क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अॉलफोंस एरिना में मोदी ने प्रवासी भारतीयों किए कुछ वादे

Google Oneindia News

सिडनी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिडनी पहुंच चुके हैं और उनके लिए सिर्फ सिडनी में ही नहीं बल्कि पूरे ऑस्‍ट्रेलिया में बसे भारतीयों ने रेड कारपेट बिछा डाला। मोदी ने सिडनी के ऑलफोंस एरेना में भारतीय प्रवासी समुदाय को संबोधित किया और इस दौरान उन्‍होंने कई बातों का जिक्र भी कर डाला। एक नजर सिडनी के ऑलफोंस एरिना में मोदी के इस खास कार्यक्रम में मोदी के भा षण में कही गई खास बातों पर।

Modi in allphones arena

पीएम का भाषण के खास अंश

  • इस सम्‍मान और उमंग का हकदार मैं नहीं हूं।
  • 125 करोड़ देशवासी ही इस प्‍यार और सम्‍मान के असली हकदार हैं।
  • बहुत से लोग जो बाहर हैं और जो यहां पर मौजूद हैं, वह हिन्‍दुस्‍तान का प्रतीक हैं।
  • स्‍वामी विवेकानंद के शब्‍दों को हम याद करते हैं तो कल्‍पना नहीं कर सकते हैं।
  • सिडनी में ऐसा लग रहा है कि मानों पूरा भारत समा गया हो।
  • विवेकानंद के सपनों की ताकत है कि ठीक 50 वर्ष के बाद उनका सपना सच हो सका है।
  • मेरी तरह बहुत लोग ऐसे हैं जिनका जन्‍म आजाद हिन्‍दुस्‍तान में जन्‍मे हैं।
  • यह मेरा सौभाग्‍य है कि मैं देश का पहला ऐसा प्रधानमंत्री हूं जिनका जन्‍म आजाद देश में हुआ है।
  • तब जाकर मुझे ज्‍यादा जिम्‍मेवारी का अहसास होता है।
  • हमें देश की आजादी के लिए लड़ने का सौभाग्‍य नहीं मिला है।
  • हर किसी के नसीब में देश के लिए मरने का नसीब नहीं होता है।
  • हम अपने देश के लिए जी तो सकते हैं।

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया को जोड़ता क्रिकेट

  • आप शाम को भारत से ऑस्‍ट्रेलिया के निकले तो सुबह ऑस्‍ट्रेलिया पहुंच जाते हैं।
  • भारत के पीएम को यहां आने में 28 वर्ष ल्रग गए।
  • मैं आपको विश्‍वास दिलाता हूं कि ऑस्‍ट्रेलिया में रहने वाले मेरे देशवासियों का भी मुझ पर हक है।
  • ऑस्‍ट्रेलिया अौर सिडनी बहुत खूबसूरत देश है।
  • क्रिकेट ने ऑस्‍ट्रेलिया अौर भारत को जोड़ा है।
  • अॉस्‍ट्रेलिया और भारत दोनों ही लोकतांत्रिक संस्‍थान हैं।
  • अास्ट्रेलिया के जीवन में कोई भी भारतवासी गर्व करता है।
  • यहां पर 200 साल पहले भारतवासी आए थे।
  • आज आपने इसे अपना बना लिया है।
  • हमें अपनी कर्मभूमि से भी लगाव होना चाहिए।
  • 1964 में टोक्‍यो में जो ओ‍लंपिक हुए थे उसमें मूल भारतीय के व्‍यक्ति ने इनका प्रतिनिधित्‍व किया था।
  • एरिक पीयर्स जिनका जन्‍म जबलपुर में हुआ था उन्‍होंने ओलंपिक में ऑस्‍ट्रेलिया का प्रतिनिधित्‍व किया था।
  • अक्षय वेंकटेश ने 12 वर्ष की उम्र में इंटरनेशनल मैथ और फिजिक्‍स ओलंपियाड में ऑस्‍ट्रेलिया का नाम रोशन किया था।
  • इंदिरा नायडू मूल भारतीय लेकिन ऑस्‍ट्रेलियाई लेखिका जिन पर आज हर भारतीय को गर्व है।

