क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दुनिया में सबसे ज्यादा कोविड-19 जांच अमेरिका में हो रही हैं: डोनाल्ड ट्रंप

Google Oneindia News

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि दुनिया में सबसे ज्यादा कोविड-19 जांच अमेरिका में हो रही हैं। जो कई बड़े देशों जैसे रूस, चीन और ब्राजील से बेहतर है। उन्होंने इस बारे में सोमवार को कहा कि अमेरिका में मृत्यु दर भी सबसे कम है। ट्रंप ने कहा, 'हमारा देश उन देशों में शामिल है, जहां मृत्यु दर सबसे कम है।' हालांकि अमेरिका में 34 लाख से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। अब तक इस बीमारी से यहां 1,37,000 लोगों की मौत हो गई है। ये दोनों की संख्याएं दुनिया के बाकी देशों से ज्यादा हैं।

america, usa, united states, donald trump, covid-19, coronavirus, coronavirus america, coronavirus tests in america, covid-19 tests in america, donald trump on coronavirus, अमेरिका, कोरोना वायरस, कोविड-19, डोनाल्ड ट्रंप, कोरोना वायरस अमेरिका कोरोना वायरस जांच

Recommended Video

Coronavirus महामारी के दौरान पहली बार फेस मास्क पहने दिखे डोनाल्ड ट्रंप | वनइंडिया हिंदी

वहीं अधिक पॉजिटिव मामले मिलने वाली बात पर ट्रंप का कहना है कि इसके पीछे का कारण अधिक संख्या में जांच होना है। अमेरिका सबसे अधिक जांच कर रहा है, इसलिए यहां पॉजिटिव मामलों की संख्या दुनिया के बाकी देशों से अधिक है। ट्रंप ने कहा, 'हम सबसे ज्यादा जांच कर रहे हैं। और जब आप जांच करते हैं, तो केस सामने आते ही हैं। तो हमारे सामने भी केस आए। मैं आपसे ये कह सकता हूं कि कुछ देश मरीज के अस्पताल या डॉक्टर के पास आने पर ही जांच कर रहे हैं।'

उन्होंने आगे कहा, 'अमेरिका बेहतरीन काम कर रहा है। हम वैक्सीन में भी अच्छा कर रहे हैं, हम उपचार पद्धति को लेकर भी अच्छा काम कर रहे हैं। मुझे लगता है कि हमें जल्द ही एक अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है। हमारा टेस्टिंग प्रोग्राम किसी से भी काफी अच्छा है। अगर आप चीन, रूस या अन्य किसी बड़े देश को देखें, या आप केवल भारत को ही देखें, तो जिस तरह से हम जांच कर रहे हैं, तो आप पाएंगे कि काफी बड़ी संख्या में जांच हो रही है। ब्राजील में भी, आपको पता है कि ब्राजील एक बड़ी समस्या का सामना कर रहा है लेकिन वो हमारी तरह जांच नहीं कर रहा है।

ट्रंप ने आगे कहा कि अधिक जांच करने के कारण ही अमेरिका में अधिक केस आ रहे हैं। जांच कम होने से संक्रमित मामलों की संख्या भी कम हो जाएगी। उन्होंने कहा कि चीन ने दुनिया के साथ जो किया है, उसे भुलाया नहीं जाना चाहिए। वह कहते हैं, 'मुझे लगता है कि चीन ने दुनिया के साथ क्या किया है, चीनी प्लेग.. आप उसे चीनी वायरस भी कह सकते हैं, आप उसे जो कुछ भी कहना चाहते हैं, कह सकते हैं। इसके 20 अलग नाम थे। उसने दुनिया के साथ जो किया है, उसे भुलाया नहीं जाना चाहिए।'

वुहान की जिस लैब से पूरी दुनिया में कोरोना वायरस फैलने का शक, WHO नहीं करेगा उस लैब की जांचवुहान की जिस लैब से पूरी दुनिया में कोरोना वायरस फैलने का शक, WHO नहीं करेगा उस लैब की जांच

Comments
English summary
president donald trump said america has biggest covid-19 testing programme in world
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X