क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

14 महीने के बेटे की तस्वीर लेने वाले फोटोग्राफर्स के खिलाफ प्रिंस हैरी और मेगन ने दर्ज कराया मुकदमा

Google Oneindia News

कैलिफोर्निया। ब्रिटेन के प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी मेगन मार्केल ने गुरुवार को कुछ अज्ञात फोटोग्राफर्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। ये मुकदमा कथित तौर पर इनके बेटे आर्ची की 'गैरकानूनी' तस्वीरें लेने के आरोप में दर्ज कराया गया है। कैलिफोर्निया राज्य के सुपीरियर कोर्ट में दर्ज इस मुकदमे में कहा गया है कि तस्वीरें लेने के कारण दंपति के 14 महीने के बच्चे की निजता प्रभावित हो रही है।

prince harry, archie, right to privacy, roayl family, meghan markle, sue, photographers, los angeles, california, britain prince harry, prince harry and markel sue photographers, america, प्रिंस हैरी, मेगन मार्केल, मुकदमा, फोटोग्राफर, लॉस एंजेलिस, कैलिफोर्निया, अमेरिका, प्रिंस हैरी और मेगन ने फोटोग्राफर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया, आर्ची, निजता का अधिकार, लॉस एंजिल्स

ड्यूक और डचेस ऑफ ससेक्स के वकील ने एक बयान में कहा, 'ब्रिटिश शाही परिवार के ड्यूक और डचेस ऑफ ससेक्स (Duke and Duchess of Sussex) प्रिंस हैरी और मेगन अपने बच्चे की निजता के अधिकार के लिए मुकदमा दायर कर रहे हैं ताकि वह अपने घर में निजता के साथ रह सके और उसमें फोटोग्राफर कोई घुसपैठ ना करें। इसके साथ ही मुकदमा इसलिए भी दायर किया जा रहा है ताकि उन लोगों के बारे में बताया जा सके और उन्हें रोका जा सके, जो इस तरह के अवैध कार्य से लाभ चाहते हैं।'

उन्होंने ये भी कहा है कि कथित तौर पर दंपति के घर के आसपास ड्रोन और हेलिकॉप्टर तक का इस्तेमाल हुआ है। जिससे पूरे परिवार की निजता प्रभावित हो रही है। प्रिंस हैरी और मेगन का कहना है कि ये नहीं चाहते कि इनके साथ किसी विशेष तरह का व्यवहार किया जाए। इसके साथ ही इन्होंने कहा है कि ये कैलिफर्निया के कानून के अनुसार अपने घर में अकेले बिना किसी निजता के उल्लंघन के रहना चाहते हैं। इससे पहले जून में भी मेगन ने ब्रिटेन के एक अखबार के प्रकाशक को रोकने की मांग की थी, जो उनके दोस्तों के नामों का खुलासा कर रहा था।

प्रिंस हैरी और मेगन मार्केल अपने बेटे के साथ अमेरिका के लॉस एंजिल्स में रहते हैं। इन्होंने शाही परिवार की वरिष्ठ सदस्यता छोड़ दी थी। निजी जिंदगी में मीडिया के अधिक कवरेज करने के कारण दोनों ने ब्रिटेन भी छोड़ दिया। इसके साथ ही इन्होंने द सन और डेली मेल को भी कहा था कि गलत कवरेज करना बंद करें।

अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोंपेयो बोले-जासूसी का अड्डा है चीनी कांसुलेट

Comments
English summary
prince harry and meghan markle sue paparazzi photographers to protect privacy of son
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X