क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पीएम की रेस में लिज ट्रस आगे, ब्रिटेन में ऋषि सुनक की जीत के लिए लोग कर रहे हैं 'हवन'

शुरूआत में ऋषि सुनक लिज ट्रस को पछाड़ दिए थे, लेकिन इसके बाद कई सासंदों ने लिज के प्रति अपना समर्थन जताया और दूसरी तरफ प्रतिस्पर्धा में लिज ऋषि से आगे निकलती चली गईं।

Google Oneindia News

लंदन, 9 अगस्त : ब्रिटेन में प्रधानमंत्री पद की रेस में ऋषि सुनक अपने प्रतिद्वंदी लिज ट्रस से पिछड़ते चले जा रहे हैं। खबर के मुताबिक, ऋषि सुनक की जीत सुनिश्चित करने के लिए भारतीय प्रवासियों ने हवन कर रहे हैं। बता दें कि, कंज़र्वेटिव पार्टी (Conservative Party) यानी की टोरी पार्टी की कमान संभालने के लिए दोनों प्रतिद्वंदियों ने अपने प्रयास और अधिक तेज कर दिए हैं।

ऋषि की जीत के लिए हवन

ऋषि की जीत के लिए हवन

शुरूआत में ऋषि सुनक लिज ट्रस को पछाड़ दिए थे, लेकिन इसके बाद कई सासंदों ने लिज के प्रति अपना समर्थन जताया और दूसरी तरफ प्रतिस्पर्धा में लिज ऋषि से आगे निकलती चली गईं। अब ब्रिटेन के भारतीय प्रवासियों ने ऋषि की जीत सुनिश्चित करने के लिए भगवान की पूजा शुरू कर दी है। लोगों ने सुनक के लिए हवन करना शुरू कर दिया है।

कौन संभालेगा टोरी की कमान

कौन संभालेगा टोरी की कमान

बता दें कि, टोरी पार्टी की कमान संभालने के लिए सुनक और ट्रस के बीच द्वंद दिन प्रतिदिन तेज होता जा रहा है। दो जनमत सर्वेक्षणों से पता चला है कि लिज ट्रस ने ब्रिटेन के अगले नेता की दौड़ में बढ़त बना ली है। वहीं, ऋषि के समर्थकों ने उनकी जीत के लिए हवन करना शुरू कर दिया है। इसी विषय पर एक ब्रिटिश भारतीय सीके नायडू ने कहा कि हम ऋषि के लिए इसलिए प्रार्थना नहीं कर रहे हैं कि वह भारतीय है, बल्कि इसलिए कि उनके पास क्षमता है और वह हमें जीवन संकट से बाहर निकाल सकता है।

ऋषि पिछड़ते जा रहे हैं

ऋषि पिछड़ते जा रहे हैं

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने की रेस में भारतीय मूल के ऋषि सुनक,ब्रिटिश विदेश सचिव लिज़ ट्रस से पिछड़ते जा रहे हैं। एक सर्वेक्षण के मुताबिक, लिज़ ट्रस पीएम की रेस में ऋषि सुनक से आगे निकल चुकी हैं। अगर यह सर्वेक्षण सही है तो ऋषि का ब्रिटेन के पीएम बनने का सपना चकनाचूर हो सकता है। लेकिन खबर है कि, ब्रिटेन के पीएम (Britain PM) पद की दौड़ में पीछे चल रहे ऋषि सनक ने बड़ा दांव चल दिया है। पीएम पद की रेस के बीच उन्होंने 7 साल में इनकम टैक्स में 20 फीसदी कटौती का वादा किया है।

लिज की पीएम बनने की ज्यादा संभावना?

लिज की पीएम बनने की ज्यादा संभावना?

