क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

व्‍हाइट हाउस की पार्टी में डोनाल्‍ड ट्रंप ने किया 2024 में चुनाव लड़ने का इशारा, मजाक में कही-4 साल बाद मिलने की बात

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप जो अब व्‍हाइट हाउस से अपना सामान पैक कर रहे हैं, उन्‍होंने मंगलवार को एक हॉलीडे रिसेप्‍शन होस्‍ट किया। इस रिसेप्‍शन में इस बात की चर्चाएं हुईं कि क्‍या ट्रंप फिर से 2024 के राष्‍ट्रपति चुनावों में अपनी किस्‍मत आजमाने के बारे में सोच रहे हैं। आपको बता दें कि एक माह पहले हुए राष्‍ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन ट्रंप को डेमोक्रेट जो बाइडेन के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा है। बाइडेन को जहां 300 से ज्‍यादा इलेक्‍टोरल वोट्स हासिल हुए हैं तो वहीं ट्रंप का खाता बस 232 इलेक्‍टोरल वोट्स पर ही सिमट कर रह गया है।

donald-trump-texax

यह भी पढ़ें-केरल से जुड़े माजू वर्गीस को बाइडेन ने सौंपी बड़ी जिम्‍मेदारयह भी पढ़ें-केरल से जुड़े माजू वर्गीस को बाइडेन ने सौंपी बड़ी जिम्‍मेदार

चार साल बहुत अच्‍छे रहे

डोनाल्‍ड ट्रंप ने व्‍हाइट हाउस में रिसेप्‍शन पर आए मेहमानों से कहा, 'ये बहुत ही अच्‍छे चार साल रहे हैं।' पार्टी में रिपब्लिकन नेशनल कमेटी के सदस्‍यों की संख्‍या काफी ज्‍यादा थी। ट्रंप ने आगे कहा, 'हम कोशिश कर रहे हैं कि हमें चार साल और मिल जाएं। नहीं तो मैं आप सबसे अगले चार सालों के बाद मिलूंगा।' ट्रंप की इस पार्टी को फेसबुक पर लाइव स्‍ट्रीम किया गया था। ओक्‍लाहोमा जीओपी की नेशनल कमेटीवुमन पैम पोलार्ड ने इसे लाइव स्ट्रिम किया था। इसे देखकर साफ नजर आ रहा था कि पार्टी के मेहमानों ने मास्‍क नहीं पहना था। दर्जनों लोग व्‍हाइट हाउस के स्‍टेट फ्लोर पर स्थित क्रॉस हॉल में मौजूद थे। ट्रंप ने इस हफ्ते ही हॉलिडे रिसेप्‍शंस को आयोजित करना शुरू किया है। 20 जनवरी को वह व्‍हाइट हाउस छोड़ देंगे और इससे पहले उनका मकसद अपने आखिरी हॉलीडे सेशन का जश्न मनाना है। न्‍यूज एजेंसी एपी की तरफ से बताया गया है कि पार्टी में आए मेहमानों ने निर्देशों की जमकर धज्जियां उड़ाईं हैं। दूसरी तरफ जहां एक तरफ अमेरिका में कोविड-19 के केसेज तेजी से बढ़ रहे हैं और इसके बाद भी अमेरिकी सरकार की तरफ से लोगों को हॉलीडे सीजन के दौरान पार्टियां करने के लिए उकसाया जा रहा है।

फिर से की फ्रॉड की बात

व्‍हाइट हाउस की इस पार्टी के वीडियो में ट्रंप को एक बार फिर से चुनावों में धांधली की बात कहते हुए सुना जा सकता है। लेकिन एक बार फिर वह अपनी बात को साबित करने से चूक जाते हैं। उनके अटॉर्नी जनरल विलियम बार ने भी मंगलवार को बताया है कि जस्टिस डिपार्टमेंट को अभी तक इस बात के सुबूत नहीं मिल सके हैं जिनसे साबित हो कि चुनावों में फ्रॉड हुआ है। साथ ही ऐसा कुछ भी अब नहीं हो सकता है जिससे साल 2020 के राष्‍ट्रपति चुनाव के नतीजों को बदला जा सके। ट्रंप ने कहा, 'यह निश्चित तौर पर एक असाधारण साल था। हमनें चुनाव जीता लेकिन उन्‍हें यह पसंद नहीं आया।' व्‍हाइट हाउस में आयोजित एक कार्यक्रम को कोविड-19 के सुपर स्‍प्रेडर इवेंट के तौर पर माना गया था। लेकिन इसके बाद भी राष्‍ट्रपति ट्रंप पार्टी आयोजित कर रहे हैं।

Comments
English summary
President Donald Trump teased running again for president in 2024 in a Christmas Party.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X