क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

WATCH: अस्पताल में लगी थी भीषण आग पर डॉक्टर करते रहे सर्जरी, जान पर खेलकर बचाई पेशेंट की जिंदगी

रूस मेंं अस्पताल मे भीषण आग लगी हुई थी लेकिन ऑपरेशन थियेटर में डॉक्टर मरीज का ऑपरेशन करते रहे।

Google Oneindia News

ब्लागोव्सचेंस्क/रूस: डॉक्टर कभी कभी सच में साबित कर देते हैं, कि इंसानों के रूप में धरती के भगवान वहीं हैं और रूस के ब्लागोव्सचेंस्क शहर में डॉक्टर ने वास्तव में मसीहा बनकर एक हार्ट पेशेंट की जिंदगी बचा ली। अस्पताल में भीषण आग लगी थी। हर तरफ सिर्फ धुआं ही धुआं था लेकिन डॉक्टर विचलित नहीं हुए और ना ही पेशेंट को छोड़कर ऑपरेशन थियेटर से भागे। बल्कि, डॉक्टर मरीज का ऑपरेशन करते रहे।

डॉक्टर बने भगवान

डॉक्टर बने भगवान

रूस के ब्लागोव्सचेंस्क शहर के सबसे पुराने अस्पताल का ये वाकया है। जहां शुक्रवार को अचानक अस्पताल में भीषण आग लग गई। आग की लपटें धीरे धीरे अस्पताल को अपनी चपेट में लेने लगी। लेकिन, जब अस्पताल में आग लगी हुई थी उस वक्त आठ डॉक्टरों की टीम अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर में एक मरीज का ओपन हार्ट सर्जरी कर रही थी। एक तरफ अस्पताल बिल्डिंग में आग तो दूसरी तरफ हार्ट सर्जरी। ये विचलित करने वाला पल था लेकिन डॉक्टरों ने अरना चिकित्सकीय धर्म निभाने का फैसला किया।

Recommended Video

WATCH: अस्पताल में लगी थी भीषण आग पर डॉक्टर करते रहे सर्जरी, जान पर खेलकर बचाई पेशेंट की जिंदगी
चलता रहा ऑपरेशन

चलता रहा ऑपरेशन

अस्पताल में भीषण आग लगी हुई थी और चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल था लेकिन डॉक्टरों ने अपने धर्म का पालन करने का फैसला किया और उन्होंने सर्जरी जारी रखने का फैसला किया। अस्पताल में आग लगी हुई थी और ऑपरेशन थियेटर में आठ डॉक्टरों की टीम मरीज का ऑपरेशन कर रही थी। जलते अस्पताल के अंदर मरीज की ओपन हॉर्ट सर्जरी पूरे दो घंटे तक चलती रही लेकिन एक भी डॉक्टर ने अपनी जान बचाने के लिए अस्पताल से भागने की नहीं सोची। दमकलकर्मियों को अस्पताल में लगी आग बुझाने में दो घंटे का वक्त लगा और इतना देर तक अस्पताल के अंदर डॉक्टर मरीज का ऑपरेशन करते रहे।

‘हमें मरीज की जिंदगी बचानी थी’

‘हमें मरीज की जिंदगी बचानी थी’

मरीज का सफलतापूर्वक ऑपरेशन करने के बाद डॉक्टरों ने कहा कि उनके पास मरीज का ऑपरेशन करने के अलावा कोई और विकल्प नहीं था। वो मरीज को ऑपकरेशन थियेटर में नहीं छोड़ सकते थे। मरीज का ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर वैलेन्टिन फिलाटोव ने कहा कि ये एक हर्ट बायपास ऑपरेशन था और हमें ऑपरेशन को सफलता के साथ करना था। हमारे पास कोई ऑप्शन नहीं था। सफल ऑपरेशन करने के बाद अब मरीज की स्थिति ठीक है और उसे दूसरे अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है। वहीं, अब अस्पताल के डॉक्टरों की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ की जा रही है और लोग इन डॉक्टरों को वाकई भगवान का ही एक रूप बता रहे हैं।

अस्पताल की छत पर आग

अस्पताल की छत पर आग

रिपोर्ट के मुताबिक, अस्पताल के छत पर आग लगी थी और छत के ऊपरी हिस्से का निर्माण लकड़ी से हुआ था। इसीलिए आग काफी तेजी से फैल रही थी। अस्पताल में आग लगने के बाद 128 लोगों को फौरन अस्पताल से बाहर निकाल लिया गया। रूस की आपात स्थिति मंत्रालय ने कहा है कि इस अस्पताल का निर्माण 1907 में ही किया गया था और अस्पताल का ये बिल्डिंग काफी पुराना है। हालांकि, अस्पताल में आग लगने की घटने में ना कोई घायल हुआ है और ना ही किसी के हताहत होने की खबर है।

WATCH: गुस्सैल ऑक्टोपस ने वैज्ञानिक पर किया हमला, बरसा दिए कई थप्पड़, पूरी दुनिया वीडियो देख हैरानWATCH: गुस्सैल ऑक्टोपस ने वैज्ञानिक पर किया हमला, बरसा दिए कई थप्पड़, पूरी दुनिया वीडियो देख हैरान

Comments
English summary
In Russia, there was a huge fire in the hospital, but in the operation theater, the doctors continued to perform the operation of the patient.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X