क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सीरिया को लेकर अमरीका के साथ युद्ध के हालात बन सकते हैं: रूस

संयुक्त राष्ट्र के लिए रूसी दूत वसिली नेबेन्ज़िया ने चेतावनी दी है कि अगर अमरीका सीरिया पर हमला करता है तो इससे रूस और अमरीका के बीच युद्ध के हालात बन सकते हैं. उन्होंने कहा कि वो किसी भी तरह की संभावना से इनकार नहीं करते.

नेबेन्ज़िया ने अमरीका और उसके मित्र देशों पर आरोप लगाया कि वो अपनी आक्रामक नीतियों के कारण अंतरराष्ट्रीय शांति को ख़तरे में डाल रहे हैं. 

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
वसिली नेबेन्ज़िया
DON EMMERT/AFP/Getty Images
वसिली नेबेन्ज़िया

संयुक्त राष्ट्र के लिए रूसी दूत वसिली नेबेन्ज़िया ने चेतावनी दी है कि अगर अमरीका सीरिया पर हमला करता है तो इससे रूस और अमरीका के बीच युद्ध के हालात बन सकते हैं. उन्होंने कहा कि वो किसी भी तरह की संभावना से इनकार नहीं करते.

नेबेन्ज़िया ने अमरीका और उसके मित्र देशों पर आरोप लगाया कि वो अपनी आक्रामक नीतियों के कारण अंतरराष्ट्रीय शांति को ख़तरे में डाल रहे हैं. उन्होंने मौजूदा स्थिति को 'बहुत ख़तरनाक' बताया.

आने वाले कुछ घंटों में अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीज़ा मे से बात कर सकते हैं और विद्रोही गुट के कब्ज़े वाले इलाके में हुए केमिकल हमले का जवाब किस तरह देना है इस पर चर्चा कर सकते हैं.

इधर व्हाइट हाउस ने कहा है कि फिलहाल सैन्य कार्यवाई के बारे में कोई फ़ैसला नहीं लिया गया है.

सीरिया के मैदान-ए-जंग में आख़िर चल क्या रहा है

रूस रहे तैयार, मिसाइलें आ रही हैं: ट्रंप

इमैनुएल मैक्रों
Reuters
इमैनुएल मैक्रों

मैक्रों के पास हैं सीरिया पर 'रसायनिक हमले के सबूत'

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा है कि उनके पास इस बात के 'सबूत' हैं कि सीरियाई सरकार ने बीते सप्ताह डूमा शहर पर हमला किया था और केमिकल हथियारों का इस्तेमाल किया था.

उन्होंने कहा कि 'वो वक्त आने पर फ़ैसला करेंगे कि हवाई हमलों से इसका जवाब दिया जाना चाहिए या नहीं.

मीडिया में आ रही रिपोर्टों के अनुसार अमरीकी अधिकारियों का कहना है कि डूमा में पीड़ितों के ख़ून और मूत्र के जो नमूने लिए गए थे उनमें क्लोरीन और एक नर्व एजेंट पाया गया है.

ट्रंप पुतिन
AFP
ट्रंप पुतिन

माना जा रहा है कि पश्चिमी देश इस हमले के ख़िलाफ़ मिसाइल हमले की तैयारी कर रहे हैं.

सीरिया के मैदान-ए-जंग में आख़िर चल क्या रहा है

रूस ऐसे किसी कदम का विरोध कर रहा है. रूसी सरकार के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव पहले ही कह चुके हैं, "कोई भी कदम मौजूदा तनाव को बढ़ा सकता है."

ट्रंप की चेतावनी

अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने 11 अप्रैल को चेतावनी दी थी कि "रूस अपने दोस्त सीरिया पर मिसाइल हमले के लिए तैयार रहे."

https://twitter.com/realDonaldTrump/status/984022625440747520

रूस रहे तैयार, मिसाइलें आ रही हैं: ट्रंप

BBC SPECIAL: कभी ख़त्म होगी सीरिया की जंग?

इसके चौबीस घंटे बाद उन्होंने ट्वीट किया, "मैंने कभी नहीं कहा कि वो सीरिया पर कब हमला करेंगे. हो सकता है जल्द या फिर कभी भी नहीं! कुछ भी हो मेरे प्रशासन में अमरीका ने उस इलाके से इस्लामिक स्टेट को खदेड़ने के लिए बेहतरीन काम किया है. किसी ने हमें इसके लिए धन्यवाद नहीं कहा."

https://twitter.com/realDonaldTrump/status/984374422587965440

अमरीकी राष्ट्रपति ने इससे पहले लैटिन अमरीका के अपने दौरे को भी रद्द कर दिया था ताकि वो रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस के साथ रह सकें और सीरिया के मुद्दे पर ध्यान दे सकें. वो फ्रांस और ब्रिटेन के नेताओं के साथ मिल कर हमलों के बारे में चर्चा भी कर रहे थे.

गुरुवार को अमरीकी रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस के एक पैनल को बताया था कि, "मुझे लगता है कि वहां केमिकल हमला हुआ था और हम इसके सबूत तलाश रहे हैं."

