क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

प्रिंस हैरी और मेगन मर्केल राजघराने से रिश्तों पर खुलकर बोले

जानी-मानी अमेरिकी टीवी होस्ट ओप्रा विनफ्री को दिए इंटरव्यू में मेगन ने अपनी शादी, बच्चे और शाही परिवार से रिश्तों पर कई अहम बातें कहीं.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
मेगन मार्कल
Getty Images
मेगन मार्कल

ब्रिटेन की महारानी एलिज़ाबेथ के पोते प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी मेगन मर्केल ने जानी-मानी अमेरिकी टीवी होस्ट ओप्रा विनफ्री को दिए इंटरव्यू में कई अहम बातें कही हैं.

अमेरिकी न्यूज़ चैनल सीबीएस पर प्रसारित इस बहुचर्चित इंटरव्यू में ओप्रा विनफ्री से मेगन ने कहा, ''मुझे शाही परिवार के बारे में उतना ही पता था जितना मेरे पति हैरी ने मुझे बताया था. लोगों की धारणा में ये एक परियों की दुनियां है लेकिन सच्चाई इससे काफ़ी अलग है.''

मेगन ने कहा कि शादी के दिन उन्हें पता था कि ये दिन उनके और हैरी के लिए नहीं था बल्कि ये दिन दुनिया के लिए था.

मेगन ने कहा, ''जब मैं महारानी से मिलने पहली बार जा रही थी तो वह विंडसर कैसल में थीं. मुझसे हैरी ने पूछा कि क्या मुझे महारानी से मिलने पर की जाने वाली औपचारिकताओं की जानकारी है. मेरे लिए ये हैरान करने वाला था क्योंकि मुझे नहीं पता था की किसी प्राइवेट मुलाक़ात में ये औपचाकरिकताएं पूरी की जाती हैं.''

''मैंने पूरी औपचारिकताएं सीखीं और महारानी से मिली.''

मेगन ने ओप्रा विनफ्री को बताया कि उन्होंने प्रिंस हैरी के साथ शादी के सार्वजनिक समारोह से तीन दिन पहले ही शादी कर ली थी.

मेगन ने बताया, ''हमने आर्चबिशप ऑफ़ कैंटबरी से कहा कि ये समारोह दुनिया के लिए होगा लेकिन हम चाहते हैं कि हमारी शादी दुनिया से अलग हमारे लिए होनी चाहिए. ''

ओप्रा ने सवाल किया कि क्या फ्लावर गर्ल के कपड़ों को लेकर केट मिडलटन और मेगन मार्केल के बीच हुई अनबन ने केट को रूला दिया था.

इसके जवाब में मेगन ने कहा, ''ये सनसनीखेज रिपोर्ट झूठी थी. इसके ठीक उलट हुआ था. केट फ्लावर गर्ल्स के कपड़ों लेकर ख़ुश नहीं थीं और इस बात ने मुझे रुला दिया. हालांकि इसके बाद केट ने मेरे लिए फूल और एक नोट भेजा और माफ़ी मांगी.''

''मैं ये बात केट को नीचा दिखाने के लिए साझा नहीं कर रही हूँ. केट एक अच्छी इंसान हैं.'' केट मिडल्टन प्रिंस विलियम की पत्नी हैं.

मेगन ने अपने इंटरव्यू में शाही परिवार और 'फर्म' के बीच का अंतर बताते हुए कहा कि फर्म वे लोग हैं जो शाही परिवार के बिज़नेस से जुड़े लोग हैं.

प्रिंस हैरी
EPA
प्रिंस हैरी

''महारानी का व्यवहार हमेशा मेरे साथ बेहतरीन रहा है. उनकी सोहबत में रहना मुझे काफ़ी अच्छा लगता था.''

साल 2018 की महारनी के साथ अपनी पहली सार्वजनिक उपस्थिति पर मेगन बताती हैं कि ''मुझे महारानी ने मोतियों का सेट उपहार में दिया था. ''

शाही परिवार के साथ रहने के अपने अनुभव पर मेगन कहती हैं ''कई दिनों तक बेहद अकेलापन महसूस करती थी, जिनता मैंने अपनी ज़िंदगी में कभी नहीं किया. कई तरह के नियमों से बांध दिया गया था. जैसे वह दोस्तों के साथ लंच के लिए बाहर नहीं जा सकती थीं.''

उन्होंने बताया, ''मैं हैरी के साथ अकेलापन महसूस नहीं करती थी लेकिन जब उन्हें किसी काम से बाहर जाना पड़ता था तो कई बार आधी रात को ऐसे पल होते जब मैं बहुत अकेला महसूस करती थीं. मुझे बहुत सी चीज़ें करने की इजाज़त ही नहीं थी. इसीलिए शायद अकेलापन बढ़ता गया.''

पिछले साल की शुरुआत में ही प्रिंस हैरी ने एलान किया था कि वो और उनकी पत्नी मेगन राजपरिवार के वरिष्ठ सदस्य की भूमिका से ख़ुद को अलग कर रहे हैं और वो अब ख़ुद को आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनाने के लिए काम करेंगे.

ड्यूक और डचेज़ ऑफ़ ससेक्स के बारे में इस एलान से ब्रिटेन का राजपरिवार सकते में आ गया था.

प्रिंस हैरी और मेगन ने एक बयान जारी कर कहा था कि वे दोनों अब ब्रिटेन और उत्तरी अमरीका में अपना समय व्यतीत करेंगे.

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Prince Harry and Megan Merkel spoke openly on relationship with the royal family
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X