क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप कोरोना पॉजिटिव, अब एक नियम की वजह से छोड़नी पड़ सकती है सत्‍ता!

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। तीन नवंबर को अमेरिका में राष्‍ट्रपति चुनावों से पहले राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप को तगड़ा झटका लगा है। राष्‍ट्रपति ट्रंप और फर्स्‍ट लेडी मेलानिया कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। खुद ट्वीट कर ट्रंप ने इस बात की आधिकारिक जानकारी सबसे पहले दुनिया को दी है। ट्रंप जो इस वर्ष की शुरुआत से ही चुनाव की तैयारियों में जुटे हैं, अब अगले कुछ दिनों तक चुनावी रैलियों से दूर रहेंगे। कोरोना वायरस को 'चाइना वायरस' बताने वाले ट्रंप के लिए चुनावों से पहले कोविड संक्रमित होना एक असाधारण घटना मानी जा रही है। जानिए अब राष्‍ट्रपति चुनाव में ट्रंप की मुहिम का क्‍या होगा और ट्रंप कैसे अपनी ड्यूटीज को पूरा करेंगे।

<strong>यह भी पढ़ें-अमेरिकी राष्‍ट्रपति ट्रंप को हुआ कोरोना, चीन ने कही यह बात</strong> यह भी पढ़ें-अमेरिकी राष्‍ट्रपति ट्रंप को हुआ कोरोना, चीन ने कही यह बात

Recommended Video

America के राष्ट्रपति Donald Trump और पत्नी Melania Trump हुए Corona Positive | वनइंडिया हिंदी
उप-राष्‍ट्रपति संभाल सकते हैं जिम्‍मा

उप-राष्‍ट्रपति संभाल सकते हैं जिम्‍मा

अब अगर बीमारी की वजह से वह अपनी ड्यूटीज को पूरा करने में असक्षम रहते हैं तो फिर ए‍क नियम के तहत वह अपने पास मौजूद शक्तियों को उप-राष्‍ट्रपति माइक पेंस को अस्‍थायी तौर पर ट्रांसफर कर सकते हैं। अमेरिकी संविधान के संशोधन 25 के तहत ट्रंप के पास विकल्‍प है कि वह पेंस को अपना उत्‍तराधिकारी बना सकते हैं। अमेरिकी संविधान के इस नियम के तहत अगर ट्रंप अपना कार्यकाल जारी नहीं रख सकते हैं तो फिर उप-राष्‍ट्रपति अस्‍थायी तौर पर कमांडर-इन-चीफ की जगह ले सकते हैं। लेकिन अब उप राष्‍ट्रपति भी नियंत्रण लेने में असमर्थ हैं तो फिर इस केस में अमेरिकी कांग्रेस की स्‍पीकर नैंसी पेलोसी के हाथ में पावर आ सकती है।

कैंसिल हुई फ्लोरिडा की मीटिंग

कैंसिल हुई फ्लोरिडा की मीटिंग

अमेरिका में तीन नवंबर को राष्‍ट्रपति चुनावों के लिए वोट डालने जाने वाले हैं। ट्रंप को एक माह से कम समय से पहले ही अपनी रैलियों को रोकना पड़ गया है। ट्रंप ने अपनी फ्लोरिडा में होने वाली रैली को भी कैंसिल कर दिया है। यह रैली शुक्रवार को होने वाली थी। अब फोन पर वह उन सीनियर्स को कॉल करेंगे जिन पर कोविड-19 का खतरा ज्‍यादा है। ट्रंप को खुद भी इस बात को सोच-सोचकर कोफ्त हो रही होगी कि आखिर क्‍यों वह ऐसे मौके पर कोविड के शिकार हो गए जब उन्‍हें चुनाव प्रचार पर सबसे ज्‍यादा जोर देना था। रिपब्लिकन पार्टी के ट्रंप को डेमोक्रेटिक लीडर जो बाइडेन से कड़ी चुनौती मिल रही है। राष्‍ट्रपति ट्रंप 74 साल के हैं और हाई रिस्‍क कैटेगरी में आते हैं।

ट्रंप बोले-साथ में मिलकर लड़ेंगे

ट्रंप बोले-साथ में मिलकर लड़ेंगे

राष्‍ट्रपति ट्रंप ने अपने कोविड पॉजिटिव होने की जानकारी सबसे पहले ट्वीट के माध्‍यम से दी। उन्‍होंने अपनी ट्वीट में लिखा है, 'वह और फर्स्‍ट लेडी मेलानिया कोविड से संक्रमित हैं और दोनों को क्‍वारंटाइन कर दिया गया है। फिलहाल उनका इलाज शुरू हो गया है। हम साथ में मिलकर इससे लड़ेंगे।' इसके बाद फर्स्‍ट लेडी मेलानिया की तरफ से ट्वीट कर लिखा गया, 'जैसा कि इस वर्ष बहुत से अमेरिकी नागरिकों ने किया है, राष्‍ट्रपति और मैंने भी खुद को कोविड-19 पॉजिटिव आने के बाद होम क्‍वारंटाइन कर लिया है। हम अच्‍छा महसूस हो रहा है और मैंने अपने सभी कार्यक्रम स्‍थगित कर दिए है। कृप्‍या सुनिश्चित करें कि आप सुरक्षित हैं और हम इससे साथ में मिलकर लड़ेंगे।

कैसे कोरोना पॉजिटिव हुए ट्रंप

कैसे कोरोना पॉजिटिव हुए ट्रंप

ट्रंप की करीबी सलाहकार 31 वर्षीय होप हिक्‍स कोविड पॉजिटिव हैं और माना जा रहा है कि ट्रंप को हिक्‍स से ही संक्रमण मिला है। हिक्‍स, बुधवार को उनके साथ रैली के लिए गई थीं। प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार को उनमें कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। ट्रंप ने हिक्‍स के बारे में पुष्टि करते हुए लिखा था, 'होप हिक्‍स बिना कोई ब्रेक लिए हुए कड़ी मेहनत कर रही हैं, उनमें कोविड-19 की पुष्टि हुई है। यह खतरनाक है।' ट्रंप गुरुवार को न्‍यूजर्सी गए थे और यहां पर उन्‍होंने फंड इकट्ठा करने वाले एक कार्यक्रम में हिस्‍सा लिया था। उनके सोशल मीडिया डायरेक्‍टर डैन स्‍काविनो और प्रेस सेक्रेटरी काइलाघ मैकेनी पहले उनके साथ जाने वाली थ लेकिन आखिरी मौके पर कार्यक्रम में बदलाव किया गया। इसके बाद होप हिक्‍स उनके साथ गई थीं।

Comments
English summary
President Donald Trump infected with Coronavirus know what it could mean for the election.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X