क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

H1B वीजा पर प्रतिबंध लगाने के लिए आज फैसला ले सकते हैं ट्रंप, भारतीय पेशेवरों की बढ़ेगी दिक्कत

Google Oneindia News

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि वह सोमवार को यानी आज एच1बी (H-1B), एल 1 (L-1) समेत अन्य वीजा को प्रतिबंधित करने के आदेश पर हस्ताक्षर कर सकते हैं। इस फैसले से ना केवल विदेशियों के आने पर रोक लगेगी बल्कि देश में स्थानीय रोजगार बढ़ाने में भी मदद मिलेगी। राष्ट्रपति ट्रंप ने फॉक्स न्यूज से बातचीत में कहा, इस फैसले से बहुत से लोग खुश होंगे और बहुत कम लोग ही होंगे जो इसका विरोध करेंगे।

us visa, donald trump, america, h1 b visa, donald trump on visa, coronavirus, enemployment, jobs, visa restrictions, united states of america, अमेरिकी वीजा, डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, बेरोजगारी, वीजा प्रतिबंध, कोरोना वायरस, अमेरिका

ट्रंप ने कहा कि कुछ बड़े व्यवसायों में उन लोगों की जरूरत होती है और ये लोग बड़ी तादाद में काफी लंबे समय से आते भी रहे हैं। इनपर ज्यादा रोक नहीं लगाई गई थी लेकिन अब कुछ प्रतिबंध लगाकर इनके आने को काफी हद तक रोका जा सकता है। हालांकि उन्होंने इन नए प्रतिबंधों से जुड़ी ज्यादा जानकारी देने से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के कारण अमेरिका में व्यापार पर काफी असर पड़ा है, जिससे बेरोजगारी की दर काफी अधिक हो गई है।

ट्रंप के इस फैसले से बड़ी संख्या में वो भारतीय प्रभावित होंगे, जो मंजूरी मिलने के बाद 1 अक्टूबर को अमेरिका जाने वाले थे। हर साल 85000 वीजा में से करीब 70 फीसदी भारतीयों के लिए जारी होता है। हालांकि इससे उन वीजा होल्डर्स पर प्रभाव नहीं पड़ेगा जो पहले से ही अमेरिका में हैं और ऐसे प्रतिबंध इस साल के अंत तक जारी रह सकते हैं। हाल ही में जारी आंकड़े बताते हैं कि कंप्यूटर से संबंधित काम वाले व्यापार में बेरोजगारी दर जनवरी 2020 में 3 फीसदी थी जो मई, 2020 में 2.5 फीसदी हो गई। जबकि अन्य व्यवसाय में ये दर 4.1 फीसदी से बढ़कर 13.5 फीसदी हो गई है।

इससे पहले अप्रैल माह में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कुछ विदेशियों के अमेरिका में स्थायी निवासी होने पर अस्थाई रूप से प्रतिबंध का आदेश दिया था। इसके साथ ही उन्होंने मार्च में नए स्वास्थ्य केंद्रित नियमों की भी घोषणा की थी, जिससे सीमा पर पकड़े जाने वाले अप्रवासियों का जल्द से जल्द निर्वासन हो सके। ताकि उन्हें कैसे भी अमेरिका में शरण ना मिले।

ट्रंप ने कोरोना टेस्टिंग को बताया दोधारी तलवार, अधिकारियों को दिए थे कम जांच करने के निर्देश

Comments
English summary
president of america donald trump likely to sign order to restrict h1b visa on monday coronavirus
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X