क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नया पैंतरा, अमेरिका UN की बैठक में शामिल होने के लिए नहीं दे रहा वीजा! टेंशन में रूस

संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी मिशन के एक प्रवक्ता ने कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका अपने मेजबान देश के दायित्वों को गंभीरता से लेता है।

Google Oneindia News

संयुक्त राष्ट्र, 3 सितंबर : संयुक्त राष्ट्र महासभा ( UN General Assembly ) में विश्व नेताओं की बैठक आने वाले कुछ दिनों में होने वाली है। हालांकि, खबरों के मुताबिक, ऐसा लग रहा है कि,19 सितंबर से शुरू होने वाली इस बैठक से रूस को दूर रखने का अमेरिका प्रयास कर रहा है। संयुक्त राष्ट्र के राजदूत का कहना है कि यह "चिंताजनक" है कि संयुक्त राष्ट्र महासभा में विश्व नेताओं की वार्षिक बैठक से तीन सप्ताह से भी कम समय पहले 56 सदस्यीय रूसी अग्रिम टीम के एक भी सदस्य और विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव (Russian foreign minister Sergey Lavrov) के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल को अमेरिकी प्रवेश वीजा नहीं मिला है। (Russia alarmed, America constantly refusing moscow to grant entry visa for united nations events)

रूस का आरोप अमेरिका नहीं दे रहा वीजा

रूस का आरोप अमेरिका नहीं दे रहा वीजा

19 सितंबर से विश्व नेताओं की संयुक्त राष्ट्र महासभा में बड़ी बैठक होने वाली है। रूसी राजदूत ने जोर देकर कहा कि, संयुक्त राष्ट्र के मेजबान देश के रूप में अमेरिका को कानूनी रूप से वीजा जारी करना चाहिए। बता दें कि, 19 सितंबर से शुरू होने वाली यूएन (united nations-UN) की उच्च स्तरीय बैठकों में भाग लेने के लिए आवेदन को मास्को में स्थित अमेरिकी दूतावास को प्रस्तुत किया गया था।

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतारेस से शिकायत

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतारेस से शिकायत

रूसी राजदूत वसीली नेबेंज़िया ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतारेस को एक पत्र में कहा कि 'यह और भी अधिक 'चिंताजनक' है क्योंकि पिछले कई महीनों से संयुक्त राज्य के अधिकारी आधिकारिक संयुक्त राष्ट्र कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए सौंपे गए कई रूसी प्रतिनिधियों को प्रवेश वीजा देने से लगातार इनकार कर रहे हैं। '

यूक्रेन जंग के बाद से स्थिति हुई खराब

यूक्रेन जंग के बाद से स्थिति हुई खराब

बता दें कि, रूस के यूक्रेन पर 24 फरवरी को आक्रमण के बाद से अमेरिका और रूस के बीच पहले से ही संबंध और अधिक खराब हो गए हैं। अमेरिका का बाइडेन प्रशासन यूक्रेन में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के युद्ध इस फैसले को अंतराराष्ट्रीय स्थिरता के खतरा बताया है। अमेरिका एक अंतरराष्ट्रीय गठबंधन बनाकर रूस के खिलाफ कड़ा विरोध जता रहा है। इनमें यूरोपीय और अन्य नाटो देश शामिल हैं।

हम काम कर रहे हैं

हम काम कर रहे हैं

वहीं, संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी मिशन के एक प्रवक्ता ने कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका अपने मेजबान देश के दायित्वों को गंभीरता से लेता है। प्रवक्ता ने कहा, ''समय से वीजा जारी करने के लिए हम बार-बार संयुक्त राष्ट्र में रूसी मिशन को याद दिलाते हैं कि अमेरिका को जल्द से जल्द आवेदन भेजे जाने चाहिए।''

रूस, अमेरिका के बीच तकरार जारी

रूस, अमेरिका के बीच तकरार जारी

संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता ने आगे कहा कि, रूस ने अपने देश में अमेरिकी दूतावास के खिलाफ अनुचित कार्रवाई की थी, जिसके कारण वहां कर्मचारियों की भारी कमी हो गई है। इस वजह से वहां हमारी वीजा प्रक्रिया को आगे बढ़ाने दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रूसी राजदूत ने संयुक्त राष्ट्र और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच 1947 के समझौते से उद्धृत किया जिसमें कहा गया है कि "वीजा बिना किसी शुल्क के और जितना संभव हो सके तुरंत दिया जाएगा" और यह "व्यक्तियों की सरकारों के बीच मौजूदा संबंधों के बावजूद लागू होगा।"

ये भी पढ़ें : बाढ़ से भुखमरी की कगार पर पहुंचा पाकिस्तान! हजारों लोगों की मौत, एक तिहाई हिस्सा जलमग्नये भी पढ़ें : बाढ़ से भुखमरी की कगार पर पहुंचा पाकिस्तान! हजारों लोगों की मौत, एक तिहाई हिस्सा जलमग्न

Comments
English summary
Vassily Nebenzia said in a letter to UN secretary-general Antonio Guterres that "this is even more alarming since for the last several months the authorities of the United States have been constantly refusing to grant entry visas to a number of Russian delegates assigned to take part in the official United Nations events."
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X