क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

क्या ट्रंप ने अपनी बेटी इवांका को निक्की हेली की जगह चुन लिया है?

Google Oneindia News

न्यूयॉर्क। निक्की हेली ने संयुक्त राष्ट्र (यूएन) से अमेरिकी राजदूत के रूप में अपना पद छोड़कर ट्रंप एडमिनिस्ट्रेशन को अलविदा कह दिया है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को लगता है कि संयुक्त राष्ट्र में राजदूत पद से इस्तीफा दे चुकी निक्की हेली की जगह लेने के लिए उनकी बेटी इवांका एक बेहतर विकल्प है। इवांका के बारे में ट्रंप ने खुलकर कुछ नहीं कहा, लेकिन इस बयान से अमेरिका मीडिया में अटकलें शुरू हो गई कि शायद ट्रंप यूएन में अगले अमेरिकी राजदूत के लिए अपने बेटी को चुन सकते हैं। हालांकि, इवांका ने ट्वीट कर इसका खंडन किया है।

क्या ट्रंप ने अपनी बेटी इवांका को निक्की की जगह चुन लिया है?

ट्रंप ने कहा कि निक्की हेली की जगह पर इवांका ट्रंप एक राइट चॉइस हो सकती है, लेकिन अगर वह ऐसा करते हैं तो उनपर 'वंशवाद' के आरोप लग जाएंगे। 46 वर्षीय हेली इस साल के अंत में ऑफिस छोड़ देंगी।

हेली की इस्तीफे को स्वीकार करते हुए ट्रंप ने कहा कि अगले दो या तीन सप्ताह में नई नियुक्ती हो सकती है और इस बारे में साउथ कैरोलिना गवर्नर और अन्य अधिकारियों से बात भी की है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि उनकी दूसरी बेटी यूएन में अमेरिकी राजदूत के रूप में अभूतपूर्व साबित हो सकती है। ट्रंप ने कहा, 'मुझे लगता है कि इवांका अभूतपूर्व साबित हो सकती है। इसका वंशवाद से बिल्कुल भी लेना-देना नहीं है। लेकिन मैं आपको बताना चाहूंगा कि जो लोग भी इवांका को जानते हैं, उन्हें पता है कि वे इस पद के लिए सही उम्मीदवार होंगी।'

हालांकि, इवांका ने ट्वीट कर तुरंत इन अटकलों पर विराम लगा दिया। उन्होंने कहा, 'व्हाइट हाउस में कई अच्छे साथियों के साथ काम करना एक गर्व की बात है और मुझे पता है कि राष्ट्रपति हेली की जगह एक शानदार विकल्प पेश करेंगे। वह विकल्प मैं नहीं हूं।' फिलहाल, इवांका और उनके पति जेर्ड राष्ट्रपति ट्रंप के एडवाइजर हैं। बिजनेसवुमन और फैशन डिजाइनर इवांका एक टेलीविजन पर्सनालिटी भी हैं।

Comments
English summary
President Trump says daughter Ivanka would be ‘dynamite’ as US envoy at UN
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X