क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

प्रेग्‍नेंट महिला को 5 कुत्‍तों ने नोंच-नोंच कर मार डाला, जंगल में मिली खून से लथपथ लाश

Google Oneindia News

पेरिस। अपने पालतू कुत्‍ते को सैर कराने निकली गर्भवती महिला पर कुछ जंगली कुत्‍तों ने हमला कर दिया और उसकी मौत हो गई। जब पुलिस घटना स्‍थल पर पहुंची तो खून से लथपथ उसकी लाश मिली। घटना फ्रांस की है और महिला की उम्र 29 साल बताई जा रही है। इस घटना ने लोगों को हैरान कर दिया है और किसी को भी यकीन नहीं हो पा रहा है कि ऐसा भी हो सकता है। अखबार गार्डियन के मुताबिक इस महिला पर पांच जंगली कुत्‍तों ने हमला कर दिया था।

पेरिस से 90 किलोमीटर दूर हुई घटना

पेरिस से 90 किलोमीटर दूर हुई घटना

घटना शनिवार को नॉर्थ फ्रांस के विलेर्स-कॉटरेट के शहर में घटी जो राजधानी पेरिस से करीब 90 किलोमीटर दूर है। पुलिस और जांचकर्ताओं की टीम ने मंगलवार को बताया कि उत्तरी फ्रांस के जंगल में एक प्रेगनेंट महिला का शव मिला है। उस पर जंगल के शिकारी कुत्तों ने हमला किया, जिसके कारण उसकी मौत हुई। जांचकर्ता फ्रेडरिक त्रिन ने बताया कि इस शव की जांच से पता चला कि कई कुत्तों ने मिलकर उस पर हमला किया था। इस कारण उसका पूरा शरीर खून से लथपथ पड़ा हुआ था।

पांचों कुत्‍तों का टेस्‍ट जारी

पांचों कुत्‍तों का टेस्‍ट जारी

त्रिन ने बताया कि अभी तक यह पता नहीं लग सका है कि महिला पर आखिर किस ब्रीड के कुत्तों ने हमला किया। फिलहाल यह बात जांच के बाद ही पता लग सकेगी। पुलिस ने कुत्तों की कम से कम 93 प्रजातियों के साथ-साथ महिला पर हमला करने वाले पांच कुत्तों का परीक्षण किया। पुलिस ने कुत्ते के हमले से होने वाली मौत की जांच शुरू की है। सिर्फ इतना ही नहीं पुलिस ने इन कुत्‍तों की तलाश के लिए एक टीम जंगल में रवाना कर दी है। ऑटोप्‍सी रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि महिला के ऊपरी और निचले अंगों पर कुत्‍तों ने बेरहमी से काटा था। कुछ घावों को तो पोस्‍टमार्टम के लिए भी भेज दिया गया है।

 पार्टनर को फोन करके दी जानकारी

पार्टनर को फोन करके दी जानकारी

त्रिन ने बताया कि कुत्‍तों की तरफ से हुए इस हमले की जांच के बाद जल्‍द ही फाइंडिंग्‍स शेयर की जाएंगी। लोकल न्‍यूज पेपर ली कुरियर पीकार्ड की मानें तो कुत्‍ते, हिरण का शिकार करने निकले थे। त्रिन के ऑफिस की तरफ से बताया गया है महिला ने घटना से पहले अपने पालतू कुत्‍ते को टहलाते समय पार्टनर को फोन किया था और कहा था कि उस जगह पर खतरनाक कुत्‍ते मौजूद हैं। इसके बाद उसके पार्टनर को उसकी लाश मिली थी।

एसोसिएशन ने किया इनकार

एसोसिएशन ने किया इनकार

लेकिन पेरिस स्थित फ्रेंच हंटिंग ए‍सोसिएशन के हेडक्‍वार्टर की तरफ से कहा गया है कि इस बात के सुबूत कहीं से नहीं मिलते हैं कि महिला की मौत इन कुत्‍तों के हमला करने से हुई है। फ्रांस में करीब 30,000 से ज्‍यादा ऐसे कुत्‍ते हैं और इस एसोसिएशन की मानें तो ये कुत्‍ते पूरी तरह से प्रशिक्षित हैं। इन्‍हें किसी एक खास जानवर के शिकार के लिए ट्रेनिंग दी गई है और ये इंसानों के निर्देशों का हर स्थिति में पालन करते हैं।

Comments
English summary
Pregnant woman killed by dogs during hunt with hounds in France.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X