क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

13 साल पहले चोरी हुईं रूबी जड़ित सैंडल वापस मिलीं

एक अज्ञात शख़्स ने सैंडल और चोर का पता बताने वाले के लिए 10 लाख डॉलर की इनामी राशि की भी घोषणा की थी. हालांकि, चोरी के 10 साल बाद इनाम की घोषणा समाप्त हो गई थी.

यह अभी तक साफ़ नहीं है कि यह सैंडल कैसे वापस मिली है.

कहा जाता है कि यह सैंडल फ़िल्म इतिहास के सबसे महंगे सामानों में से एक थी.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
सैंडल
Getty Images
सैंडल

अमरीकी प्रशासन के अनुसार, अभिनेत्री जूडी गार्लेंड ने 'द विज़ार्ड ऑफ़ ऑज़' में जो रूबी जड़ित सैंडल पहनी थीं, वह चोरी होने के 13 साल बाद वापस मिल गई हैं.

मिनेसोटा संग्रहालय से 2005 में इन सैंडल को आधी रात को चुरा लिया गया था.

1939 की इस फ़िल्म में गार्लेंड ने रूबी की तीन जोड़ी सैंडल पहनी थीं.

एक अज्ञात शख़्स ने सैंडल और चोर का पता बताने वाले के लिए 10 लाख डॉलर की इनामी राशि की भी घोषणा की थी. हालांकि, चोरी के 10 साल बाद इनाम की घोषणा समाप्त हो गई थी.

यह अभी तक साफ़ नहीं है कि यह सैंडल कैसे वापस मिली है.

कहा जाता है कि यह सैंडल फ़िल्म इतिहास के सबसे महंगे सामानों में से एक थी.

इस सैंडल का बीमा 10 लाख डॉलर का था लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि इसकी कीमत उस वक़्त से दो गुनी हो सकती है.

जूडी गार्लेंड
Getty Images
जूडी गार्लेंड

कैसे चोरी हुई थी सैंडल?

ग्रैंड रेपिड्स में जूडी गार्लेंड संग्रहालय में कलेक्टर माइकल शॉ से इस सैंडल को उधार लिया गया था.

इस सैंडल की चोरी को बेहद साधारण चोरी बताया गया था. शीशे को तोड़कर सैंडल निकाल ली गई थीं.

इस घटना के बाद पैरों और उंगलियों के कोई भी निशान नहीं मिले थे और उस रात को निगरानी करने वाले कैमरे भी काम नहीं कर रहे थे.

शॉ ने न्यूज़वीक पत्रिका को 2015 में कहा था, "जब मुझे इस बारे में कॉल आया तो मुझे सचमुच लगा कि जैसे किसी ने मेरे पेट में मुक्का मारा हो. "मेरे घुटने मुड़ गए और मैं फ़र्श पर गिर गया. मैंने उन जूतों का 35 साल तक ध्यान रखा था.""

संग्रहालय के सह-संस्थापक जॉन मिनर ने पत्रिका से कहा था कि वह बर्बाद हो गए थे. उन्होंने कहा, "मैं रो रहा था. मैं विश्वास नहीं कर सकता था कि यह हमारे साथ हुआ है क्योंकि यह बेहद बेवकूफ़ाना हरकत थी."

'किसने रूबी की सैंडल चुराई' नामक एक डॉक्युमेंट्री 2015 में रिलीज़ हुई थी.



रूबी की सैंडल का इतिहास?

हॉलिवुड रिपोर्टर के अनुसार, इस सैंडल में रूबी के 2,300 टुकड़े लगे हुए थे.

यह फ़िल्म एल. फ़्रैंक बॉम की साल 1900 की किताब 'द वंडरफुल विज़ार्ड ऑफ़ ऑज़' पर आधारित थी. जिसमें डोरोथी नामक किरदार चांदी की जूते पहनती है.

हालांकि, एमजीएम स्टूडियो ने इसको हटाकर लाल रंग का चयन किया ताकि नए टेक्निकलर फ़िल्म तकनीक में इसे दिखाया जा सके.

bbchindi.com
BBC
bbchindi.com

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Ruby-laden Sandals got stolen 13 years ago
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X