क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ऋषि सुनक ने किया खुलासा, 'मैंने मैसेज भेजा, कॉल किया लेकिन बोरिस जॉनसन ने नहीं दिया कोई जवाब'

नए पीएम बनने की रेस में लिज ट्रस और ऋषि सुनक के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा हो रही है। हालांकि, लिज ट्रस पूर्व चांसलर सुनक से आगे निकल गई हैं लेकिन भारतवंशी सुनक उनसे हार नहीं मानने की ठान ली है।

Google Oneindia News

लंदन, 13 अगस्त : ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार और ब्रिटेन के पूर्व चांसलर ऋषि सुनक (Rishi Sunak) और निवर्तमान प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की बीच की तल्खी अब खुलकर सामने आ चुकी है। सुनक ने एक हैरान करने वाली बात दुनिया को बताई है। यूके के पूर्व चांसलर ने खुलासा करते हुए कहा कि, पिछले महीने यूके कैबिनेट से चांसल के रूप में इस्तीफा देने के बाद से बोरिस जॉनसन ने उनके किसी भी कॉल और मैसेज का जवाब नहीं दिया है। (Rishi Sunak revealed PM Boris Johnson has not returned his calls after his resignation)

ऋषि बोले, बोरिस जॉनसन ने कोई कॉल नहीं किया

ऋषि बोले, बोरिस जॉनसन ने कोई कॉल नहीं किया

ऋषि सुनक से जब पूछा गया कि क्या उन्होंने हाल के दिनों में निवर्तमान प्रधानमंत्री जॉनसन से बात की है। तो उन्होंने कहा कि, नहीं उन्होंने अभी तक कोई कॉल या मैसेज नहीं दिया है। बता दें कि, ब्रिटेन में बोरिस जॉनसन के इस्तीफे के बाद देश के नए पीएम बनने की रेस में लिज ट्रस और ऋषि सुनक के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा हो रही है। हालांकि, लिज ट्रस पूर्व चांसलर सुनक से आगे निकल गई हैं लेकिन भारतवंशी सुनक हार नहीं मानते हुए ब्रिटेन की जनता से नए-नए वादे करके अपनी जीत सुनिश्चित करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

प्रत्येक प्रश्न का बड़ी बेबाकी से जवाब दिया सुनक ने

प्रत्येक प्रश्न का बड़ी बेबाकी से जवाब दिया सुनक ने

प्रत्येक उम्मीदवार के साथ अलग-अलग प्रश्न सत्र के दौरान, 'द डेली टेलीग्राफ' की सहयोगी संपादक कैमिला टोमिनी ने, मॉडरेटर के रूप में सुनक से चल रही संसदीय जांच पर उनके विचार पूछे कि क्या जॉनसन ने डाउनिंग स्ट्रीट पर कोविड नियम-तोड़ने वाली पार्टियों के पार्टीगेट घोटाले पर संसद को गुमराह किया था। 42 वर्षीय पूर्व मंत्री सुनक ने सवालों का जवाब देते हुए कहा, 'यह एक संसदीय प्रक्रिया है, सरकारी प्रक्रिया नहीं है और मैं सही निर्णय लेने के लिए समिति (कॉमन्स प्रिविलेज कमेटी) के सांसदों का पूरा सम्मान करता हूं।'

...मैं सामने से नेतृत्व करूंगा

...मैं सामने से नेतृत्व करूंगा

सुनक ने आगे कहा, 'मैं व्यक्तिगत तौर पर उच्च मानकों में बहुत मजबूती से विश्वास करता हूं। प्रधानमंत्री के रूप में मैं तुरंत जो एक काम करूंगा वह है मंत्री के हितों के लिए एक स्वतंत्र सलाहकार बहाल करना, क्योंकि विश्वास, अखंडता और शालीनता राजनीति के केंद्र में है और मैं सामने से नेतृत्व करूंगा।' उनसे सवाल किया गया कि क्या उन्होंने जॉनसन से बात की, इस पर सुनक ने कहा, मैंने मैसेज भेजा और कॉल किया लेकिन उन्होंने मेरी कॉल वापस नहीं की।

ब्रिटेन में घोर ऊर्जा संकट

ब्रिटेन में घोर ऊर्जा संकट

बता दें कि, ब्रिटेन इन दिनों घोर ऊर्जा संकट की दौर से गुजर रहा है। देश में भीषण गर्मी से लोगों का बुरा हाल हो चुका है। बिजली की कीमत बढ़ती ही जा रही है। ऐसे में ऋषि ने जनता को राहत देने का वादा करके जीत को अपने पक्ष में करने का पुरजोर प्रयास कर रहे हैं। वे चुनावी वादों में मास्टर स्ट्रोक खेलकर ट्रस को पछाड़ने का मूड बना चुके है। वे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का मॉडल लंदन में भी अप्लाई करना चाहते हैं।