इन सबके बीच बेटिंग एक्सचेंज फर्म स्मार्केट्स के एक ताजा सर्वेक्षण के अनुसार, विदेश सचिव लिज ट्रस के ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने की संभावना 90 प्रतिशत बढ़ गई है। अगर ऐसा ही हाल रहा तो ऋषि सुनक का पीएम बनने का सपना अधूरा रह जाएगा और लिज ट्रस इस रेस में आगे निकलते हुए बोरिस जॉनसन का उत्तराधिकारी बन जाएंगी।

क्या कहता है समार्केट्स

क्या कहता है समार्केट्स

स्मार्केट्स (Smarkets) का सर्वेक्षण बताता है कि,बोरिस जॉनसन के बाद लिज़ ट्रस के कंजर्वेटिव पार्टी (Conservative Party) के अगले स्थायी सदस्य बनने की संभावना 90.91 प्रतिशत है, जबकि ऋषि सुनक के ब्रिटेन (यूके) के अगले पीएम बनने की संभावना 9.09 प्रतिशत कम हो गई है। ब्रिटेन में पीएम बनने के लिए दावेदारों को 12 राष्ट्रव्यापी आयोजनों के मुकाबले से होकर गुजरना पड़ता है। दोनों दावेदारों को 12 राष्ट्रव्यापी आयोजनों के मुकाबलों से गुजरना पड़ता है और पहला मुकाबला उत्तरी इंग्लैंड के लीड्स में हुआ क्योंकि सदस्य एक नए नेता का चुनाव करते हैं। ट्रस तत्काल कर कटौती की कसम खाने के बाद टोरी सदस्यों के सर्वेक्षण में अग्रणी है क्योंकि ब्रिटेन जीवन स्तर में गिरावट का सामना कर रहा है।

ट्रूस का टैक्‍स कट का वादा

ट्रूस का टैक्‍स कट का वादा

वर्तमान में रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग की वजह से पूरी दुनिया में महंगाई की मार चरम पर है। ब्रिटेन भी इसकी चपेट में है। इन सबके बीच लिज ट्रस के यूके के पीएम बनने की संभावना प्रबल होती दिख रही है। एक ताजा सर्वेक्षण में लिज के पीएम बनने के संभावना 90 फीसदी तक बढ़ गए हैं। वो हर सर्वे और पोल की फेवरेट बनती जा रही हैं।

क्या होगा आगे

क्या होगा आगे

ऋषि सुनक या फिर लिज ट्रस, कोई भी देश का प्रधानमंत्री बनता है तो उसके समक्ष महंगाई के अलावा चीन के साथ बिगड़ते रिश्तों के साथ-साथ टैक्स कांटों भरी राह खड़ी करने वाला है। ये मुद्दें नए पीएम के लिए कई चुनौतियां पेश करेंगी। लिज ट्रस ने वादा किया है कि, अगर वो पीएम बनती हैं तो सबसे पहले टैक्स में कटौती कर जनता को राहत देने का काम करेंगी। उन्होंने जनता से वादा किया है कि वो इनकम टैक्स में 1.25 फीसदी तक की कटौती करेंगी। साथ ही उन्होंने कॉरपोरेशन टैक्स में इजाफे को वापस लेने का वादा भी कर दिया है। लिज ट्रस कहती हैं कि संकट काल में टैक्स में इजाफा करना नैतिक तौर पर सही नहीं है।
बता दें कि,ब्रिटेन के पीएम पद की दौड़ में पीछे चल रहे ऋषि सुनक ने बड़ा दांव चल दिया है। पीएम पद की रेस के बीच उन्होंने 7 साल में इनकम टैक्स में 20 फीसदी कटौती का वादा किया है। बता दें कि, इससे पहले ऋषि सुनक ने व्यक्तिगत टैक्स में कटौती नहीं करने की अपनी बात पर अड़े हुए थे। उन्होंने कुछ समय पहले ही व्यक्तिगत करों में कटौती नहीं करने की अपनी बात को दोहराते हुए कहा था कि, वह तुरंत टैक्स में कटौती जैसी नीति को अपनाने से बचना चाहेंगे।

ये भी पढ़ें :चीन की अलीबाबा कंपनी ने 10 हजार कर्मचारियों को नौकरी से निकाला, जैक मा ने क्यों किया ऐसा?ये भी पढ़ें :चीन की अलीबाबा कंपनी ने 10 हजार कर्मचारियों को नौकरी से निकाला, जैक मा ने क्यों किया ऐसा?

Comments
English summary
The battle between Sunak and Truss to take on the mantle of the Tory party is becoming fiercer day by day. Two opinion polls have showed Truss had extended her lead in the race to be Britain’s next leader.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X