क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

प्रियंका चोपड़ा को शर्मिंदगी का पाठ पढ़ाने वाले शेफ़ की छुट्टी

दुबई स्थित जेडब्ल्यू मेरियट होटल के स्टार शेफ़ अतुल कोचर को उनके ट्वीट की वजह से बर्ख़ास्त कर दिया गया है.

कोचर ने प्रियंका चोपड़ा पर निशाना साधते हुए एक इस्लाम विरोधी ट्वीट किया था जिसके बाद ये फ़ैसला लिया गया.

हालांकि बाद में कोचर ने उस ट्वीट को डिलीट कर दिया था और सफ़ाई भी दी थी.

कोचर ने यह ट्वीट रविवार को किया था, "ये देखना काफी दुखद है कि आपने (प्रियंका चोपड़ा) हिंदुओं की भावनाओं का सम्मान नहीं किया जो पिछले 2000 सालों से इस्लाम द्वारा सताए जा रहे हैं. 

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
प्रियंका चोपड़ा ,अतुल कोचर
Getty Images
प्रियंका चोपड़ा ,अतुल कोचर

दुबई स्थित जेडब्ल्यू मेरियट होटल के स्टार शेफ़ अतुल कोचर को उनके ट्वीट की वजह से बर्ख़ास्त कर दिया गया है.

कोचर ने प्रियंका चोपड़ा पर निशाना साधते हुए एक इस्लाम विरोधी ट्वीट किया था जिसके बाद ये फ़ैसला लिया गया.

हालांकि बाद में कोचर ने उस ट्वीट को डिलीट कर दिया था और सफ़ाई भी दी थी.

कोचर ने यह ट्वीट रविवार को किया था, "ये देखना काफी दुखद है कि आपने (प्रियंका चोपड़ा) हिंदुओं की भावनाओं का सम्मान नहीं किया जो पिछले 2000 सालों से इस्लाम द्वारा सताए जा रहे हैं. आपको खुद पर शर्म आनी चाहिए."

बाद में जब विवाद बढ़ा तो कोचर ने यह ट्वीट डिलीट कर दिया और एक नया ट्वीट पोस्ट किया.

https://twitter.com/atulkochhar/status/1006099306590474240

उन्होंने लिखा, "मेरे ट्वीट के संदर्भ में कोई सफ़ाई पेश नहीं की जा सकती. रविवार को क्षणिक भावनाओं में बहकर मुझसे ग़लती हो गई. मैं अपनी गलतियों को समझता हूं और मैं ईमानदारी से माफी माँगता हूं. मैं इस्लामोफोबिक नहीं हूं. मुझे अपनी टिप्पणियों पर खेद है, जिसने कइयों को नाराज़ कर दिया है."

पर ट्वीट डिलीट करने और माफ़ी मांगने के बावजूद दुबई के होटल ने उन्हें बुधवार को नौकरी से निकाल दिया.

इसके बाद एक प्रवक्ता ने कहा, "हम अपने होटल और रेस्तरां में सांस्कृतिक विविधता को बनाए रखते हैं और इस पर हमें गर्व है. यह मेहमानों के साथ-साथ यहां काम करने वालों के संदर्भ में भी है."

अतुल दूसरे ऐसे भारतीय शेफ हैं जिन्हें उनके लंदन स्थित बनारस रेस्त्रां के लिए साल 2007 में मिशेलिन स्टार अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है.

'क्वांटिको' के एक एपिसोड के लिए प्रियंका ने मांगी माफी

वो मौके, जब ड्रेस की वजह से चर्चा में रहीं प्रियंका चोपड़ा

प्रियंका चोपड़ा ने मैगज़ीन कवर के लिए माफ़ी मांगी

प्रियंका चोपड़ा और क्वांटिको

बीते कुछ दिनों से प्रियंका चोपड़ा का शो क्वांटिको काफ़ी चर्चा में है और वो भी सिर्फ़ एक एपिसोड के एक दृश्य की वजह से.

इस एक दृश्य की वजह से पहले प्रियंका को लोगों से माफ़ी मांगनी पड़ी, उसके बाद शो के निर्माताओं को और अब उसी एपिसोड पर टिप्पणी करने की वजह से एक भारतीय मूल के स्टार शेफ़ को अपनी नौकरी गंवानी पड़ गई है.

ये विवादित दृश्य 'क्वाटिंको 3' के पांचवे एपिसोड का है. इस दृश्य में दिखाया गया है कि पाकिस्तान-भारत के बीच शांति वार्ता होने वाली है और इससे पहले न्यूयॉर्क में चरमपंथी परमाणु हमले की साजिश का पता चलता है.

प्रियंका इस सीरियल में एफ़बीआई एजेंट एलेक्स पैरिश का किरदार निभा रही हैं. इस हमले की साजिश के आरोप में एक शख्स को पकड़ा जाता है और उनकी टीम के कुछ लोगों को शक होता है कि वो पाकिस्तानी है.

लेकिन, प्रियंका को उसके गले में रुद्राक्ष की माला मिलती है और वो कहती हैं, "ये पाकिस्तानी नहीं है. इसके गले में रुद्राक्ष की माला है. पाकिस्तानी मुसलमान रुद्राक्ष की माला नहीं पहन सकते. यह भारतीय राष्ट्रवादी है जो हमले के ज़रिए पाकिस्तान को फंसाने की कोशिश कर रहा है."

प्रियंका चोपड़ा ,अतुल कोचर
Reuters
प्रियंका चोपड़ा ,अतुल कोचर

हालांकि बाद में प्रियंका ने इस दृश्य के लिए माफी मांगते हुए ट्वीट किया था.

उन्होंने लिखा, "मुझे बहुत दुख है और मैं माफी चाहती हूं कि क्वांटिको के हालिया एपिसोड से कुछ लोगों की भावनाओं को चोट पहुंची. ऐसा कोई इरादा नहीं था... मुझे भारतीय होने पर गर्व है और ये नहीं बदल सकता."

https://twitter.com/priyankachopra/status/1005521373756903425

इसके बाद सीरियल के निर्माता एबीसी नेटवर्क ने भी 'क्वांटिको' में हिंदू चरमपंथ से जुड़े इस दृश्य के लिए माफी मांगी थी.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार कंपनी ने कहा था, "इस एपिसोड को लेकर कई लोग भावुक हो गए हैं और वो उनके गुस्से के निशाने पर प्रियंका चोपड़ा हैं. जिन्होंने न तो ये शो बनाया है, न ही इसकी स्क्रिप्ट लिखा है और न ही इसका निर्देशन किया है."

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Priyanka Chopra discharged a chef for teaching lessons of embarrassment
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X