क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में विश्‍वसनीय और समान विचारधारा वाले पाटनर्स को साथ काम करने की आवश्‍यकता है :अमेरिकी राजदूत

इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में विश्‍वसनीय और समान विचारधारा वाले पाटनर्स को साथ काम करने की आवश्‍यकता है :अमेरिकी राजदूत

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल (USIBC) की मेजबानी में दो दिवसीय शिखर सम्मेलन कि शुरुआत मंगलवार को हुई। बुधवार को समिट का दूसरा और आखिरी दिन है। इस साल काउंसिल के गठन की 45वीं वर्षगांठ है। भारत में अमेरिका के राजदूज केन जस्‍टर ने इंडिया आइडियाज समिट में कहा कि कोई भी इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में संघर्ष नहीं करना चाहता है। उन्‍होंने कहा कि हमें इंडो-पैसफिक रीजन के लिए दिशानिर्देशों, रेड लाइन्‍स और अन्य तरीकों को विकसित करने के लिए विश्वसनीय और समान विचारधारा वाले भागीदारों के साथ काम करने की आवश्यकता है।

us
उन्‍होंने इससे पहले ये भी कहा कि भारत ने दुनिया भर के 100 से अधिक देशों को फार्मास्यूटिकल्स प्रदान किए हैं। भारत के साथ हमारा जबरदस्त सहयोग रहा है और राष्ट्रपति की यात्रा के बाद हमने राष्ट्रपति ट्रम्प और प्रधानमंत्री मोदी के बीच बहुत बार बातचीत भी हुई।
Indo-Pacific region

बता दें हिंद महासागर और प्रशांत यानी प्रशांत महासागर के कुछ भागों को मिलाकर जो समुद्र का एक हिस्सा बनता है, उसे हिंद प्रशांत क्षेत्र कहलाता है। विशाल हिंद महासागर और प्रशांत महासागर के सीधे जलग्रहण क्षेत्र में पड़ने वाले देशों को 'इंडो-पैसिफिक देश' कहा जा सकता है। इसके अंतर्गत एक महत्त्वपूर्ण क्षेत्र दक्षिण चीन सागर आता है। यह एक ऐसा क्षेत्र है, जिसे अमेरिका अपनी वैश्विक स्थिति को पुनर्जीवित करने के लिये इसे अपनी रणनीति का एक हिस्सा मानता है, जिसे चीन द्वारा चुनौती दी जा रही है। ट्रंप द्वारा उपयोग किये जाने वाले 'एशिया-प्रशांत रणनीति'का अर्थ है कि भारत, संयुक्त राज्य अमेरिका और अन्य प्रमुख एशियाई देशों, विशेष रूप से जापान और ऑस्ट्रेलिया, 'शीत युद्ध' के बढ़ते प्रभाव के नए ढाँचे में चीन को रोकने में शामिल होंगे।

modi
बता दें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज इंडिया आइडियाज समिट( India Ideas Summit) को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल की 45वीं वर्षगांठ पर आयोजित किए गए इस समिट को संबोधित करते हुए निवेशकों को भारत में निवेश के लिए आमंत्रित किया और उन्हें भारत में निवेश के फायदे गिनवाए। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत और अमेरिका के संबंधों को लेकर बात की और भारत में अवसरों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए निवेश के विक्लप की चर्चा की।

India Ideas Summit: प्रधानमंत्री मोदी ने निवेशकों को दिया न्योता, जानिए संबोधन की बड़ी बातेंIndia Ideas Summit: प्रधानमंत्री मोदी ने निवेशकों को दिया न्योता, जानिए संबोधन की बड़ी बातें

Comments
English summary
Reliable and like-minded partners in the Indo-Pacific region need to work together: US Envoy to India
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X