से फैलता है, मेरे कपड़े एक बड़ा सुबूत हैं।'

रूस की सरकार बोली, नहीं दिया जहर

पुतिन के ऑफिस क्रेमलिन की तरफ से लगातार इस बात को इनकार कर दिया गया है कि नवैलिनी को रूस में जहर दिया गया है। उनका कहना है कि जर्मनी इस तरफ कोई भी सुबूत सौंपने में असफल रहा है। इस वजह से घरेलू स्‍तर पर जांच भी नहीं की जा सकती है। रूस के अधिकारियों की तरफ से नवैलिनी की बीमारी को लेकर कई बातें कही गई हैं। 20 अगस्‍त को फ्लाइट में नवैलिनी बेहोश हो गए थे। इस बात की आशंका अधिकारियों की तरफ से जताई गई कि उन्‍हें या तो रूस के रास्‍ते या फिर जर्मनी में आने के बाद जहर दिया गया था।

Comments
English summary
Russia: Opposition leader Alexei Navalny asks President Putin to return his clothes.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X