क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जानिए कौन हैं यूएन के अगले मुखिया एंटोनियो गुटेरेश

Google Oneindia News

न्‍यूयॉर्क। अब यह बात साफ हो गई है कि पुर्तगाल के पूर्व प्रधानमंत्री एंटोनियो गुटेरेश यूनाइटेड नेशंस (यूएन) के अगले महासचिव होंगे। वह वर्तमान मुखिया बान की मून के बाद इस संस्‍था की जिम्‍मेदारी एक जनवरी 2017 से संभालेंगे। गुटेेरेश आज भी पुर्तगाल एक एक लोकप्रिय राजनेता हैं और वह यूएन के पांचों स्‍थायी सदस्‍यों के भी पसंदीदा हैं।

Antonio-Guterres-new-UN-chief

पढ़ें-यूनाइटेड नेशंस से जुड़े 20 रोचक तथ्‍य

पांचों सदस्‍यों के पसंदीदा गुटेरेश

गुटरेशे ने पुर्तगाल की सोशलिस्‍ट इंटरनेशनल पार्टी के मुखिया के तौर पर सबसे ज्‍यादा समय तक सेवा में रहने का रिकॉर्ड भी कायम किया है।

जैसे ही गुटरेशे के यूएन का नया महासचिव बनने की खबरें आईं उन्‍होंने ट्विटर पर अपनी खुशी का ऐलान किया।

उन्‍होंने ट्वीट किया और लिखा कि अपनी इस जिम्‍मेदारी को पाकर काफी खुश हैं और वह पूरी कोशिश करेंगे कि सबकी उम्‍मीदों पर खरा उतर सकें।

पढ़ें-जानिए यूएन में पी5, जी4 का मतलब और पी5 देशों की ताकत

कौन हैं गुटेरेश

  • पुर्तगाल के एंटोनियो गुटेरेश यूएन के नौंवे महासचिव होंगे।
  • गुटेरेश यूएन की रिफ्यूजी एजेंसी का नेतृत्‍व स‍ीरिया में कर चुके हैं।
  • वह पहले ऐसे नेता हैं जो सीरिया पहुंचे थे और उन्‍होंने सीरिया की हकीकत दुनिया को बताई थी।
  • सीरिया में रोजाना 34,000 लोगों को अपने घरों को छोड़ने पर मजबूर होना पड़ रहा है।
  • गुटेरेश नेबताया कि 21.3 मिलियन रिफ्यूजी में आधे बच्‍चे हैं।
  • पेशे से एक इंजीनियर हैं और वर्ष 1976 में पहली बार पुर्तगाल की राजनीति में कदम रखा।
  • उस समय पुर्तगाल में पांच दशकों की तानाशाही खत्‍म हुई थी और पहली बार चुनाव हो रहे थे।
  • गुटेरेश वर्ष 1992 में पुर्तगाल की सोशलिस्‍ट पार्टी के नेता बन गए।
  • वर्ष 1995 में गुटेरेश पुर्तगाल के राष्‍ट्रपति चुने गए थे।
  • वर्ष 2005 से 2015 तक गुटेरेश ने यूएन की रिफ्यूजी एजेंसी का नेतृत्‍व किया।
  • इसके बाद अफगानिस्‍तान, इराक और सीरिया में उन्‍होंने रिफ्यूजी सकंट का अध्‍ययन किया।
  • रिफ्यूजी एजेंसी के मुखिया रहते पश्चिमी देशों से इस संकट को खत्‍म करने की अपील की।
  • दिसंबर 2015 में रिफ्यूजी एजेंसी के प्रमुख के तौर पर गुटेरेश का कार्यकाल खत्‍म हो गया था।
Comments
English summary
Portugal's 67 years Antonio Guterres will be new Chief of United Nations and he has led the United Nations Refugee Agency in Syria.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X