क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इस शख्स ने नहीं देखा कभी कॉलेज का मुंह, लेकिन दिमाग की बदौलत बना 2800 अरब की संपत्ति का मालिक

ताकेमित्सु ताकीज़ाकी काफी लो प्रोफाइल रहते हैं, लेकिन उनकी कंपनी अपने कर्मचारियों को काफी ज्यादा सुविधाएं और तनख्वाह देने के लिए प्रसिद्ध है।

Google Oneindia News

टोक्यो, सितंबर 16: इलेक्ट्रॉनिक-सेंसर निर्माता कंपनी कीन्स कॉर्प के संस्थापक ताकेमित्सु ताकीज़ाकी ने जापान के सबसे अमीर व्यक्ति बनने के लिए यूनीक्लो अरबपति तदाशी यानाई को पीछे दिया है और इसके साथ ही वो विश्व के चुनिंदा ऐसे अमीर कारोबारियों में शुमार हो गये हैं, जो बिना कॉलेज में पढ़ाई किए अरबों की संपत्ति के मालिक बन गये हैं, वो भी सिर्फ अपने दिमाग से। अगर आपने भी अपनी जिंदगी में कुछ कर गुजरने की ठानी है, तो आपको जापान के सबसे अमीर कारोबारी ताकेमित्सु ताकीज़ाकी की दिलचस्प जिंदगी के बारे में जरूर जानना चाहिए।

2800 अरब की संपत्ति

2800 अरब की संपत्ति

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, ताकीज़ाकी की अनुमानित संपत्ति 38.2 बिलियन डॉलर यानि 2800 अरब रुपये से ज्यादा हो गई है। उनकी कंपनी के शेयर पिछले साल की शुरुआत के मुकाबले सोमवार को करीब दोगुने हो गए थे। फास्ट रिटेलिंग कंपनी की यानाई, जिन्होंने 2021 में अपनी संपत्ति का पांचवां हिस्सा खो दिया था, अब उनकी कुल संपत्ति 35.5 बिलियन डॉलर रह गई है।

कोविड संकट के दौरान अर्जित की दौलत

कोविड संकट के दौरान अर्जित की दौलत

ताकेमित्सु ताकीज़ाकी की कहानी एक उदाहरण है कि कोविड -19 महामारी के बीच भी लोग कैसे दौलत कमा सकते हैं और कैसे विश्व के अमीर कारोबारियों में अपना नाम दर्ज करा सकते हैं। ताकेमित्सु ताकीज़ाकी एक कारोबारी हैं और उन्होंने सिर्फ अपने दिमाग का इस्तेमाल किया है। क्योंकि, उन्हें अपने छात्र जीवन में कुछ खाल पढ़ाई नहीं की है। " टोक्यो में इचियोशी एसेट मैनेजमेंट कंपनी के एक वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी मित्सुशिगे अकिनो ने रैकिंग को लेकर कहा है कि, ''फिलहाल ताकेमित्सु ताकीज़ाकी जापान के नंबर वन कारोबारी बने रहेंगे''

1974 में खोली थी कंपनी

1974 में खोली थी कंपनी

ताकेमित्सु ताकीज़ाकी ने 1974 में Keyence कंपनी की स्थापना की थी और औद्योगिक कंपनियों के लिए सेंसर, माप उपकरणों, मशीन-विज़न सिस्टम और अन्य उपकरणों का निर्माण करना शुरू किया था। ताकेमित्सु ताकीज़ाकी की पहचान एक ऐसे कारोबारी के तौर पर होती है, जो सार्वजनिक जिंदगी में काफी कम रहते हैं और उन्हें सार्वजनिक कार्यक्रमों में काफी कम देखा जाता है। लेकिन, उनकी कंपनी में कर्मचारियों को काफी अच्छी सैलरी और सुविधाएं दी जाती है। पूरी दुनिया में ताकेमित्सु ताकीज़ाकी की कंपनी की पहचान अपने कर्मचारियों को सबसे बेहतरीन सुविधाएं देने के लिए है।

कॉलेज में नहीं की पढ़ाई

कॉलेज में नहीं की पढ़ाई

ताकेमित्सु ताकीज़ाकी ने कभी कॉलेज की पढ़ाई नहीं की। ताकेमित्सु ताकीज़ाकी को लेकर ब्लूमबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि 76 साल के ताकेमित्सु ताकीज़ाकी को कॉलेज जाने का मौका नहीं मिला, लेकिन उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक सेंसर के आविष्कार में काफी अग्रणी भूमिका निभाई थी। उनकी कंपनी कीन्स के शेयरो में 2020 की शुरूआत से ही काफी तेजी देखी जा रही है और सोमवार को जब बाजार बंद हुआ, तब उनकी कंपनी के शेयरों की कीमत 96 प्रतिशत कर बढ़ चुकी थी, जिसके बाद उनकी कंपनी का बाजार मूल्य 167 अरब डॉलर हो चुका है। यानि, इस हिसाब से देखा जाए तो ताकेमित्सु ताकीज़ाकी की कंपनी कीन्स ने दिग्गज मोटर कार कंपनी टोयोटा मोटर कॉर्प के बाद जापान की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी बनने का गौरव हासिल कर लिया है।

सकारात्मक होकर चलाई कंपनी

सकारात्मक होकर चलाई कंपनी

ताकेमित्सु ताकीज़ाकी 2015 में अपनी कंपनी कीन्स कॉर्प के डायरेक्टर के पद से हट गये और अब वो अपनी कंपनी में मानद अध्यक्ष हैं। उनकी कंपनी कीन्स अनुमानित आय के लगभग 63 गुना पर ट्रेड करता है। ब्लूमबर्ग इंटेलिजेंस के विश्लेषक किटौरा ने कहा कि कीन्स फर्म की संभावनाओं के बारे में बाजार काफी ज्यादा सकारात्मक है। उन्होंने बताया कि कंपनी की कमाई का 40% से ज्यादा राजस्व अभी भी जापान से आता है। उन्होंने कहा कि कीन्स कॉर्प के अंदर वो सारी क्षमताएं मौजूद हैं, जिनसे वो जापान के बाहर भी काफी अच्छा व्यापार कर सकती है।

हजारों साल पहले लुप्त हो चुके थे घातक हाथी, चलने से थर्राती थी धरती, अब उन हाथियों का होगा पुनर्जन्महजारों साल पहले लुप्त हो चुके थे घातक हाथी, चलने से थर्राती थी धरती, अब उन हाथियों का होगा पुनर्जन्म

English summary
Takemitsu Takizaki has become the richest businessman in Japan and the most interesting thing about him is that he never went to college.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X