क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

रूस : बीबीसी पत्रकार ने सांसद पर लगाया उत्पीड़न का आरोप

बीबीसी की एक पत्रकार ने रूस के वरिष्ठ नेता लियोनेड स्लूत्सकी पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं.

बीबीसी रूसी सेवा की फरीदा रूस्तमोवा तीसरी पत्रकार हैं, जिन्होंने खुले तौर पर लियोनेड स्लूत्सकी पर अनुचित व्यवहार का आरोप लगाया है.

स्लूत्सकी ने ऐसे सभी आरोपों को खारिज किया है और आरोप लगाने वाली महिलाओं को कोर्ट में घसीटने की धमकी दी है.

 

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News

बीबीसी की एक पत्रकार ने रूस के वरिष्ठ नेता लियोनेड स्लूत्सकी पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं.

बीबीसी रूसी सेवा की फरीदा रूस्तमोवा तीसरी पत्रकार हैं, जिन्होंने खुले तौर पर लियोनेड स्लूत्सकी पर अनुचित व्यवहार का आरोप लगाया है.

स्लूत्सकी ने ऐसे सभी आरोपों को खारिज किया है और आरोप लगाने वाली महिलाओं को कोर्ट में घसीटने की धमकी दी है.

रुस्तमोवा ने अपने साथ एक साल पहले हुई इस घटना का ऑडियो रिकॉर्ड किया था, जो बीबीसी के पास सुरक्षित है. बीबीसी ने इसे सार्वजनिक नहीं करने का फैसला लिया है.

रूस के सांसद ने बीबीसी पत्रकार के साथ किया यौन दुर्व्यवहार
BBC
रूस के सांसद ने बीबीसी पत्रकार के साथ किया यौन दुर्व्यवहार

फरीदा रुस्तमोवा 24 मार्च, 2017 को विदेशी मामलों की समिति के अध्यक्ष लियोनेड स्लूत्सकी के कार्यालय गई थीं. वो उस समय फ्रांस की राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार मरीन ले पेन की रूस यात्रा पर स्लूत्सकी से प्रतिक्रिया चाह रही थीं.

बातचीत के दौरान लियोनेड स्लूत्सकी ने अचानक मुद्दा बदल दिया और पूछा कि क्या वो बीबीसी की नौकरी छोड़कर उनके लिए काम करना चाहेंगी.

जब रुस्तमोवा ने इनकार कर दिया, स्लूत्सकी ने कहा, "आप मुझसे दूर होने की कोशिश कर रही हैं. क्या आप मुझे चूमना नहीं चाहती हैं, आपने मेरी भावना को ठेस पहुंचाई है."

रिकॉर्डिंग में रुस्तमोवा यह कहते हुए सुनाई दे रही हैं कि उनका ब्यॉयफ्रेंड है और वो उनसे शादी करना चाहती हैं.

स्लूत्सकी कहते हैं, "बहुत अच्छा, आप उनकी पत्नी होंगी और मेरी रखैल."

संवाददाता का कहना है कि नेता उनके "नजदीक आते हैं और अपने हाथ उनके शरीर के निचले हिस्से पर फेरने लगते हैं."

रूस के सांसद ने बीबीसी पत्रकार के साथ किया यौन दुर्व्यवहार
RTVI/BBC
रूस के सांसद ने बीबीसी पत्रकार के साथ किया यौन दुर्व्यवहार

"ये राजनीतिक साजिश है"

रुस्तमोवा ने कहा, "मैं समझ नहीं सकी कि मेरे साथ क्या हुआ. मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मैं क्या कहूं. अजीब आवाज निकालने लगी. मैंने उन्हें अपने नजदीक आने से मना किया."

ये सभी घटना रिकॉर्ड हुई थी. हालांकि स्लूत्सकी ने संवाददाता के आरोपों को खारिज किया है.

जब बीबीसी ने स्लूत्सकी से 24 मार्च, 2017 की घटना के बारे में पूछा तो उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी.

पिछले दो सप्ताह में टीवी चैनल आरटीवीआई की उप संपादक येकाटेरिना कोटिरकाज़े और रेन टीवी की प्रोड्यूसर दारिया झुक ने स्लूत्सकी पर यौन दुर्व्यवहार के आरोप लगाए हैं.

रुस्तमोवा ने इन दोनों पत्रकारों को अपना समर्थन दिया है. स्लूत्सकी ने बीबीसी से कहा कि ये राजनीतिक साजिश है. "वे लोग इन्हें ऐसा लिखने को कह रहे हैं."

"लोग इस बात से नाखुश हैं कि विदेशी मामलों की समिति और उसके अध्यक्ष के अधिकार बढ़े हैं."

रूस के सांसद ने बीबीसी पत्रकार के साथ किया यौन दुर्व्यवहार
Getty Images
रूस के सांसद ने बीबीसी पत्रकार के साथ किया यौन दुर्व्यवहार

संसद का बयान

रूस की निचली संसद का कहना है कि स्लूत्सकी का अपराध साबित नहीं हुआ है और उसने कथित पीड़ितों को संसदीय कमेटी में शिकायत दर्ज करने का सुझाव दिया है.

एक रूसी अखबार को दिए बयान में निचली संसद के स्पीकर व्याचेसलव वोलोदिन ने कहा, "हम लोगों को राजनीति राजनेताओं पर छोड़ देनी चाहिए. हम लोग मामले को देखेंगे. लेकिन हर कहानी के दो पक्ष होते हैं."

उन्होंने यह भी कहा कि अगर महिला पत्रकारों को रूसी संसद की कवर करने में डर महसूस हो रहा है तो उन्हें कहीं और काम ढूंढना चाहिए.

रुस्तमोवा फिलहाल संसदीय नैतिक समिति के सामने बयान देने की तैयारी कर रही हैं. उन्होंने कहा कि स्लूत्सकी ने कभी भी पिछले साल की घटना के लिए माफी मांगने के लिए संपर्क नहीं साधा.

रूसी कानून यौन शोषण के खिलाफ कार्रवाई नहीं करता है.

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Russia: BBC journalist accused of MP harassment
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X