क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लीवर कैंसर का पता लगाने वाले प्रोटीन की हुई खोज, अब पहले ही हो सकेगा मरीजों का सही इलाज

शोधकर्ताओं ने एक ऐसे प्रोटीन की खोज की है जिससे लीवर में अनियंत्रित कैंसर सेल्क को बढ़ने से रोका जा सकता है। एलएचपीपी नाम का ये प्रोटीन लीवर कैंसर की पहचान और उसका निदान करने में बायोमार्कर का काम करेगा।

Google Oneindia News
Cancer

बर्न। शोधकर्ताओं ने एक ऐसे प्रोटीन की खोज की है जिससे लीवर में अनियंत्रित कैंसर सेल्क को बढ़ने से रोका जा सकता है। एलएचपीपी नाम का ये प्रोटीन लीवर कैंसर की पहचान और उसका निदान करने में बायोमार्कर का काम करेगा। नेचर जर्नल में छपी इस शोध का नेतृत्व स्विट्जरलैंड की यूनिवर्सिटी ऑफ बेसल के माइकल एन. हॉल ने किया है।

एलएचपीपी की कमी ट्यूमर को बढ़ाती है

एलएचपीपी की कमी ट्यूमर को बढ़ाती है

लीवर कैंसर को रोकने के लिए शोधकर्ताओं को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। शोधकर्ताओं ने ऐसे प्रोटीन की खोज की है जिससे कैंसर की अनियंत्रित सेल्स को बढ़ने से रोक सकती है। स्विट्जरलैंड की यूनिवर्सिटी ऑफ बेसल के माइकल एन. हॉल के नेतृत्व में हुई शोध में पाया गया है प्रोटीन एलएचपीपी की कमी ट्यूमर को बढ़ाती है और मरीज के बचने की संभावना को कम कर देती है।

कैंसर-विरोधी प्रोटीन एलएचपीपी से मिलेगा सही इलाज

कैंसर-विरोधी प्रोटीन एलएचपीपी से मिलेगा सही इलाज

शोधकर्ताओं का कहना है कि लीवर कैंसर तेजी से बढ़ रहा है। लीवर कैंसर, जिसे Hepatocellular Carcinoma भी कहते हैं, उसका इलाज काफी लेट स्टेज पर होता है। इतनी लेट स्टेज पर लीवर काफी डैमेज हो चुका होता है और उसका इलाज ज्यादा असर नहीं देता। शोधकर्ताओं का मानना है कि कैंसर-विरोधी प्रोटीन एलएचपीपी की बायोमार्कर के तौर पर पहचान कर डॉक्टर बेहतर ट्रीटमेंट दे पाएंगे।

'एलएचपीपी हेल्दी टिशू में मौजूद है'

'एलएचपीपी हेल्दी टिशू में मौजूद है'

शोधकर्ताओं ने एक माउस मॉडल के जरिये इसका पता लगाया। उन्होंने स्वस्थ और ट्यूमर टिशू में 4,000 से अधिक प्रोटीन का विश्लेषण किया। एक एंजाइम जो शीर्ष पसंद के रूप में उभरा, वो था हिस्टीडाइन फॉस्फेट एलएचपीपी। यूनिवर्सिटी ऑफ बेसल के श्रवनाथ हिंदूपुर ने कहा, 'ये काफी दिलचस्प है कि एलएचपीपी हेल्दी टिशू में मौजूद है और ट्यूमर टिशू में ये बिल्कुल भी नहीं है। माउस मॉडल की ही तरह हमने लीवर कैंसर वाले रोगियों के ट्यूमर में एलएचपीपी स्तर में लगातार कमी देखी है।'

World Sleep Day 2018: अच्छी नींद नहीं लेने के ये हैं नुकसानWorld Sleep Day 2018: अच्छी नींद नहीं लेने के ये हैं नुकसान

Comments
English summary
Researchers Discovered Anti Cancer Protein LHPP That Prevents Spread Of Cancer Cells In Liver.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X