क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बिना शादी प्रेग्नेंट होने की इतनी निर्मम सज़ा!

एक ऐसी ही महिला की दर्दभरी दास्तान जिन्होंने ज़िंदगी की आस छोड़ दी थी.

By पासयांस आटूहायरे - बीबीसी न्यूज़
Google Oneindia News

युगांडा में अविवाहित लड़कियों के प्रेग्नेंट होने पर उन्हें मरने के लिए एक वीराने टापू पर छोड़ देने का रिवाज़ था. इनमें से कुछ ही क़िस्मत वाली होती थीं जिन्हें बचा लिया जाता था.

इन्हीं बचाई गई लड़कियों में से एक हैं माउदा कितारागाबिर्वे जो 12 साल की उम्र में गर्भवती हुईं और उन्हें टापू पर छोड़ दिया गया.

बाप-चचा को कभी माफ़ कर पाएगी ताहिरा?

'फ़रज़ाना का क़त्ल होता रहा और पुलिस देखती रही'

इस टापू को अकाम्पीन या 'पनिशमेंट लैंड' कहा जाता है.

वो बताती हैं, "जब मेरे परिवार को पता चला तो मुझे एक नाव में बिठाकर अकाम्पीन ले गए. मैंने वहां बिना भोजन-पानी के चार रातें बिताईं."

माउदा
BBC
माउदा

मछुआरे ने बचाई जान

उन्होंने बताया कि वहां ठंड थी और मौत होना तय लग रहा था. लेकिन पांचवें दिन वहां एक मछुआरा पहुंच गया और वो उन्हें अपने घर ले गया.

पहले उन्हें संदेह हुआ, लेकिन मछुआरे ने उन्हें भरोसा दिलाया कि वो उन्हें पत्नी की तरह रखेगा.

वो इस 'पनिशमेंट लैंड' से सटे लेक बुनयोन्यी से नाव से 10 मिनट की दूरी पर स्थित गांव काशुंग्येरा में रहती हैं.

आख़िर इस पिता ने क्यों की हत्या?

गर्भवती छात्राओं के पढ़ने पर पाबंदी

माउदा के पोते और टूर गाइड टाइसन नामवेसिगा ने उन्हें बताया कि मैं रुकिगा भाषा में बात कर सकती हूं.

उनके गिर चुके दांतों वाले चेहरे पर मुस्कान उभरी.

उस समय उनकी उम्र 80 वर्ष से अधिक होगी, लेकिन उनके परिवार का मानना है कि उनकी उम्र 106 वर्ष है.

गर्भवती की सज़ा
BBC
गर्भवती की सज़ा

शादी का रिवाज़

बैकिगा समाज की परंपरा के अनुसार, लड़की शादी के बाद ही प्रेग्नेंट हो सकती थी.

कुंवारी लड़की की शादी के एवज में मवेशियों के रूप में दहेज़ मिलता है.

अविवाहित गर्भवती लड़की को परिवार के लिए सिर्फ़ शर्मिंदगी का कारण ही नहीं माना जाता था, बल्कि आर्थिक फ़ायदे के छिन जाने के रूप में भी देखा जाता था.

इसीलिए परिवार इन लड़कियों को मरने के लिए टापू पर छोड़ दिया करते थे.

ये रिवाज़ 19वीं शताब्दी में मिशनरी और उपनिवेशवादियों के पहुंचने से पहले तक चलता रहा और तब बंद हुआ जब इन्हें ग़ैरक़ानूनी बना दिया गया.

उस दौरान अधिकांश लड़कियां तैरना नहीं जानती थीं. इसलिए ऐसी लड़कियों के सामने दो रास्ते बचते थे, एक तो पानी कूद कर मर जाएं या ठंड और भूख से मर जाएं.

गर्भवती की सज़ा
BBC
गर्भवती की सज़ा

टापू पर छोड़ने और झरने में फेंकने का रिवाज़

माउदा बताती हैं, "उस समय मैं 12 साल की रही होऊंगी, झील के बीचोबीच किसी टापू पर अकेले छोड़ दिए जाने से किसी को भी डर लगेगा."

युगांडा के दूसरे हिस्से और आज के रुकुंगिरी ज़िले में ऐसी लड़कियों को किसीज़ी फ़ॉल्स से नीचे फ़ेंक देने का रिवाज़ था. यहां से कोई जीवित नहीं बचा.

इस टापू से लड़कियों के साथ शादी करने का मतलब था दहेज़ मुक्त पत्नी पाना.

जब माउदा मछुआरे साथ गांव पहुंचीं तो लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गईं.

दशकों से वो पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र रही हैं. उनके घर पर नियमित रूप से टूरिस्टों का आना-जाना लगा रहता है.

लेकिन सबसे दुखद बात ये हुई कि उस प्रग्नेंसी के दौरान हुई मारपीट में उनका गर्भ गिर गया.

गर्भवती की सज़ा
BBC
गर्भवती की सज़ा

अजनबी से प्यार

वो कहती हैं कि उनकी तीन बेटियां हैं, लेकिन अगर इनमें से कोई शादी के पहले प्रेग्नेंट होती है वो उनके साथ ऐसा वर्ताव नहीं करेंगी.

इन लड़कियों को सज़ा देने को स्थानीय भाषा में ओकुहीना कहते हैं और इसी नाम से इस टापू का स्थानीय नाम अकाम्पीन पड़ा.

माउदा बताती हैं, "टापू पर दूसरी लड़कियों के ले जाने के बारे में मैंने सुना है, लेकिन उनमें से किसी के बारे में नहीं जानती."

जिस शख़्स ने उन्हें इस रास्ते पर डाला उसे दोबारा कभी नहीं देखा गया और कई सालों बाद उन्होंने उसकी मौत की ख़बर सुनी.

उनके पति की 2001 मौत हो गई. उनके बारे में वो कहती हैं, "वो मुझे प्यार करता था. उसने वाक़ई मेरी देखभाल की."

उनके अनुसार, "हमारे छह बच्चे हुए और वो अपनी मौत तक इसी घर में मेरे साथ रहा."

गर्भवती की सज़ा
BBC
गर्भवती की सज़ा

बिछड़े परिवार से मिलने की चाहत

हालांकि इसमें दशकों लग गए, लेकिन आख़िरकार अपने परिवार से उनका मेल-मिलाप हो गया है.

वो मुस्कराते हुए कहती हैं, "ईसाई बनने के बाद मैंने सबको माफ़ कर दिया, उस भाई को भी जो मुझे टापू तक छोड़ने गया था. मैं अपने परिवार से मिलने जाऊंगी."

माना जाता है कि माउदा उस टापू पर छोड़ी जाने वाली अंतिम लड़की थीं क्योंकि ईसाइयत आने के बाद ये रिवाज़ कम हो गया और कड़े क़ानूनों के बाद इस पर पाबंदी लग गई.

अभी भी अविवाहित प्रेग्नेंट महिलाओं को सालों तक अच्छी नज़र से नहीं देखा जाता.

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
punishment for being pregnant without marriage.
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X