क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

क़तर ने महिला यात्रियों के कपड़े उतरवाकर जांच पर मांगी माफ़ी

दोहा एयरपोर्ट में एक नवजात बच्ची कचरे के डब्बे में मिली थी. एयरपोर्ट पर मौजूद कई महिलाओं की ये देखने के लिए जांच की गई कि कहीं उन्होंने तो बच्ची को जन्म नहीं दिया है.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
क़तर ने महिला यात्रियों की कपड़े उतरवाकर की जांच के लिए मांग माफ़ी
Reuters
क़तर ने महिला यात्रियों की कपड़े उतरवाकर की जांच के लिए मांग माफ़ी

क़तर ने अपने अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर महिला यात्रियों के साथ आपत्तिजनक तरीक़े से जांच किए जाने के मामले में माफ़ी मांगी है.

मामला 2 अक्टूबर का है. दोहा स्थित एक हवाई अड्डे में एक नवजात बच्ची कचरे के डब्बे में पड़ी मिली थी. इसके बाद एयरपोर्ट पर मौजूद कई महिलाओं की ये देखने के लिए जांच की गई कि कहीं उन्होंने तो बच्ची को जन्म नहीं दिया है.

आरोप है कि महिलाओं के कपड़े उतरवाए गए और 10 उड़ानों की महिला यात्रियों को इस जांच से गुज़रना पड़ा.

ऑस्ट्रेलिया की सरकार का कहना है कि इन विदेशी महिलाओं में कम से कम 18 ऑस्ट्रेलिया की नागरिक थीं.

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने इससे पहले रिपोर्ट किया था कि दोहा से सिडनी जा रही एक फ्लाइट में सवार सभी व्यस्क महिलाओं को फ्लाइट से उतरने का आदेश दिया गया था.

उन्हें एक एम्बुलेंस में ले जाया गया और जांच से पहले अंडरवियर उतारने के लिए कहा गया.

चश्मदीदों के मुताबिक़ बाद में कई महिलाएं व्यथित दिखीं और ऑस्ट्रेलिया सरकार ने उन्हें हेल्थ सपोर्ट दिया.

क़तर ने महिला यात्रियों के कपड़े उतरवाकर जांच पर मांग माफ़ी

क़तर सरकार की वेबसाइट पर एक बयान जारी कर इन महिला यात्रियों को हुई परेशानी के लिए खेद जताया गया है.

सरकार ने बताया कि बच्ची एक प्लास्टिक बैग में मिली थी और वो कचरे के नीचे दबी हुई थी, इसलिए "उसके माता-पिता को तुरंत ढूंढना शुरू किया गया. नवजात जहां मिली थी, उसके आस-पास की उड़ानों में भी तलाशी ली गई."

बयान में कहा गया, "तुरंत तलाशी लेने का फ़ैसला इसलिए किया गया ताकि इस भयानक अपराध के मुजरिमों को भागने से रोका जा सके. क़तर इस कार्रवाई से किसी यात्री की निजी स्वतंत्रता के उल्लंघन पर खेद व्यक्त करता है."

क़तर सरकार ने बताया कि बच्ची अब स्वस्थ्य और सुरक्षित है.

सरकार ने घटना की "व्यापक और पारदर्शी जांच" के निर्देश दिए हैं और कहा है कि वो जांच के नतीजे दूसरे देशों के साथ साझा करेंगे.

हालांकि अभी ये पता नहीं चल पाया है कि जांच से गुज़रने वालों में ऑस्ट्रेलिया के अलावा और कौन-से देश की महिलाएं थीं.

ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री मॉरिस पायने
EPA
ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री मॉरिस पायने

ऑस्ट्रेलिया सरकार ने चिंता व्यक्त की

आपत्तिजनक जांच का मामला इस हफ़्ते तब सामने आया था जब यात्रियों ने ऑस्ट्रेलिया की सरकार से संपर्क किया.

ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री मॉरिस पायने ने बुधवार को बताया कि कुल 18 ऑस्ट्रेलियाई महिलाओं की जांच की गई थी.

सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्रालय ने कहा कि "ये सामान्य परिस्थितियों से एक अलग घटना थी जिसमें महिलाएं स्वतंत्र रूप से और पूरी जानकारी हासिल करने के बाद स्वीकृति देती हैं."

लेकिन विदेश मंत्रालय ने इसे क़तरी अधिकारियों से ज़्यादा जानकारी मिलने तक यौन उत्पीड़न कहने से इनकार कर दिया. दरअसल ऑस्ट्रेलिया में विपक्षी नेता इसे यौन उत्पीड़न कह रहा है.

ऑस्ट्रेलिया ने मामले को अपनी संघीय पुलिस के हाथों में दे दिया है.

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Qatar apologizes for the investigation by removing the clothes of women passengers
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X