क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इतिहासकारों का दावा, इस्‍लाम के संस्‍थापक पैगंबर मोहम्‍मद की वंशज हैं ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ!

इतिहासकार मानते हैं ब्रिटेन की क्‍वीन एलिजाबेथ द्वितीय इस्‍लाम धर्म के संस्‍थापक पैगंबर मोहम्‍मद की वंशज हैं। इतिहासकारों ने यह दावा 43 पीढ़‍ियों पर अध्‍ययन के बाद कही है। इस तरह की दावे पहली बार साल 1986 में बर्क्‍स पीरगे जो कि शाही वंश पर अध्‍ययन करने वाली संस्‍था है, उसकी ओर से किए गए थे।

Google Oneindia News

लंदन। सुनकर आपको भी हैरानी हो सकती है लेकिन इतिहासकार मानते हैं ब्रिटेन की क्‍वीन एलिजाबेथ द्वितीय इस्‍लाम धर्म के संस्‍थापक पैगंबर मोहम्‍मद की वंशज हैं। इतिहासकारों ने यह दावा 43 पीढ़‍ियों पर अध्‍ययन के बाद कही है। इस तरह की दावे पहली बार साल 1986 में बर्क्‍स पीरगे जो कि शाही वंश पर अध्‍ययन करने वाली आधिकारिक संस्‍था है, उसकी ओर से किए गए थे। हाल ही में मोरक्‍को के एक अखबार में फिर से यही दावे किए जा रहे हैं और फिर से यह खबर सुर्खियों में है। मोरक्‍को के अखबार में यह दावा इतिहासकारों के हवाले से किया गया है। ब्रिटिश डेली, डेली मेल की ओर से इस जानकारी को जारी किया गया है।

14वीं सदी के अर्ल ऑफ कैंब्रिज से संबंधित

14वीं सदी के अर्ल ऑफ कैंब्रिज से संबंधित

इतिहासकारों के मुताबिक एलिजाबेथ की ब्‍लडलाइन 14वीं सदी के अर्ल ऑफ कैंब्रिज से है और यह मध्‍यकालीन मुस्लिम स्‍पेन से लेकर पैगंबर की बेटी फातिमा तक जाती है। हालांकि कुछ इतिहासकारों ने इस पर आपत्ति भी जताई है। वहीं कुछ इतिहासकार इस बात का समर्थन करते हैं और इस तथ्‍य की पुष्टि अली गोम्‍मा जो कि इजिप्‍ट के ग्रैंड मुफ्ती रहे हैं उन्‍होंने भी की है। बर्क्‍स की पब्लिशिंग डायरेक्‍टर की ओर से साल 1986 में उस समय की पीएम मारग्रेट थैचर को चिट्ठी लिखकर शाही परिवार की सुरक्षा तक बढ़ाने की बात कही गई थी।

थैचर को लिखी गई थी चिट्ठी

थैचर को लिखी गई थी चिट्ठी

थैचर को जो चिट्ठी लिखी गई थी उसमें कहा गया था कि शाही परिवार का सीधा संबंध पैगंबर मोहम्‍मद से है और इस बात की वजह से शाही परिवार की आतंकियों से हमेशा के लिए रक्षा नहीं की जा सकती है। बर्क्‍स ने लिखा था कि यह बात बहुत ही कम ब्रिटिश लोगों को मालूम है कि महारानी की नसों में पैगंबर मोहम्‍मद का खून बहता है। हालांकि बहुत से मुसलमान इस तथ्‍य को जानकर काफी गौरवशाली मह‍सूस करते हैं।

क्‍या हुआ था 11वीं सदी में

क्‍या हुआ था 11वीं सदी में

बर्क्‍स पीरागे के अध्‍ययन ने पहली बार महारानी एलिजाबेथ और पैगंबर मोहम्‍मद के बीच कनेक्‍शन की बात आधिकारिक तौर पर कही थी। उन्‍होंने कहा था कि महारनी मुस्लिम राजकुमारी जाइदा के परिवार से हैं जो 11वीं सदी में अपने घर से भाग गई थीं और इसके बाद उन्‍होंने ईसाई धर्म अपना लिया था। जाइदा सेविले के राजा अल-मुतामिद इब्‍न अब्‍बाद की चौथी पत्‍नी थीं। उससे उन्‍हें एक बेटा सैंशो हुआ और जिसने 11वीं सदी में अर्ल ऑफ कैंब्रिज के परिवार में शादी की।

 बंकिघम पैलेस ने नहीं की टिप्‍पणी

बंकिघम पैलेस ने नहीं की टिप्‍पणी

हालांकि एक ब्रिटिश मैगजीन के मुताबिक जाइदा के बारे में जो भी बातें हैं वे बहस का विषय हैं। कुछ इतिहासकारों का कहना है कि वह शराब पीने वाले पैगंबर मोहम्‍मद के वंश से आने वाले खलीफा की बेटी थीं। कुछ लोग कहते हैं कि उन्‍होंने उनके परिवार में शादी की थी। पैगंबर मोहम्‍मद और क्‍वीन एलिजाबेथ के संबंधों से जुड़ी इस जानकारी कई लोगों ने कई तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं। इस पूरी जानकारी पर बकिंघम पैलेस की ओर से अभी तक कोई भी टिप्पणी नहीं की गई है।

English summary
Historians believe that Queen Elizabeth II is a descendant to the founder of Islam Prophet Muhammad.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X