क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारत छोड़ो: एक नायक जो खलनायक बन गया

कांग्रेस रेडियो के अस्सी दिन अगर सलीक़े से गुज़र गए होते तो वो बड़ा नायक होता, खलनायक नहीं.

By मधुकर उपाध्याय - वरिष्ठ पत्रकार, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
Google Oneindia News
प्रतीकात्मक तस्वीर
DESHAKALYAN CHOWDHURY/AFP/Getty Images
प्रतीकात्मक तस्वीर

भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान 1942 में कांग्रेस रेडियो कुल अस्सी दिन चल पाया. मध्य अगस्त से क़रीब मध्य नवंबर तक.

इस अवधि में उसने देश को संघर्ष के कई नायक दिए. लेकिन नरीमन अबराबाद प्रिंटर का क़िस्सा कुछ और था. अगर यह अस्सी दिन सलीक़े से गुज़र गए होते तो वह कांग्रेस रेडियो का सबसे बड़ा नायक होता, खलनायक नहीं.

नौ अगस्त, 1942 को प्रिंटर ने न केवल कांग्रेस रेडियो का ट्रांसमीटर बनाया बल्कि एक पारसी महिला के साथ मिलकर उसका पहला प्रसारण भी किया. तकनीकी रूप से दक्ष प्रिंटर को कांग्रेस रेडियो के प्रयोग की ज़रूरत और संभावनाएं अच्छी तरह पता थीं. उसकी नज़र, यक़ीनन, संभावनाओं पर अधिक थी.

ख़ुफ़िया कांग्रेस रेडियो की अनकही दास्तान

पाकिस्तान में हिन्दुओं को लेकर क्या सोचते थे जिन्ना?

भारत छोड़ो आंदोलन
AFP/Getty Images
भारत छोड़ो आंदोलन

कांग्रेस रेडियो

लेकिन अवैध तरीक़े से रेडियो प्रसारण के ख़तरे भी थे. ख़ासकर इसलिए कि उस समय दूसरा विश्वयुद्ध चल रहा था. प्रिंटर इससे भी वाकिफ़ था.

अंग्रेज़ हुक्मरानों को आशंका थी कि कांग्रेस रेडियो के पीछे 'पंचमांगी' (फ़िफ्थ कॉलमिस्ट) ताक़तों का हाथ हो सकता है. उनका मानना था कि पांच दिन में रेडियो बनाकर चला देना जर्मन या जापानी तकनीकी सहयोग के बिना संभव नहीं हो सकता. जांच हुई तो यह आशंका निर्मूल पाई गई. रिपोर्ट में इसे 'शुद्ध देसी' प्रयास कहा गया.

नरीमन प्रिंटर के जीवन के शुरूआती दिनों में इस बात के संकेत मिलते हैं कि आख़िर 'शुद्ध देसी' कांग्रेस रेडियो के प्रयोग का नायक 'अजीत विला' से गिरफ़्तारी के बाद बदल कैसे गया? उषा मेहता का कहना था, 'प्रिंटर बदला नहीं, एकदम बदल गया था. पैराडाइज़ बंगले पर आख़िरी छापे के समय पुलिसवालों के साथ वह ग़द्दार भी था.'

#70YearsofPartition: क्या अंग्रेजों का अत्याचार भूल गए भारतीय?

बंटवारे की त्रासदी से जुड़ा आम आदमी का सामान

भारत छोड़ो आंदोलन
Keystone/Getty Images
भारत छोड़ो आंदोलन

रावलपिंडी की पैदाइश

प्रिंटर और कांग्रेस रेडियो के दूसरे किरदारों की गिरफ़्तारी के बाद पुलिस ने अदालत में अपनी जांच रिपोर्ट पेश की. 'होम फ़ाइल' के दस्तावेज़ों में इन सब पात्रों का पूरा ब्योरा दर्ज है. उसी में दर्ज है प्रिंटर में आए बदलाव की कहानी.

प्रिंटर का जन्म रावलपिंडी ज़िले की मरी तहसील में हुआ था. पीर पंजाल के उस पहाड़ी क्षेत्र की आबादी अधिक नहीं थी. उद्योग-धंधे नहीं थे. सैलानियों के भरोसे जिंदगी चलती थी. प्रिंटर के अब्बू सिलाई मशीन के अच्छे मैकेनिक थे. शहर में नाम था पर पैसे इतने नहीं मिलते थे कि ज़िंदगी ठीक से बसर हो सके.

बचपन में अपने घर में प्रिंटर ने तनाव देखा था. बेहतर संभावनाओं के लिए अब्बू का लाहौर जाना उसमें शामिल था. लेकिन पिता लाहौर गए तो कभी नहीं लौटे. वहीं बस गए. प्रिंटर अम्मी के साथ मरी में रह गया. ग़रीबी के उन दिनों की छाप उस पर गहरी थी. उसने यही माना कि ज़िंदगी सांस लेने से नहीं, पैसे से चलती है.

'न भारत में, न पाकिस्तान में...'

