क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

रवांडा पहुंचने वाले पहले भारतीय पीएम बने नरेंद्र मोदी, पूर्वी अफ्रीकी देश को दी 20 करोड़ डॉलर कर्ज की पेशकश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को तीन अफ्रीकी देशों के दौरे के तहत रवांडा पहुंचे। इसके साथ ही मोदी पहले ऐसे भारतीय प्रधानमंत्री बन गए हैं जो पूर्वी अफ्रीकी देश रवांडा पहुंचे हैं। रवांडा की राजधानी किगाली इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पीएम मोदी को रेड कारपेट वेलकम दिया गया।

Google Oneindia News

Recommended Video

PM Modi का Rwanda को 20 Cr. Dollar के Loan की पेशकश, South Africa के दौरे पर PM Modi |वनइंडिया हिंदी

किगाली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को तीन अफ्रीकी देशों के दौरे के तहत रवांडा पहुंचे। इसके साथ ही मोदी पहले ऐसे भारतीय प्रधानमंत्री बन गए हैं जो पूर्वी अफ्रीकी देश रवांडा पहुंचे हैं। रवांडा की राजधानी किगाली इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पीएम मोदी को रेड कारपेट वेलकम दिया गया। पीएम मोदी दो दिनों तक रवांडा में रहेंगे। रवांडा अफ्रीका का एक ऐसा देश है जिसकी अर्थव्‍यवस्‍था काफी तेजी से आगे बढ़ रही है और ऐसे में पीएम मोदी का यह दौरा काफी महत्‍वपूर्ण माना जा रहा है।

modi-in-rwanda

पीएम मोदी ने रवांडा दौरे को बताया अपना सौभाग्‍य

पीएम मोदी यहां पर रवांडा के राष्‍ट्रपति पॉल कागमे के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे और साथ ही दोनों नेताओं के बीच प्रतिनिधि स्‍तर की वार्ता होगी। इसके अलावा पीएम मोदी बिजनेस और भारतीय समुदाय के लोगों से भी मिलेंगे, प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से यह जानकारी दी गई है। पीएम मोदी इस दौरान किगाली नरसंहार स्‍मृति पर भी जाएंगे और भारत की तरफ से रवांडा के लोगों को श्रद्धांजलि देंगे। एक अधिकारी की मानें तो रवांडा में भारतीय समुदाय को काफी अच्‍छे से रखा जाता है और पीएम मोदी इसलिए ही यहां पर श्रद्धांजलि देने जाएंगे। यहां पहुंचने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'मेरा सौभाग्य है कि मेरे मित्र राष्ट्रपति कागमे जी के निमंत्रण पर रंवाडा आने का मुझे सौभाग्य मिला है।'

भारत जल्‍द खोलेगा अपना दूतावास

सोमवार को दोनों देशों के नेताओं ने ज्‍वाइंट प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया। मीडिया से बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ' भारत और रवांडा के संबंध समय की कसौटी पर खरे उतरे हैं। हमारे लिए गर्व का विषय है कि रवांडा के आर्थिक विकास और राष्ट्रीय विकास यात्रा में भारत आपका विश्वस्त साझेदार रहा है। उन्होंने कहा कि भारत रवांडा के ट्रेनिंग, तकनीक, आधारभूत विकास और प्रोजेक्ट असिस्टेंस के क्षेत्र में सहयोग करता रहा है।' पीएम मोदी ने रवांडा के राष्ट्रपति पॉल कागमे के साथ विस्तृत बातचीत की और व्यापार एवं कृषि के क्षेत्र में सहयोग मजबूत करने के उपायों पर चर्चा की। पीएम मोदी ने रवांडा के लिये 20 करोड़ डॉलर के कर्ज की पेशकश भी की। राष्ट्रपति कागमे के साथ बातचीत के बाद मोदी ने घोषणा की कि भारत जल्द रवांडा में अपना दूतावास खोलेगा। दोनों देशों ने चमड़ा एवं इससे संबद्ध क्षेत्रों और कृषि अनुसंधान के क्षेत्र में समझौतों पर हस्ताक्षर किए। ये भी पढ़ें-रवांडा के दौरे पर यहां के राष्‍ट्रपति को 200 गाय गिफ्ट करेंगे पीएम मोदी


Comments
English summary
Prime Minister Narendra Modi becomes the first Indian PM visiting African nation Rwanda.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X