क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चेतावनी के बावजूद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में स्कूलों के दोबारा खोलने के लिए बढ़ाया दवाब

Google Oneindia News

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बुधवार को संयुक्त राष्ट्र अमेरिका के सभी गर्वनर्स से अपने राज्यों के स्कूलों को फिर से खोलने के लिए काम करने का आह्वान किया जबकि छात्रों को कक्षा में वापस भेजने के फैसले पर अमेरिकी के शीर्ष संक्रामक रोग विशेषज्ञ डा एंथोनी फाउसी की सतर्कता का मुद्दा उठा चुके हैं।

trump

राष्ट्रपति ट्रंप ने फाउसी पर सभी पक्षों को से खेलने का आरोप लगाया। ट्रंप की यह टिप्पणी ने दर्शाता है कि वह देश के शीर्ष संक्रामक रोग विशेषज्ञ के सुझावों से तंग आ चुके हैं। व्हाइट हाउस में दिए एक टीवी इंटरव्यू राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, मुझे लगता है कि उन्हें बिल्कुल स्कूलों को खोलना चाहिए।

trump

विशेषज्ञों ने लॉकडाउन में छूट के लिए अमेरिका को चेताया, वायरस के दोबारा लौटने की चेतावनी दीविशेषज्ञों ने लॉकडाउन में छूट के लिए अमेरिका को चेताया, वायरस के दोबारा लौटने की चेतावनी दी

बकौल ट्रंप, मुझे लगता है कि उन्हें यह करना चाहिए। हमारा देश वापस आ गया है और इसे जल्द से जल्द वापस लेकर आना है और अगर स्कूल बंद हैं तो मैं अपने देश को वापस लाने पर विचार नहीं करता।

trump

गौरतलब है अमेरिका के शीर्ष संक्रामक रोग विशेषज्ञ डा एंथोनी फाउसी ने मंगलवार को एक सीनेट समिति के सामने अपनी टेस्टीमोनी में स्कूलों को खोलने को लेकर सावधानी बरतने का आग्रह किया था। हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि स्कूलों के फिर से खोलने के फैसले संभवतः एक क्षेत्र से दूसरे क्षेत्र में भिन्न होंगे।

Covid19: फिलहाल अधिकांश अमेरिकी फर्मों का चीन छोड़ने का कोई इरादा नहीं: सर्वेCovid19: फिलहाल अधिकांश अमेरिकी फर्मों का चीन छोड़ने का कोई इरादा नहीं: सर्वे

फाउसी ने समिति से कहा, हम इस वायरस के बारे में सब कुछ नहीं जानते हैं और हमें वास्तव में बहुत सावधान रहना चाहिए, खासकर तब जब बच्चों की बात आती है। हालांकि ने स्पष्ट किया कि वह यह नहीं कह रहे थे कि जब तक एक टीका विकसित नहीं किया जाता तब तक छात्रों को कक्षा में लौटने से रोक दिया जाना चाहिए।

trump

फाउसी के बयान पर राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि उनके लिए यह एक स्वीकार्य जवाब नहीं है। उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस का असर युवा लोगों पर बहुत कम पड़ता है। हालांकि अमेरिका में युवा लोगों में एक रहस्यमय बीमारी को लेकर चिंता बढ़ रही है, जिसे वायरस से संबंधित माना जाता है।

अमेरिकाः जहां महामारी ले चुकी है अब तक 50,000 से अधिक की जान, वहां खुलने जा रही हैं दुकानें!अमेरिकाः जहां महामारी ले चुकी है अब तक 50,000 से अधिक की जान, वहां खुलने जा रही हैं दुकानें!

फाउसी पर टिप्पणी करते हुए ट्रम्प ने कहा, मैं स्कूलों के दोबारा खोलने के बारेे में पूरी तरह से फाउसी से असहमत हूं। वहीं, अपनी टेस्टीमोनी में फाउसी ने बेहद सधी हुई चेतावनी में कहा है कि अगर शहर और राज्य स्टे-ऑन-होम ऑर्डर को उठाने में जल्दबाजी करत हैं तो अमेरिका में और अधिक मृत्यु और आर्थिक क्षति को देखने को मिल सकती हैं।

trump

फाउसी ने चेतावनी भरे लब्ज में कहा कि कोरोना वायरस एक वास्तविक जोखिम है, जिसे आप नियंत्रित करने में सक्षम नहीं हो सकते हैं। फाउसी ने उन दो दर्जन से अधिक राज्यों को भी चेतावनी दी है, जिन्होंने आर्थिक सुधार की दिशा में अपने पहले कदम के रूप में लॉकडाउन को उठाना शुरू कर दिया है। इनमें कोलोराडो और नॉर्थ डकोटा शामिल हैं, जिनके गवर्नर बुधवार को ट्रम्प से मिले थे।

ट्रंप ने कहा, किसी को नहीं मालूम था महामारी आ रही है, जबकि जनवरी में ही सलाहकार ने उन्हें चेता दिया था!ट्रंप ने कहा, किसी को नहीं मालूम था महामारी आ रही है, जबकि जनवरी में ही सलाहकार ने उन्हें चेता दिया था!

Comments
English summary
America's top infectious disease specialist Anthony Fauci had on Tuesday urged a Senate committee to take precautions to open schools in his testimony. He, however, clarified that the decision to reopen schools would likely vary from one region to another.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X