नेटो के सेक्रेटरी जनरल जेन्स स्टोल्टेनबर्ग ने कहा, "हम कड़े शब्दों में केमिकल हथियारों के इस्कतेमाल की निंदा करते हैं. जो हमला हुआ है वो भयावह है."

इस पूरे मामले पर ब्रिटेन की कैबिनेट की एक अहम बैठक में फ़ैसला लिया गया है कि "इस मुद्दे पर कार्यवाई की जानी चाहिए".

अमरीका सीरिया में 'बड़ी सैन्य कार्रवाई' कर सकता है!

सीरिया में केमिकल हमला
HASAN MOHAMED/AFP/Getty Images
सीरिया में केमिकल हमला

क्या मैक्रों ने सबूत पेश किए?

फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों ने इससे पहले कहा था कि सीरियाई सरकार के 'रसायनिक हथियार बनाने की काबीलियत' को निशाना बनाया जा सकता है.

मैक्रों ने जानकारी किस सूत्र से मिली है ये नहीं बताया, लेकिन कहा कि, "हमारे पास सबूत हैं कि बीते सप्ताह हुए हमले में केमिकल हथियारों का इस्तेमाल हुआ था, बशर अल-असद सरकार ने कम से कम क्लोरीन का इस्तेमाल तो किया ही है."

टेलीविज़न को दिए एक इंटरव्यू में उनसे सीरिया पर हमला करने के बारे में उनकी राय के बारे में पूछा गया. इसके उत्तर में उन्होंने कहा, "जब वक्त आएगा और ये फायदेमंद और कारगर होगा, हम ये फ़ैसला लेंगे."

"ऐसी सत्ता जिन्हें लगता है कि वो जो चाहते हैं वो कर सकते हैं और जो अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लघंन कर सकते हैं, उन्हें सत्ता में रहना नहीं चाहिए."

'सीरिया, ईरान और रूस को बड़ी कीमत चुकानी होगी'

'सीरिया में 500 लोगों में रासायनिक हमले के लक्षण'

व्लादिमीर पुतिन और बशर अल-असद
MIKHAIL KLIMENTYEV/AFP/Getty Images
व्लादिमीर पुतिन और बशर अल-असद

वादा निभाने की चुनौती

पेरिस में मौजूद बीबीसी संवाददाता लूसी विलियमसन कहती हैं, "एक साल पहले फ्रांस के वर्साय में नए चुने गए राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने घोषणा की थी कि अगर सीरिया में कभी केमिकल हथियारों का इस्तेमाल हुआ तो वो फ्रांस के लिए "ख़तरे की लकीर के समान होगा" और फ्रांस "इसका तुरंत जवाब ज़रूर देगा". इस दौरान रूसी राष्ट्रपति व्लदिमीर पुतिन भी वहीं मौजूद थे.

"अब मैक्रों के सामने चुनौती है कि उन्होंने जो कहा वो कर के दिखाएं."

"बीते साल एक अख़बार को दिए इंटरव्यू में मैक्रों ने कहा था कि अगर आप अपने लिए ख़तरे की लकीरें बनाते हैं तो आपको सुनिश्चित करना चाहिए कि ये लांघी न जाएं. आपको इसके ख़िलाफ़ कदम उठाने पड़ते हैं. ऐसा ना करने पर अपको कमज़ोर मान लिया जाता है."

ग़ूटा में विद्रोहियों पर सीरियाई सेना की अहम बढ़त

रूस ने कहा रोज़ पांच घंटों के लिए थमेगी ग़ूटा में जंग

सीरिया के डूमा में क्या हुआ?

सीरिया में राहत और बचावकर्मियों और डॉक्टरों ने दावा किया कि डूमा शहर में बीते शनिवार हवाई हमला हुआ और जो बम यहां गिराए गए उनमें ज़हरीली गैस भरी हुई थी. इस कारण यहां दर्जनों लोगों की मौत हुई है.

सीरिया की असद सरकार ने हमले के पीछे अपना हाथ होने की ख़बरों से इनकार किया है.

केमिकल हथियारों के इस्तेमाल के ख़िलाफ़ काम करने वाला अंतरराष्ट्रीय संगठन ऑर्गेनाइज़ेशन ऑफ़ केमिकल वीपन्स, डूमा में अपने जांच दल को भेज रहा है. लेकिन हमले के कई दिनों बाद वहां अब इसके कितने सबूत मिलेंगे.

हवाई हमलों से ध्वस्त सड़कों पर इफ़्तार की दावत

'केमिकल अटैक के दोषियों को सबक सिखाएंगे'

डूमा शहर
Getty Images
डूमा शहर

दमिश्क के नज़दीक डूमा विद्रोही लड़ाकों का आख़िरी गढ़ है. स्थानीय कार्यकर्ताओं का कहना है कि रूस और विद्रोहियों के बीच समझौता हुआ है जिसके बाद विद्रोही नेता पहले ही इलाका छोड़ चुके हैं.

रूस का दावा है कि सीरियाई सेना ने शहर पर कब्ज़ा कर लिया है. हालांकि स्वतंत्र रूप से अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है.

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Russia can create war conditions with Syria Russia
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X