क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अमेरिका: जो बाइडेन ने चुनी व्‍हाइट हाउस कम्‍युनिकेशंस टीम, सिर्फ महिलाओं को मिली जगह

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। अमेरिका के निर्वाचित राष्‍ट्रपति जो बाइडेन और उप-राष्‍ट्रपति कमला हैरिस ने व्‍हाइट हाउस के स्‍टाफ के लिए नई टीम का ऐलान किया है। ये टीम सीनियर कम्‍युनिकेशंस के तौर पर होगी और इस टीम में महिलाओं को ही प्राथमिकता दी गई है। बाइडेन कैंपेन की तरफ से कहा गया है कि ये विविधतापूर्ण, अनुभवी और क्षमतावान महिलाएं निर्वाचित राष्‍ट्रपति बाइडेन के उस वादे को पूरा करेगी जिसके तहत वह ऐसे प्रशासन का निर्माण करना चाहते हैं जो अमेरिका का प्रदर्शन करती हो। साथ ही टीम वर्किंग फैमिलीज के लिए पहले दिन से ही नतीजे देने के लिए प्रतिबद्ध है।

joe-biden-arizona

यह भी पढ़ें-भारतीय मूल की नीरा टंडन बनेंगी अमेरिका की बजट चीफयह भी पढ़ें-भारतीय मूल की नीरा टंडन बनेंगी अमेरिका की बजट चीफ

इतिहास में है पहला मौका

अमेरिका के इतिहास में यह पहला मौका होगा जब कम्‍यूनिकेशंस के रोल की जिम्‍मेदारी पूरी तरह से सिर्फ महिलाएं ही निभाएंगी। जो बाइडेन ने इस मौके पर कहा, 'अमेरिका के लोगों के साथ सीधा और सच्‍चा संवाद स्‍थापित करना एक राष्‍ट्रपति का महत्‍वूपर्ण कर्तव्‍य है और यह टीम अमेरिकी जनता को व्‍हाइट हाउस से जोड़ने की असाधारण जिम्‍मेदारी को निभाएगी। मुझे आज इस बात का ऐलान करते हुए गर्व हो रहा है कि पहली सीनियर व्‍हाइट हाउस कम्‍युनिकेशंस टीम पूरी तरह से महिलाओं को साथ लेकर तैयार की गई है। ये योग्‍य और अनुभवी संवादक अपने काम में विभिन्‍नता लेकर आएंगे और इस देश को वापस पटरी पर लाने के अपने साझा हितों को पूरा करेंगी।' उप-राष्‍ट्रपति कमला हैरिस ने कहा है कि देश एक असाधारण चुनौती से गुजर रहा है जहां कोरोना वायरस महामारी से लेकर जलवायु संकट और नस्‍लभेद तक शामिल है। इन चुनौतियों से बाहर आने के लिए, हमें स्‍पष्‍ट, ईमानदार और पारदर्शिता की जरूरत है। उन्‍होंने कहा कि ये कम्यूनिकेशंस एक्‍सपर्ट्स व्‍हाइट हाउस को देश के लिए सर्वश्रेष्‍ठ बनाने में प्रशासन की मदद करेंगे। वहीं व्‍हाइट हाउस के चीफ ऑफ स्‍टाफ रॉन क्‍लैन ने कहा कि जिन लोगों को नियुक्‍त किया गया है कि उनके पास अच्‍छा-खासा अनुभव है और ये सभी अमेरिका जनता की सेवा के लिए प्रतिबद्ध हैं। क्‍लैन की मानें तो बाइडेन का इतिहास रहा है कि वह अमेरिका और पूरी दुनिया में महिलाओं के तरफ से उनके अधिकारों की वकालत करते आए हैं। राष्‍ट्रपति का नया ऐलान इसी दिशा में एक कदम है।

Comments
English summary
President-elect Biden announces new members of the White House staff and all are ladies.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X