इराक में अमेरिकी बेस पर एक और रॉकेट हमला, सैनिक थे मौजूद
बगदाद। अमेरिका और ईरान के बीच पनपा मौजूदा तनाव अपने चरम पर है। मंगलवार रात इराक के ताजी एयर बेस पर रॉकेट हमला हुआ है। स्ठानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिस वक्त इराक पर ये हमला हुआ उस बेस पर अमेरिकी सैनिक मौजूद थे। न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक, इराकी पुलिस ने इस हमले की पुष्टि की है। ताजी एयर बेस उत्तरी इराक में स्थित है। जिसका अमेरिका सेना इस समय इस्तेमाल कर रही है।

बता दें कि बीते सोमवार को भी बगदाद के उत्तर में अमेरिकी सैनिकों के ठिकाने पर चार रॉकेट दागे गए थे। अल-बलाद एयरबेस पर हुए इस हमले में चार इराकी वायु सैनिक घायल हो गए थे। अल-बलाद इराक की एफ-16 के लिए मुख्य एयरबेस है। इन विमानों को इराक ने अपनी हवाई क्षमता बढ़ाने के लिए अमेरिका से खरीदा है
सैन्य सूत्रों ने बताया कि इस एयरबेस पर अमेरिकी वायुसेना की छोटी टुकड़ी और अमेरिकी ठेकेदार रहते थे, लेकिन पिछले दो सप्ताह में अमेरिकी-ईरान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर ज्यादा अमेरिकी यहां से पहले ही जा चुके हैं। अमेरिकी सलाहकारों में से करीब 90 प्रतिशत और सैलीपोर्ट तथा लॉकहीड एंड मार्टिन के कर्मचारी धमकियों के बाद ताजी और एर्बिल जा चुके हैं। उक्त दोनों कंपनियां विमानों की मरम्मत का काम करती हैं।
इससे पहले सैन्य कमांडर कासिम सुलेमानी की मौत के बाद बौखलाए ईरान ने पिछले सप्ताह इराक स्थित अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर मिसाइलें बरसाईं थीं।
जम्मू कश्मीर में हिमस्खलन की तीन घटनाओं में 6 सैनिकों समेत 12 लोगों की मौत