क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जब हैरी वेड्स मेघन: कपल को मिलीं शाही उपाधियां, रॉयल वेडिंग में शामिल हुए 600 मेहमान

Google Oneindia News

लंदन। ब्रिटेन के प्रिंस हैरी और अमेरिकी एक्ट्रेस मेघन मार्कल आज एक-दूसरे के हो गए हैं। दोनों ने शनिवार को लंदन के ऐतिहासिक मेघन मार्कल टाउन हॉल में शादी रचा ली है। इस शाही शादी में ब्रिटेन की महारानी क्वीन एलिजाबेथ II और उनके पति प्रिंस चार्ल्स समेत उनके परिवार के सभी लगों की मौजूदगी देखी गई। प्रिंस हैरी और मार्कल ने एक दूसरे को रिंग पहनाकर शादी की रस्म पूरी की तो 600 रॉयल मेहमानों से भरे शानदार टाउन हॉल तालियों से गूंज उठा। इससे पहले इस ब्यूटिफुल कपल को महारानी एलिजाबेथ ने ड्यूक ऑफ ससेक्स, अर्ल ऑफ डम्बार्टन और बैरन किलकील की उपाधियां दीं। प्रिंस चार्ल्स खुद अपने पौते के लिए सफेद लिबास में मेघन को मेन गेट से स्टेज तक लेकर आए।

प्रिंस हैरी ने अमेरिकी एक्ट्रेस मेघन मार्कल से रचाई शादी

रॉयल वेडिंग, शाही मेहमान
इस रॉयल वेडिंग में दुनिया भर के कई खास मेहमानों को देखा गया, जिसमें अमेरिकी हॉस्ट स्टार ओप्रा विन्फ्रे, जॉर्ज और उनकी पत्नी अमाल क्लूनी, डेविड और उनकी पत्नी विक्टोरिया बेकहम, सर एल्टन जॉन और टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स ने शिरकत की। इसके अलावा भारत की तरफ से बॉलीवुड स्टार प्रियंका चौपड़ा को भी इस शाही शादी का न्योता मिला था। शादी में मार्कल क्वीन मैरी का डायमंड टियारा पहनीं हुई थीं।

प्रिंस हैरी और मेघन ने एक दूसरे को पहनाई रिंग
प्रिंस हैरी की रिंग प्लैटिनम बैंड की बनी एक टेक्सचर बनावट है, वहीं मार्कल के रिंग को वेल्श के एक गोल्ड टूकड़े से तैयार किया गया था। जैसे ही ब्राइड और ग्रूम ने रजिस्टर पर साइन किया, तभी 19 साल के यंग म्यूजिशियन शेकू कैनेह मासन ने म्यूजिक शुरू कर पूरे टाउन हॉल के माहौल को रोमेंटिक बना दिया।

शाही शादी पर 787 करोड़ रु. का खर्च
ब्रिटिश मीडिया के मुताबिक, इस शाही शादी पर करीब 84 मिलियन पौंड (787 करोड़ रु.) खर्च हो रहे हैं। शादी का प्लानिंग करने वाली फर्म ब्राइडबुक के मुताबिक, शादी समारोह पर 32 मिलियन पौंड, सिक्योरिटी पर 30 मिलियन और अन्य पर अनुमानित 24 मिलियन पौंड खर्च होंगे। बता दें कि यह कोई सरकारी प्रोग्राम नहीं था, इसलिए पीएम थेरेसा मे को इनवाइट नहीं किया गया था। हालांकि, पूर्व ब्रिटिश पीएम सर जॉन मेजर मेहमानों के साथ दिखे गए थें।

Comments
English summary
Royal wedding 2018: Prince Harry and Meghan married at Windsor Castle in London
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X