फिर भारत होगा दुनिया का सरताज

  • लोकतंत्र की ऊंचाई न होती तो क्‍या होता।
  • भारत के लोकतंत्र की ताकत को हम पहचानें।
  • भारत में सामान्‍य भी अगर सच्‍ची निष्‍ठा से देश के लिए जीने का प्रण करता है तो देश भी उसके लिए मरने को तैयार रहता है।
  • भारत एक नौजवान देश है। वह युवा शक्ति से भरपूर है।
  • अाज भारत मां के पास 250 करोड़ भुजाएं हैं।
  • स्‍वामी विवेकानंद ने कहा था कि मैं भारत मां का रूप देख रहा हूं।
  • फिर एक बार भारत माता विश्‍व गुरु के रूप में विराजमान होगी।
  • वह दुनिया का नेतृत्‍व करेगी।
  • मैं भी विश्‍वास से कहता हूं कि विवेकानंद का यह सपना भी पूरा होगा
  • छह माह के अनुभव के आधार पर कह सकता हूं कि देश ने जो सपने देखे हैं उन्‍हें पूरा करने का अार्शीवाद भारत मां दे रही है।
  • हम दुनिया में कहीं भी रहें लेकिन मिलजुल कर इसे एक बेहतर स्‍थान बनाने का प्रयास करें।
  • मुझे मालूम हैं चुनाव में हिन्‍दुस्‍तान में होना था लेकिन चुनाव का कोई पल ऐसा नहीं था जिससे आप जुड़े नहीं थे।
  • चुनाव के नतीजे आने वाले थे तो ऑस्‍ट्रेलिया में कोई भी परिवार नहीं सो सका था।
  • जो उमंग यहां पर भारतीयों में थी उसकी वजह था वह दर्द कि मैं दुनिया में चाहे कहीं भी रहूं मेरा देश कैसा होगा।
  • देश से दूर भारतीय के लिए चुनाव देश के उज्‍जवल भारत के सपने से जुड़ा हुआ है।
  • मुझे छोटे-छोटे काम करने हैं अौर छोटे-छोटे लोगों के लिए और उन्‍हें बड़ा बनाने के लिए करने हैं।

बदल रहा है आपका देश

  • देश की बैंकिग व्‍यवस्‍था को गरीब से गरीब लोगों के साथ जोड़ा है।
  • प्रधानमंत्री जन धन योजना के साथ 65 मिलियन लोगों को इससे जोड़ा गया।
  • रिजर्व बैंक ने कहा इस योजना में तीन वर्ष लगेंगे तो वित्‍त मंत्रालय ने कहा दो वर्ष लगेंगे।
  • अब तक इस योजना के तहत 71 मिलियन बैंक अकाउंट खुल चुके हैं।
  • जीरो बैलेंस के साथ भी जिन गरीब लोगों ने बैंक अकाउंट खुलावए उनकी वजह से 5,000 करोड़ रुपए जमा कराए।
  • एक बार हमें अपने देश के लोगों की ताकत और व्‍यवस्‍थाओं पर भरोसा करना होगा।
  • उन्‍हें सही दिशा अगर दिखाई जाए तो वह हमसे भी आगे निकल सकते हैं।
  • 26 जनवरी आखिरी डेट है और इस लक्ष्‍य को पूरा करने के लिए सारे बैंक इंप्‍लॉई लगे हुए हैं।
  • मैंने दो अक्‍टूबर को स्‍वच्‍छता अभियान की शुरुआत की है।
  • एक छोटे से कमरे वाले घर को साफ-सुथरा बनाने में कुछ दिन लग जाते हैं तो यह तो अपना देश है।
  • काम कठिन है लेकिन मुझे पूरी उम्‍मीद है कि सपना पूरा जरूर होगा।

मेक इन इंडिया

  • हमने मेक इन इंडिया की शुरुआत की है।
  • गुजरात के दौरान मेरा अनुभव था कि जापानी निवेशक बिना गोल्‍फ कोर्ट के निवेश नहीं करते। इसलिए हमने गोल्‍फ कोर्ट का निर्माण कराया।
  • इसका मकसद युवाओं के लिए रोजगार पैदा करने और उन्‍हें आत्‍मनिर्भर बनाना है।
  • मेरा मानना है कि अगर कोई भी निवेशक देश में निवेश करना चाहता है तो उसे एक अच्‍छा माहौल चाहिए होता है।
  • मैं भारतीय रेलवे में 100 प्रतिशत एफडीआई का ऐलान करता हूं।
  • मैं बताना चाहूंगा कि हमारे यहां कई सारी संभावनाएं हैं, बाजार है और सुधार की गुंजाईश भी है।
  • दुनिया को आने वाले समय में युवा शक्ति की जरूरत होगी। भारत इस जरूरत को पूरा करने के लिए तैयार है।
  • इसमें पांच वर्ष या 10 वर्ष का समय लग सकता है लेकिन स्किल डेवलपमेंट काफी जरूरी है।
  • अब दुनिया बाहुबल से नहीं बुद्धिबल से चलेगी।
  • पुरानी सरकार को कानून बनाने में विश्‍वास था लेकिन मुझे उन्‍हें खत्‍म करने में यकीन है।
  • हमें लोगों को शांति से रहने का मौका देना होगा।

