क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बाइडेन ने हटाया डोनाल्ड ट्रंप का डायट कोक बटन, पत्रकार ने शेयर की तस्वीर तो वायरल हुआ ट्वीट

Google Oneindia News

President Biden Removed Donald Trump Button: वाशिंगटन डीसी। जो बाइडेन ने बुधवार को अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली है। उसके बाद से जो बाइडेन ने एक के बाद एक पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कई फैसलों को पलट दिया है। इन फैसलों के साथ ही राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ओवल ऑफिस में भी कई सारे बदलाव किए हैं। ऐसा की एक बड़ा बदलाव ओवल ऑफिस में राष्ट्रपति के बैठने वाली डेस्क पर भी हुआ है जिसे अमेरिकी के टीवी प्रस्तोता टॉम न्यूमैन डन ने पहचाना है। न्यूमैन ने जब इस बदलाव की तस्वीर ट्विटर पर डाली और देखते ही देखते वायरल हो गई।

ट्रंप की मेज पर होता था एक लाल बटन

ट्रंप की मेज पर होता था एक लाल बटन

टॉम न्यूमैन ने बताया कि राष्ट्रपति जो बाइडेन ने डोनाल्ड ट्रंप के समय में राष्ट्रपति की डेस्क पर रहने वाला एक लाल बटन हटा दिया है जो ट्रंप के लिए बेहद ही जरूरी चीज थी।

दरअसल टॉम न्यूमैन डन ने अपने एक साथी के साथ ओवल ऑफिस में राष्ट्रपति डोनाल्ड का एक इंटरव्यू किया था। इस दौरान न्यूमैन की जिज्ञासा राष्ट्रपति की मेज पर रखे एक डिवाइस पर पड़ी जिसमें लाल बटन लगा हुआ था। न्यूमैन सोच ही रहे थे कि तभी ट्रंप ने उस लाल बटन को दबा दिया और एक बटलर तेजी से चांदी की प्लेट में उनके लिए डायट कोक लेकर आ गया। तब न्यूमैन को पता चला कि असल में ये लाल बटन ट्रंप ने डायट कोक लिए लगवाया है। इसके ये भी पता चलता है कि ट्रंप को डायट कोक पीने का शौक था। ट्रंप ने दावा किया था कि उन्होंने कभी शराब को हाथ भी नहीं लगाया है।

बाइडेन ने हटाया ट्रंप का पसंदीदा बटन

बाइडेन ने हटाया ट्रंप का पसंदीदा बटन

अब चूंकि राष्ट्रपति की कुर्सी पर जो बाइडेन बैठने लगे हैं तो मेज से ट्रंप के पसंदीदा डायट कोक का बटन भी हटा दिया गया है। न्यूमैन ने जो बाइडेन के ऑफिस की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि राष्ट्रपति जो बाइडेन ने डोनाल्ड ट्रंप के डायट कोक का बटन हटा दिया है। टीवी प्रस्तोता ने इसके साथ ही ट्रंप के इंटरव्यू के दौरान की तस्वीर भी शेयर की है जिसमें डायट कोक का बटन दिख रहा है और ट्रंप के साथ इंटरव्यू के दौरान की घटना का भी जिक्र किया है।

टॉम न्यूमैन के इस जानकारी को शेयर करते ही उनका ट्वीट वायरल हो गया। खबर लिखे जाने तक इसे 1.20 लाख से ज्यादा बार पसंद किया जा चुका था और 24 हजार से ज्यादा बार रिट्वीट किया गया है।

यूजर दे रहे मजेदार रिप्लाई

यूजर दे रहे मजेदार रिप्लाई

वहीं इस पर यूजर मजेदार रिप्लाइ कर रहे हैं। एक यूजर ने तो डायट कोक बटन की परिभाषा ही बता डाली। एक ने लिखा कि बाइडेन द्वारा ट्रंप का डायट कोक बटन हटाना आज की सबसे मजेदार खबर थी।

वहीं अमेरिकी पत्रकार जेनिफर जैकब्स ने इस बॉक्स के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ये छोटा बॉक्स कई राष्ट्रपतियों द्वारा इस्तेमाल किया गया है जो कि एक पेजर से जुड़ा होता है। आम तौर पर इसका इस्तेमाल ओवल ऑफिस में तैनात कर्मचारियों का ध्यान खींचने के लिए होता है। वहीं ट्रंप इसका इस्तेमाल लोगों के सामने ये दिखाने में करते थे कि वो डायट कोक मंगाते थे।

जो बाइडेन बने राष्ट्रपति तो भारत में ट्रंप का आ गया बाबा अवतार, हिटलर बाबा भी मौजूदजो बाइडेन बने राष्ट्रपति तो भारत में ट्रंप का आ गया बाबा अवतार, हिटलर बाबा भी मौजूद

Comments
English summary
President Biden has removed the Diet Coke button of donald trump
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X