क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कट्टर इस्लामिक तौर-तरीकों से परेशान सऊदी से भागी महिला को कनाडा ने दी शरण

Google Oneindia News

बैंकॉक। एक सप्ताह पहले अपने मु्ल्क सऊदी अरब से भागकर बैंकॉक पहुंची रहाफ मोहम्‍मद एम अल्‍कुनन को कनाडा में शरण मिल गई है। घर छोड़कर भागी रहाफ ने ऑस्ट्रेलिया में शरण लेने की इच्छा जताई थी, जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों ने भी उसे शरण देना का मन बनाया था। हालांकि, जस्टिन ट्रूडो की सरकार ने आगे आकर सऊदी लड़की को शरण दे दी है, जो अब बैंकॉक से रवाना हो रही है। रहाफ ने कहा था कि अगर उसे वापस सऊदी में उसके परिवार वालों के पास भेजा गया, तो वे लोग उसे जान से मार डालेंगे। हालांकि, मामला नहीं सुलझने तक उसने अपने आपको एयरपोर्ट पर ही एक कैमरे में कैद कर दिया था, जिसके बाद यूएन की टीम ने भी पीड़िता से मुलाकात कर उसे पूरी मदद का आश्वासन दिया था।

कनाडा ने दी शरण

कनाडा ने दी शरण

इस्लाम त्याग चुकी रहाफ ने बैंकॉक से वापस अपने घर लौटने के लिए इनकार किया था। एक सप्ताह तक चले लंबे ड्रामे के बाद आखिरकार कनाडा ने रहाफ को शरण दे दी है। थाईलैंड के इमिग्रेशन ब्यूरो ने शनिवार को कहा है कि रहाफ के कहने पर ही उसे कनाडा भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि रहाफ सियोल के रास्ते से होकर कनाडा पहुंचेगी। उन्होंने आगे कहा कि वह बहुत खुश और स्वस्थ्य है, उसके चेहरे पर अब एक मुस्कुराहट को देखा जा सकता है।

यूएन ने दिया था कई देशों का ऑफर

यूएन ने दिया था कई देशों का ऑफर

ऑस्ट्रेलिया में शरण लेने के लिए कुवैत से भागी रहाफ को बैंकॉक में जब यूएन रिफ्यूजी एजेंसी ने ऑस्ट्रेलिया समेत कई देशों में रहने का ऑफर दिया, तब उसने ही कनाडा जाने की इच्छा व्यक्त की। यूएन रिफ्यूजी एजेंसी के सहयोग के बाद रहाफ को सुरक्षित कनाडा पहुंचाया जा रहा है, जहां वह कनाडाई अधिकारियों और इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन फॉर माइग्रेशन की देखरेख में रहेगी।

कट्टर इस्लामिक तौर तरीकों से परेशान थी रहाफ

कट्टर इस्लामिक तौर तरीकों से परेशान थी रहाफ

बता दें कि रहाफ ने आरोप लगाया था कि कट्टर इस्लामिक तौर तरीकों को नहीं अपनाने की वजह से परिवार वालों ने उसे परेशान किया। हालांकि, बैंकॉक मिलने पहुंचे उसके पिता और भाई ने रहाफ के आरोपों को खारिज किया है। रहाफ अपने परिवार वालों से मिलने के लिए भी इनकार कर दिया था।

Comments
English summary
Rahaf al-Qunun: Saudi teen granted asylum in Canada
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X