क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

RIC MEET:भारत-चीन-रूस की वर्चुअल बैठक में जयशंकर ने कहा सबके हित को लेकर साथ चलना होगा

RIC MEET:भारत-चीन-रूस की वर्चुअल बैठक में जयशंकर ने कहा सबके हित को लेकर साथ चलना होगा

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। पूर्वी लद्दाख में चाइना के द्वारा की गई हिंसक झड़पों के बाद आज मॉस्‍को में विदेश मंत्री एस जयशंकर का चीनी विदेश मंत्री से आमना-सामना हुआ। भारत-चीन-रूस की वर्चुअल बैठक RIC MEET में मंगलवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि विश्व के नेतृत्व की आवाज सबके हित में उठनी चाहिए। जयशंकर ने कहा कि इन आवाजों को सबके ि‍लिए उदाहरण पेश करना होगा ।इस बैठक में एस जयशंकर ने कहा कि हमें अंतरराष्ट्रीय कानूनों और अपने सहयोगियों के हितों का खयाल रखने, बहुपक्षीयता को समर्थन देने और सबके हित में लिए गए फैसलों के साथ चलना होगा, ताकि हम एक बेहतर और लंबे समय तक टिकने वाली वैश्विक व्यवस्था बना सकें।

Recommended Video

India-China Tension: RIC बैठक में बोले एस जयशंकर, अंतरराष्ट्रीय कानून का हो सम्मान | वनइंडिया हिंदी
sjaishnkar

विदेश मंत्री ने कहा कि सबकी भलाई को साथ लेकर चलने से ही एक सतत विश्व का निर्माण किया जा सकता हैं। आरआईसी (रूस-भारत-चीन) की इस आभासी बैठक के लिए रूस और चीन के अपने समकक्षों को संयुक्त रूप से नामित किया, एस जयशंकर ने बिना चीन का नाम लिए रूस को बैठक बुलाने के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि वह चर्चाओं के लिए तत्पर हैं। जयशंकर ने कहा कि ये मुलाकात अंतरराष्ट्रीय संबंधों के बारे में है, चीन का कोई विशेष उल्लेख नहीं है। जयशंकर ने का हक दुनिया की प्रमुख आवाजों को हर तरह से अनुकरणीय होना चाहिए। अंतरराष्ट्रीय कानून का सम्मान करना, साझेदारों के वैध हितों को मान्यता देना, बहुपक्षवाद का समर्थन करना और आम अच्छे को बढ़ावा देना एक टिकाऊ विश्व व्यवस्था के निर्माण का एकमात्र तरीका है।

india

बता दें आरआईसी की बैठक भारत-चीन सीमा गतिरोध की छाया में हो रही है। स्पष्ट संकेत हैं कि मिलने के बाद एक संयुक्त बयान नहीं हो सकता है। भारत आरआईसी में शामिल होने के लिए उत्सुक नहीं था। हालांकि यह रूस के इशारे पर भारत इस बैठक में शामिल होने के लिए तैयार हुआ क्योंकि रुस , जो एक महत्वपूर्ण रणनीतिक और सैन्य हार्डवेयर आपूर्तिकर्ता है। भारत और रूस दोनों ने संकेत दिया था कि आभासी बैठक एक त्रिपक्षीय मामला है और इसका मतलब यह होगा कि भारत-चीन गतिरोध से संबंधित द्विपक्षीय मुद्दे एजेंडे में नहीं होंगे। विदेश मंत्रालय ने कहा था कि आरआईसी की बैठक चुनौतियों से निपटने के लिए समूह के भीतर COVID-19 महामारी के पतन और सहयोग पर ध्यान केंद्रित करेगी।

VIDEO: देखिए कैसे टूटा चीन बॉर्डर को जोड़ने वाली रोड सेनर पर बना पुल,नदी में गिरा पोकलैंड से लदा ट्रकVIDEO: देखिए कैसे टूटा चीन बॉर्डर को जोड़ने वाली रोड सेनर पर बना पुल,नदी में गिरा पोकलैंड से लदा ट्रक

Comments
English summary
RIC MEET: In the India-China-Russia virtual meeting, Jaishankar said that everyone has to walk together for the benefit of
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X