क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

प्रेस रिव्यू: मालदीव पर चीन का दांव, बाहरी दखल पर चेताया

मालदीव में बाहरी दखल पर चीन ने दी चेतावनी. अख़बारों की अन्य सुर्खियां.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
चीनी सैनिक
Getty Images
चीनी सैनिक

हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक भारत की ओर अप्रत्यक्ष रूप से इशारा करते हुए चीन ने मालदीव के आंतरिक मामले में बाहरी हस्तक्षेप को लेकर आगाह किया है

चीन ने कहा है कि इससे स्थिति गंभीर रूप से 'जटिल' होगी.

मालदीव संकट पर चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने कहा है कि मालदीव में मौजूदा स्थिति उसका आंतरिक मामला है. इसे संबंधित पक्षों से बातचीत और संपर्क करके समुचित तरीके से सुलझाया जाना चाहिए.

गेंग ने कहा, "अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को मालदीव में कार्रवाई करने के बदले देश की संप्रभुता का सम्मान करते हुए सकारात्मक भूमिका निभानी चाहिए. कोई भी कार्रवाई करने से मौजूदा स्थिति जटिल हो सकती है."

चीन ने इन आरोपों से भी इनकार किया है कि वह मालदीव के राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन का समर्थन कर रहा है. चीन की ओर से दावा किया गया कि वह दूसरे देश के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप ना करने की नीति का पालन करता है.

चीन का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब छह फ़रवरी को मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद ने देश में गहराते संकट के बीच भारतीय सेना से हस्तक्षेप का आग्रह किया था.

भारत के करीबी माने जाने वाले नशीद को 2012 में मालदीव की सत्ता से बेदखल कर दिया गया था.

सांकेतिक तस्वीर
Getty Images
सांकेतिक तस्वीर

दैनिक ट्रिब्यून के मुताबिक उत्तर प्रदेश के उन्नाव में बांगरमऊ में कथित तौर पर 46 ग्रामीणों को एड्स बांटने वाले झोलाछाप राजेश यादव को पुलिस ने शिवबख्श खेड़ा गांव से गिरफ्तार कर लिया है.

बांगरमऊ एसओ अरुण प्रताप सिंह ने बताया कि सीएमओ के आदेश पर सीएचसी प्रभारी प्रमोद कुमार ने 31 जनवरी को राजेश यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था.

बुधवार को नाको और यूपीसेक की संयुक्त टीम ने जिला अस्पताल के आईसीटीसी सेंटर पहुंच कर एचआईवी मरीजों की जांच की. टीम ने काउंसलर से आंकड़े एकत्र किए और संक्रमण रोग फैलने के कारणों का पता लगाया. आंकड़ों के अनुसार एचआईवी मरीजों की संख्या अधिक हो सकती है.

खदान
Getty Images
खदान

दैनिक भास्कर के अनुसार सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को गोवा में लौह अयस्क की 88 खदानों की लीज रद्द कर दी, गोवा सरकार ने 2015 में इनकी लीज दोबारा रिन्यू की थी.

कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि इन लीज पर 15 मार्च के बाद खनन नहीं किया जाएगा. केंद्र और राज्य सरकारों को इन खदानों के लिए नए सिरे से एंवायरन्मेंटल क्लीयरेंस देने को कहा है। इसके बाद नए सिरे से नीलामी प्रक्रिया शुरू की जाए.

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Press review Chinas bets on Maldives cautioned on external interference
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X