'गुरु की मस्जिद' जिसकी रखवाली करते हैं सिख

भारत छोड़ो आंदोलन
Keystone/Getty Images
भारत छोड़ो आंदोलन

अगला पड़ाव मुंबई

अब्बू से मदद की उम्मीद में अम्मी को मरी में छोड़कर प्रिंटर लाहौर आया. ढाई साल के संघर्ष के बाद उसने महसूस किया कि वहां रहकर वह पैसे नहीं कमा सकता. अम्मी को सुख नहीं दे सकता जिससे पिता ने उसे वंचित किया था. अब्बू रावलपिंडी लौटने को तैयार नहीं थे. लाहौर में उन्होंने अपनी दुनिया बसा ली थी.

उस दौर के किसी कल्पनाशील युवक की तरह प्रिंटर का अगला पड़ाव बंबई था. बंबई में उसने कई तरह के काम किए. पैसे कमाए और मां को मरी से बुला लिया. किराए के घर में ज़िंदगी ठीक चल रही थी पर प्रिंटर संतुष्ट नहीं था. उसकी दिलचस्पी रेडियो में बढ़ी.

प्रिंटर ने 'तन्ना रेडियो' में रिकॉर्डिंग और संगीत सीखा और वहीं से जाना कि सरकारी नियंत्रण में होने की वजह से भारत में इसका प्रशिक्षण संभव नहीं है. उसके लिए लंदन जाना होगा.

अब्दुल क़यूम ख़ान क्यों पाकिस्तान नहीं जाना चाहते?

बंटे एक साथ, पाक की आज़ादी पहले कैसे

प्रतीकात्मक तस्वीर
Alan Lawn/Fox Photos/Getty Images
प्रतीकात्मक तस्वीर

दूसरा विश्व युद्ध

अब तक प्रिंटर के पास पैसे की क़िल्लत पहले जैसी नहीं थी. मां नहीं चाहती थी कि वह विलायत जाए पर प्रिंटर ने दोनों की बेहतरी के हवाले से उसे समझा दिया. वह अपने एक दोस्त मिर्ज़ा के साथ 1936 में लंदन चला गया. उसे 'ब्रिटानिया इंस्टीट्यूट ऑफ़ वायरलेस टेक्नोलॉजी' में दाख़िला मिल गया.

पढ़ाई पूरी करके 1937 के अंत में वह बंबई लौट आया. भायकुला इलाक़े में नया संस्थान बनाया- बॉम्बे टेक्निकल इंस्टीट्यूट. लंदन से वापसी के पहले उसने रेडियो सिखाने के लिए ट्रांसमीटर लगाने का लाइसेंस मांगा था, जो उसे मिल गया.

'बॉम्बे टेक्निकल इंस्टीट्यूट' बनने में करीब सवा साल लगा. ट्रांसमीटर लग गया. दाखिले हो गए. पढ़ाई शुरू होने को थी कि दूसरा विश्वयुद्ध हो गया. इसकी गाज बहुतों पर गिरी, प्रिंटर पर भी. ब्रितानी हुकूमत ने तमाम तरह की पाबंदियां आयद कीं. सारे रेडियो लाइसेंस ज़ब्त करना उसमें शामिल था.

क्रिकेटर जो भारत और पाक दोनों ओर से खेला

विभाजन में अलीगढ़ यूनिवर्सिटी कैसे बची?

भारत छोड़ो आंदोलन
Keystone/Getty Images
भारत छोड़ो आंदोलन

प्रसारण की शुरुआत

स्थानीय स्तर पर पुलिस थाने से मिली चिट्ठी में लिखा था- 'रेडियो लाइसेंसधारी सभी लोग अपने ट्रांसमीटर नष्ट कर दें और उन्हें नज़दीक के थाने में जमा करा दिया जाए.'

प्रिंटर के ट्रांसमीटर से तब तक एक दिन भी प्रसारण नहीं हुआ था. सही पता लगाना मुश्किल था कि ट्रांसमीटर बना भी या नहीं. हालांकि प्रिंटर ने उसका पुकार नाम 'वी यू टू एफ़ यू' रखा था, इसी गफ़लत का फ़ायदा उठाकर उसने ट्रांसमीटर नष्ट तो किया पर थाने में जमा नहीं किया. गराज में डाल दिया.

बाबूभाई खाखड़ और विट्ठल झवेरी के कहने पर प्रिंटर ने नौ अगस्त, 1942 को यही ट्रांसमीटर गराज से निकाला. झाड़-पोंछकर ठीक किया. नए पुरज़े जोड़े. पांच दिन बाद 14 अगस्त को उसी से प्रसारण हुआ- 'यह कांग्रेस रेडियो है. 42.34 मीटर बैंड्स पर आप हमें भारत में किसी स्थान से सुन रहे हैं.'

जब सफ़िया ने सरहद पार से देखा अपना घर

मुस्लिम लड़की और हिंदू लड़के की अधूरी प्रेम कहानी

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Quit India: A hero who became a villain.
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X