क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अमेरिका से तनाव के बीच ईरान को अब इजरायल ने दी धमकी, जानिए क्या कहा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। ईरान के कुद्स फोर्स के कमांडर रहे जनरल कासिम सुलेमानी के अमेरिकी हवाई हमले में मारे जाने के बाद दोनों देशों के बीच जारी तनाव अब अपने चरम पर पहुंच चुका है। इस बीच ईरान ने बदले की कार्रवाई करते हुए इराक में अमेरिका के दो सैन्य बेस पर हमले किए हैं। जिसमें ईरान की मीडिया ने 20 अमेरिकी सैनिकों सहित 80 लोगों की मौत का दावा किया है। ईरान की इस कार्रवाई के बाद सर्वोच्च नेता आयतुल्ला अली खामनेई ने इसे अमेरिका के मुंह पर तमाचा बताया है। वहीं दोनों देशों के बीच तनाव को लेकर अब इजरायल का बयान सामने आया है। इजरायल ने ईरान को सख्त शब्दों में धमकी दी है।

ईरान ने इजरायल पर किया हमला तो...नेतान्याहू ने दी धमकी

ईरान ने इजरायल पर किया हमला तो...नेतान्याहू ने दी धमकी

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर ईरान की सेना ने इजरायल पर हमला किया तो उन्हें करारा जवाब मिलेगा। एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, नेतान्याहू ने कहा कि ईरान ने हमले की सोची तो उन्हें जवाबी हमले में 'गहरा आघात' लगेगा। दरअसल, इजरायल को अमेरिका का मित्र देश माना जाता है। हालांकि, हाल के दिनों में अमेरिका-ईरान के बीच बढ़े तनाव को लेकर इजरायल की तरफ से कोई बड़ा बयान सामने नहीं आया था। लेकिन अब जिस तरह से इजरायल ने सख्त लहजे में ईरान को चेताया है ये बेहद अहम माना जा रहा।

बेंजामिन नेतान्याहू ने क्या कहा, जानिए

वहीं ईरान के कुद्स आर्मी के कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी के मारे जाने के बाद से ही ऐसी अटकलें लगाई जा रहीं कि जंग के हालात पैदा होंगे और ऐसा ही होता नजर आ रहा। ईरान ने जिस तरह से ईराक में अमेरिका सैन्य बेस पर कार्रवाई की है, उससे दोनों देशों के बीच प्रतिद्वंद्विता बढ़ती दिख रही है। हालांकि, इससे पहले भारत में ईरानी राजदूत अली चेगेनी ने कहा था कि ईरान अमेरिका के साथ तनाव को कम करने के लिए भारत की किसी भी शांति पहल का स्वागत करेगा। उन्होंने कहा कि हम युद्ध नहीं चाहते, बल्कि हम इस क्षेत्र में हर किसी के लिए शांति और समृद्धि की तलाश कर रहे हैं, लेकिन ईरान की ताजा कार्रवाई के बाद इसकी संभावनाएं कम ही लग रही हैं।

ईरान ने अमेरिकी सैन्य बेस पर किया मिसाइल हमला

ईरान ने अमेरिकी सैन्य बेस पर किया मिसाइल हमला

खबरों के मुताबिक, ईरान के रिवॉल्युशनरी गार्ड्स ने अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर हमले को 'शहीद सुलेमानी' ऑपरेशन का नाम दिया और ताबड़तोड़ कई मिसाइलें दागीं। इस घटना के बाद ईरान के परमाणु संयंत्र पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है क्योंकि उस पर अमेरिकी हमले की आशंका है। पेंटागन ने हमलों की जानकारी देते हुए बताया कि इराक के इरबिल और अल-असद शहर में दो ठिकानों पर हमले हुए हैं जहां उनके सैनिक रह रहे थे। व्हाइट हाउस की प्रवक्ता स्टेफनी ग्रिशम ने बयान में कहा कि उन्हें इराक में अमेरिकी सेना के ठिकानों पर हमले के बारे में पता चला है, इस बारे में राष्ट्रपति को जानकारी दे दी गई है। उन्होंने कहा कि वह स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और राष्ट्रीय सुरक्षा टीम से बातचीत की जा रही है।

इसे भी पढ़ें:- जेएनयू प्रोटेस्ट में पहुंचीं दीपिका तो पाकिस्तान आर्मी के प्रवक्ता ने किया ऐसा ट्वीट, ट्रोल होने पर करना पड़ा डिलीट

Comments
English summary
Prime Minister of Israel Benjamin Netanyahu warns of 'resounding blow' if Iran attacks Israel
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X