प्रवासियों के लिए खास ऐलान

  • वर्ष 2015 में प्रवासी भारतीय दिवस उसी दिन मनाया जाएगा जिस दिन महात्‍मा गांधी देश वापस लौटे थे।
  • वर्ष 2015 में जब प्रवासी भारतीय दिवस होगा, उससे पहले सरकार ओसीआई और पीआईओ को एक साथ लाने का काम खत्‍म कर लेगी।
  • मुझे मालूम है जब मैंने अमेरिका में इससे जुड़ा ऐलान किया था तो किसी ने इस पर यकीन नहीं किया था। लेकिन हमने इस पर काम शुरू कर दिया है।
  • www.mygov.com पर आपकी जितनी भी शिकायतें हैंं या सुझाव हैं मुझे जरूर लिखिए।
  • वीजा ऑन अराइवल की सुविधा आपको देश में मिलेगी।
  • देश वापस आने पर अब पुलिस वैरिफिकेशन के झंझट से छुटकारा मिल जाएगा।

मोदी के भाषण के अाखिरी शब्‍द

  • मैंने आपका बहुत समय ले लिया।
  • कोई भी इस बात की कल्‍पना नहीं कर सकता कि आज वर्किंग डे होने के बाद भी इतनी भीड़ है।
  • मैं आप सभी का आभारी हूं कि आप इतनी दूर से मुझे यहां सुनने के लिए आए।
  • मैं आपसे वादा करता हूं कि आपकी सभी उम्‍मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा।

ऑस्‍ट्रेलिया के तमाम जानेमोन लोग स्‍टेज पर पहुंच चुके हैं और बस थोड़ी ही देर में मोदी यहां मौजूद भारतीयों को संबोधित करेंगे। इससे पहले मोदी ने यहां पर आए तमाम गणमान्‍य व्‍यक्तियों जिसमें पूर्व भारतीय क्रिकेटर जवागल श्रीनाथ भी शामिल हैं, उनसे मुलाकात की।

इस बीच क्रिकेटर ब्रेट ली एरिना के स्‍टेज पर पहुंच चुके हैं। ब्रेट ली ने स्‍टेज पर आते ही एरिना में मौजूद भारतीय समुदास से हिंदी में पूछा, 'नमस्‍ते आप कैसे हो।' ब्रेट ली ने इस दौरान भारत के साथ अपने रिश्‍तों के बारे में तो बताया ही साथ ही आगामी ऑस्‍ट्रेलिया भारत की सीरिज के बारे में भी बातें कीं।



ऑलफोंस एरिना के अंदर का माहौल देखकर कोई नहीं कह सकता कि यह सिडनी की कोई जगह है। मोदी अब से बस थोड़ी देर में अपनी बात यहां पर मौजूद भारतीयों के बीच रखेंगे। एरिना में कई तरह के सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों के बीच लोगों को गुजराती नृत्‍य गरबे और पंजाब के भांगड़ा की झलक भी देखने को मिली।

नरेंद्र मोदी ऑलफोंस एरिना पहुंचने के बाद अभी ऑस्‍ट्रेलियाई नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। एरिना के अंदर 16,000 से ज्‍यादा भारतीय उनका इंतजार कर रहे हैं।

ऑलफोंस एरिना के अंदर 'वी लव मोदी' के नारे गूंज रहे हैं तो बाहर लोगों का हुजूम मोदी का इंतजार कर रहा है। इस बीच ऑस्‍ट्रेलियन क्रिकेटर ब्रेट ली भी एरिना के लिए रवाना हो चुके हैं। ली ने ट्वीट कर जानकारी दी कि वह मोदी से मिलने को बेकरार हैं और इसलिए एरिना के लिए रवाना हो रहे हैं।

मोदी के ऑलफोंस एरिना में पहुंचने से पहले एरिना के बाहर भारतीयों की भारी भीड़ जमा थी। फ्लैश मॉब कर लोग मोदी के लिए अपने प्‍यार का इजहार कर रहे थे। आपको बता दें कि पिछले 28 वर्षों में ऑस्‍ट्रेलिया जाने वाले मोदी पहले भारतीय हैं। शायद इस वजह से भी वहां के लोग मोदी को अपने बीच पाकर खासे खुश नजर आ रहे हैं।

कार्यक्रम की शुरुआत सांस्‍कृतिक रंगों के साथ हुई। सितार वादन और दुर्गा पूजा के बीच कार्यक्रमों को इस तरह से पेश किया जा रहा है कि मानो मोदी सिडनी में नहीं बल्कि भारत में ही किसी कार्यक्रम में शिरकत कर रहे हों।

इससे पहले जब मोदी ऑस्‍ट्रेलिया के पारंपरिक एबॉरिजनल डांस परफॉर्म करने वाले कलाकारों से मिले तो उन्‍होंने मोदी को एक तलवार गिफ्ट की।

Comments
English summary
Prime Minister Nanrendra Modi in Sydney Allphones Arena to address Indian diaspora.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X