क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

करप्शन के आरोपी सऊदी के प्रिंस अलवलीद बिन तलाल रिहा

लाल सागर के तट पर बसे जेद्दा शहर में साल 2009 में आई बाढ़ जैसे पुरान मामलों की जांच के दौरान वहां पर भ्रष्‍टाचार के कई मामले सामने आने के बाद अलवलीद बिन तलाल को गिरफ्तार किया गया था।

By Vikashraj Tiwari
Google Oneindia News

नई दिल्ली। सऊदी अरब के अरबपति प्रिंस अलवलीद बिन तलाल को रिहा कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि वित्तीय समझौता करने के एवज में उनकी रिहाई हुई है। भ्रष्‍टाचार के खिलाफ जांच के बाद कुल 11 राजकुमारों को गिरफ्तार किया गया था। इसमें मिडल ईस्‍ट के बॉरन बफेट कहे जाने वाले प्रिंस अलवलीद बिन तलाल को भी गिरफ्तार किया गया था। अभी रिहाई के शर्तो की पूरी जानकारी सामने नहीं आई है। आपको बता दें कि 19 अरब डॉलर की संपत्‍ति के साथ तलाल दुनिया के 50वें सबसे अमीर शख्‍स हैं।

 तलाल के साथ कई और कारोबारियों की रिहाई

तलाल के साथ कई और कारोबारियों की रिहाई

खबरों के मुताबिक लाल सागर के तट पर बसे जेद्दा शहर में साल 2009 में आई बाढ़ जैसे पुरान मामलों की जांच के दौरान वहां पर भ्रष्‍टाचार के कई मामले सामने आने के बाद अलवलीद बिन तलाल को गिरफ्तार किया गया था। रिहा होने वालों में टेलीविजन नेटवर्क एमबीसी के मालिक वलीद अल-इब्राहिम, फैशन रिटेल कंपनी के प्रमुख शेयरहोल्डर फवाज अलहोकैर, रॉयल कोर्ट के पूर्व प्रमुख खालिद अल-तुवैजरी और मौसम विज्ञान एवं पर्यावरण एजेंसी के पूर्व प्रमुख तुर्की बिन नासिर शामिल हैं।

दुनिया भर के कई मीडिया ग्रुप में निवेश किया है

दुनिया भर के कई मीडिया ग्रुप में निवेश किया है

प्रिंस अलवलीद ने दुनिया भर के कई मीडिया ग्रुप में निवेश किया है, जिसमें न्यूजकॉर्प, ऐपल, टाइम वैर्नर, ट्वीटर और उनके खुद का टीवी न्यूज चैनल (रोटाना) जो पूरे अरब-वर्ल्ड को कवर करता आदि शामिल है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अलवलीद ने चीन की ऑनलाइन रिटेलर कंपनी जेडी डॉट कॉम में भी पैसा लगाया है।

दुनिया के टॉप 50 धनी लोगों की लिस्ट में शुमार हैं

दुनिया के टॉप 50 धनी लोगों की लिस्ट में शुमार हैं

दुनिया के टॉप 50 धनी लोगों की लिस्ट में शुमार हो चुके अलवलीद बिन तलाल के पास दुनियाभर में कई लक्जरी होटल और लंदन व पेरिस में महंगी जगहों पर प्रोपर्टी है। रॉयल बिलियनेयर अलवलीद की लाइफस्टाइल सऊदी अरब के प्रिंस में सबसे जुदा है, इनके पास कई प्रोफाइल जेट और नौका है। रूढ़ीवादी प्रिंस अलवलीद ने अपनी एक अलग छवी तैयार की है। अलवलीद अक्सर सऊदी अरब में महिलाओं के अधिकारों का समर्थन करने से लेकर ट्वीटर पर डोनाल्ड ट्रंप से पंगा ले चुके हैं।

<strong></strong>RBI ने 11 पेमेंट बैंक और 10 स्मॉल फाइनेंस बैंकों को लाइसेंस जारी कियाRBI ने 11 पेमेंट बैंक और 10 स्मॉल फाइनेंस बैंकों को लाइसेंस जारी किया

Comments
English summary
Prince Alwaleed bin Talal, billionaire investor, is released from custody in Saudi Arabia
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X