क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Rulda Singh Murder Case: 3 सिख आरोपी ब्रिटेन में गिरफ्तार, जानिए कौन थे सिख नेता रुलदा सिंह ?

Google Oneindia News

लंदन। Rulda Singh Murder Case: ब्रिटेन की वेस्ट मिडलैंड पुलिस (West Midland Police) ने भारतीय मूल के तीन ब्रिटिश सिखों को गिरफ्तार किया है। इन सभी को पंजाब के हाईप्रोफाइल रुलदा सिंह मर्डर केस के संबंध में गिरफ्तार किया गया है। रुलदा सिंह आरएसएस से जुड़े संगठन राष्ट्रीय सिख संगत के राष्ट्रीय प्रमुख थे।

Recommended Video

Rulda Singh Murder Case: ब्रिटेन में 3 सिख आरोपी गिरफ्तार, कौन थे रुलदा सिंह | वनइंडिया हिंदी
प्रत्यर्पण वारंट पर हुई कार्रवाई

प्रत्यर्पण वारंट पर हुई कार्रवाई

वेस्ट मिडलैंड पुलिस ने तीनों खालिस्तानी कार्यकर्ताओं को सोमवार को गिरफ्तार किया था। इन तीनों को मजिट्रेट के सामने पेश किया गया है जहां उनके खिलाफ भारत प्रत्यर्पण को लेकर सुनवाई होगी। गुरुवार को वेस्टलैण्ड पुलिस ने बताया कि उसने गुरशरणबीर सिंह वाहीवाला (37) और उसके भाई अमृतबीर सिंह वाहीवाला (40) को कॉवेंट्री से गिरफ्तार किया जबकि पियारा सिंह गिल (38) को वॉल्वरहैम्पटन से गिरफ्तार किया गया।

तीनों के खिलाफ वेस्टमिंस्टर कोर्ट से प्रत्यर्पण वारंट जारी होने के बाद वेस्टलैंड पुलिस ने गिरफ्तारी की कार्रवाई की है। भारत ने इन तीनों के खिलाफ हत्या के षड़यंत्र में शामिल होने का आरोप लगाते हुए प्रत्यर्पित किए जाने की मांग की थी। पुलिस ने बताया कि तीनों को भारत में 2009 में हुई एक हत्या के षड़यंत्र में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

वेस्टलैंड पुलिस ने बताया कि तीनों ने प्रत्यर्पण कार्यवाही के संबंध में तीनों वेस्टमिंस्टर कोर्ट में पेश किए गए। तीनों को कठिन शर्तों के साथ जमानत दी गई है।

तस्वीर- एंग्लो-एशिएन ओआरजी से साभार

जगतार सिंह का रिश्तेदार है गुरशरण

जगतार सिंह का रिश्तेदार है गुरशरण

ब्रिटेन में गिरफ्तार गुरशरणबीर, जगतार सिंह जोहाल का रिश्तेदार है जो कई आरएसएस नेताओं की हत्या के आरोप में भारत में बंद है। गुरशरण और उसका भाई जगतार सिंह की आजादी के लिए अभियान चला चुके हैं।

पंजाब पुलिस और एनआईए को पंजाब में कई हत्याओं के संबंध में गुरशरणबीर की तलाश है। गुरशरण प्रतिबंधित आतंकी संगठन खालिस्तान लिबलेशन फोर्स का सदस्य भी बताया जाता है। सोमवार को गुरशरण के घर पर हुई रेड की कई सिख संगठनों ने निंदा की है। यूके सिख फेडरेशन के प्रवक्ता ने कहा तड़के सुबह हुई कार्रवाई से घर में महिलाएं और बच्चे डरे हुए हैं।

कौन थे रुलदा सिंह ?

कौन थे रुलदा सिंह ?

रुलदा सिंह राष्ट्रीय स्वयं सेवक की सिख इकाई राष्ट्रीय सिंह संगत के प्रमुख थे। रुलदा सिंह को 28 जुलाई 2009 में पटियाला में उनके घर के सामने गोली मार दी गई थी। दो सप्ताह बाद अस्पताल में उनकी मौत हो गई थी। इस मामले में पंजाब पुलिस ने शुरुआत में चार लोगों को गिरफ्तार किया था लेकिन बाद में उन्हें छोड़ दिया गया। सितम्बर में पुलिस ने रुलदा सिंह की हत्या के मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया था जिन्हें पटियाला की कोर्ट ने 2015 में बरी कर दिया।

राष्ट्रीय सिख संगत के प्रमुख के रूप में उन्होंने ब्रिटेन समेत कई देशों की यात्रा की थी और वहां रह रहे सिखों को भारत लौटने के लिए लंबे समय तक काम किया था। इससे कई सारे कट्टरवादी सिख उनसे नाराज रहते थे।

कार्रवाई का समय है खास
तीनों सिख युवकों की गिरफ्तार ऐसे समय में हुई है जब कुछ दिन पहले ही ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक रॉब भारत का दौरा करके लौटे हैं जबकि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर भारत पहुंचने वाले हैं।

Comments
English summary
Rulda Singh Murder Case 3 british sikh arrested in uk
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X