200 पाउंड की बिजली बिल में कटौती

200 पाउंड की बिजली बिल में कटौती

ब्रिटेन में पीएम उम्मीदवार ऋषि सुनक ने ब्रिटेन की जनता से वादा किया है कि, अगर वे पीएम बनते हैं तो, घरों के बिजली बिल पर करीब 200 पाउंड की कटौती करेंगे। बता दें, कि, भारत के दो राज्यों, दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार है। इन दोनों राज्यों की जनता को 200 यूनिट फ्री बिजली दी जा रही है। अब ऋषि सुनक केजरीवाल की तरह ब्रिटेन में भी बिजली में 200 पाउंड की भारी कटौती का ऐलान कर दिया है।

ऋषि लिज के बीच कड़ा मुकाबला

ऋषि लिज के बीच कड़ा मुकाबला

बोरिस जॉनसन के इस्तीफे के बाद ब्रिटेन की सत्ताधारी कंजर्वेटिव पार्टी में नेतृत्व का चुनाव हो रहा है। इसमें ऋषि सुनक और लिज ट्रस के बीच कड़ी मुकाबला है। हाल ही में हुए तमाम सर्वे में ऋषि सुनक पिछड़ते नजर आ रहे हैं, ये उनके लिए अच्छी खबर नहीं हो सकती है। ऐसे में उनका ये केजरीवाल मॉडल वाला ऐलान काफी अहम साबित हो सकता है। द टाइम्स में सुनक ने कहा, वे एनर्जी बिल में वैट में कमी करेंगे। इससे बिलों पर लगभग 200 पाउंड की बचत होगी।

ऋषि के लिए हवन

ऋषि के लिए हवन

ऋषि को पीएम की रेस में लिज ट्रस से आगे ले जाने के लिए लंदन के प्रवासी भारतीयों ने हवन करना शुरू कर दिया है। उनका कहना है कि, उन्हें लगता है कि ऋषि में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने की काबलियत है, वे देश को आगे ले जा सकते हैं। वहीं ऋषि सुनक ने बीबीसी को दिए इंटरव्यू में बड़ी बात कह दी है। उन्होंने कहा कि, वे झूठ बोलकर जीतने के बजाय हारना पसंद करेंगे।

झूठ बोलने के बजाय हारना पसंद करेंगे सुनक

झूठ बोलने के बजाय हारना पसंद करेंगे सुनक

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ऋषि सुनक ने जोर देकर कहा है कि, वह आर्थिक संकट से निपटने की योजना के झूठे वादे पर जीतने के बजाय हारना पसंद करेंगे। बीबीसी को दिए अपने इंटरव्यू में ऋषि सुनक ने कहा कि, बोरिस जॉनसन की जगह लेने के लिए वह झूठ का सहारा लेना छोड़कर कंजर्वेटिव पार्टी नेतृत्व की दौर में हारना पसंद करेंगे। वे झूठा वादा नहीं करेंगे।

गरीबों के लिए हमेशा लड़ेंगे ऋषि सुनक

गरीबों के लिए हमेशा लड़ेंगे ऋषि सुनक

ब्रिटेन के पूर्व चांसलर सुनक ने कहा कि, वे ब्रिटेन के सबसे कमजोर परिवारों को जीवन यापन के संकट में मदद करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि सर्दियों के मौसम में गरीबों को अतिरिक्त सहायता प्रदान करना उनकी प्राथिमिकता है। बता दें कि, कई मुद्दों पर लिज ट्रस और ऋषि सुनक के बीच विभाजन की गहरी रेखा खींच दी है। जैसे की लिज ट्रस का कर कटौती का वादा। इससे पूर्व वित्त मंत्री इत्तेफाक नहीं रखते हैं। उनका मानना है कि, इससे सिर्फ अमीर परिवारों को ही फायदा पहुंचेगा ना कि, उन लोगों को जिन्हें इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है। ऋषि सुनक ने साफ कर दिया कि, वे झूठे वादे करने के बजाय हारना पसंद करेंगे।

(Photo Credit: PTI & Twitter)

ये भी पढ़ें :सलमान रुश्दी के पक्ष में कूदा फ्रांस, राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की चेतावनी, बोले, अब यह लड़ाई हमारी है....ये भी पढ़ें :सलमान रुश्दी के पक्ष में कूदा फ्रांस, राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की चेतावनी, बोले, अब यह लड़ाई हमारी है....

Comments
English summary
Rishi Sunak has revealed that his former boss, Boris Johnson, has not returned any of his messages and calls since he resigned from his Cabinet as Chancellor, implying tension between the duo as the British Indian former minister battles it out in a tough race to be elected the next leader of the UK's governing Conservative Party.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X