क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हांगकांग के नए सांसदों ने गांधी का उल्लेख कर किया चीन का विरोध

By Rahul Sankrityayan
Google Oneindia News

नई दिल्ली। हांगकांग के बागी सांसदों ने विधायी परिषद की पहली बैठक में ही खूब हंगामा काटा और चीन का विरोध किया। यह हंगामा तब हुआ जब परिषद की पहली बैठक के दौरान शपथग्रहण हो रहा था।

china

(हांगकांग में चीन के विरोध प्रदर्शन की फाइल फोटो)

यहां से चुनकर गए सांसदों ने 'निरंकुशता' के खिलाफ नारे लगाए। इससे क्षेत्र को चीन से अलग होने की मांग को और भी बल मिला।

दिवाली से पहले सैनिकों को बड़ा तोहफा देने की तैयारी में मोदी सरकारदिवाली से पहले सैनिकों को बड़ा तोहफा देने की तैयारी में मोदी सरकार

बता दें कि बीते माह हुए चुनाव में कई ऐसे सांसदों ने जीत हासिल की है, जो हांगकांग को अधिक स्वराज्य या फिर आजादी दिए जाने की मांग कर रहे हैं।

यह है मामला

गौरतलब है कि सन् 1997 में ब्रिटेन की ओर चीन को हांगकांग लौटाए जाते समय 'एक देश, दो व्यवस्था' के अंतर्गत शहर को अर्द्ध स्वायत्त दर्जा मिला हुआ है।

पैरा-साइकलिस्ट आदित्य मेहता से एयरपोर्ट पर बदसलूकी, कृत्रिम पैर जबरन उतरवा के कराई गई जांच

इसके तहत हांगकांग की आजादी अगले 50 सालों तक के लिए सुरक्षित है लेकिन शहर में चीन की बढ़ती पकड़ के कराण लोगों को डर है कि कहीं उनकी आजादी खत्म न हो जाए।

बता दें कि विधायी परिषद में चुनकर आने के बाद सांसदों को शपथ लेनी होती है जिसमें यह कहना होता है कि हांगकांग चीन का विशेष प्रशासनिक क्षेत्र है।

सरकार ने सांसदों को पहले ही आगाह कर दिया था कि यदि शपथ ठीक तरीके से नहीं लिया गया तो वे अपनी सदस्यता खो सकते हैं।

ये कहा सांसद ने

बुधवार (12 अक्टूबर) को हुए शपथ ग्रहण समारोह में आजादी समर्थक सांसद 23 वर्षीय नॉथन लॉ ने परिषद में शपथ ग्रहण के दौरान भारत की आजादी की लड़ाई के नेता महात्मा गांधी के कथन का उल्लेख किया।

मौत से ठीक पहले जूलिया ने किया था पापा को मैसेज, प्‍लीज कॉल मी

लॉ ने कहा कि 'आप मुझे जंजीरों में जकड़ सकते हैं, यातना दे सकते हैं, यहाँ तक की आप इस शरीर को नष्ट कर सकते हैं, लेकिन आप कभी मेरे विचारों को कैद नहीं कर सकते।'

इसके बाग दो अन्य सांसद बेगियो ल्यूंग और यौ वाई-चिंग ने शपथ ग्रहण के प्रारूप में नए शब्द जोड़ते हुए कहा कि 'हांगकांग राष्ट्र' की सेवा करने की शपथ ली और सांसद ल्यूंग ने चीन के शब्द का उच्चारण 'चीना' किया।

इतना ही नहीं दोनों सांसदों ने 'हांकांग की इज नॉट चाइना' लिखा हुआ बैनर भी लहराया।

हालांकि सांसदों की ओर से चीन का विरोध किए जाने के बाद उनकी सदस्यता पर खतरा मंडराने लगा है।

Comments
English summary
Rebel Hong Kong lawmakers challenge China in parliament
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X